Posts

Showing posts from August 2, 2024

साथ जीने मरने की कसम पूरा कर दिखाया इस दम्पत्ति ने, पहले पत्नी की मौत फिर पति भी दुनियां को कह दिये अलविदा

Image
गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में शुक्रवार को सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। शव देख कुछ देर बाद सदमे में हृदयगति रूकने से पति ने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुत्रों व पुत्री के रोने-बिलखने से ग्रामीणों की आंख भर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरपुर गांव निवासी शांति देवी (40) देर शाम परिजनों के साथ खाना खाकर आंगन में चारपाई पर सो रही थी। देर रात सर्प ने उसके पैर में डंस लिया। इस दौरान महिला की नींद टूट गई और वह चिल्लाने लगी।  आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंच गए और टार्च से देखा सांप आंगन में घूम रहा था। परिवार के सदस्यों ने सांप को मार डाला। इधर महिला की स्थिति बिगड़ने पर उसे झाड़फूंक के लिए अमवा के सती माई लेकर आए। जहां से रात करीब 2.30 बजे ठीक होकर घर आ गई, लेकिन कुछ ही देर बाद शांति देवी की तबीयत बिगड़ने लगी।  परिजन उसे उपचार के लिए बिहार प्रांत के प्रतापगढ़ अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होता देख डाॅक्टराें ने बक्सर अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घो

लखनऊ स्थित कानपुर रोड पर इडी की कार्रवाई पर बाबूसिंह कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया,बताया असली सच

Image
जौनपुर। सपा सांसद बाबूसिंह कुशवाहा की लखनऊ स्थित कानपुर मार्ग पर स्थित बेशकीमती जमीन पर इडी की कार्रवाई के बाबत जब सांसद बाबूसिंह कुशवाहा से दूरभाष पर बात किया तो पता चला कि स्कूटर इन्डिया के सामने जिस जमीन जिस जमीन को सीज करने का प्रचार किया गया वह जमीन तो विगत आठ साल पहले से इडी ने अटैच कर रखा है। अब उसमें कुछ नया नहीं है। इडी सायद अपने अटैच मेंट को चेक करने गयी थी कि कहीं कोई नया निर्माण तो नहीं है।  हां अपना एक पुराना बोर्ड हटाकर नया बोर्ड जरूर लगाया है। इडी अपना पजेशन देखने बुलडोजर लेकर गयी थी।  सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि इसके पीछे निश्चित रूप जो खेल कर रहा है पूरा समाज उसको जान रहा है। इडी की इस कार्रवाई से हमारी सेहत पर कोई प्रभाव इसलिए नहीं होगा कि वह जमीन तो पहले ही इडी ने अटैक कर लिया था हां किसी सोची समझी रणनीति के तहत एक बार फिर हमको टीवी के जरिए चर्चा कराने का कुत्सित खेल किया गया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, जानिए किसे कहां मिली जिम्मादारी

Image
   जौनपुर। शासन की मंशानुरुप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्द्वन एवं विभिन्न योजनाओं में गति को तीव्र करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी के अनुमोदन से जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत 18 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाएं, निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, डी0बी0टी0, डिजिटाइजेशन, नामांकन, बच्चों के ठहराव हेतु शैक्षिक वातावरण व परिवेश एवं बालिका शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अरविंद कुमार पाण्डेय को वि0ख0 सुजानगंज से बदलापुर, राजेश कुमार वैश्य को वि0ख0 सुईथाकला से धर्मापुर, कन्हैयालाल को वि0ख0 रामनगर से मुफ्तीगंज, अजीत कुमार सिंह को वि0ख0 मड़ियाहू से सिकरारा, अमरदीप जायसवाल को वि0ख0 शाहगंज से मछलीशहर, डॉ0 किरण पाण्डेय को वि0ख0 महराजगंज से सुजानगंज, रमेशचन्द्र पटेल को वि0ख0 धर्मापुर से महाराजगंज, श्रीमती शिखा मिश्रा को वि0ख0 बदलापुर से बक्शा, आनंद प्रकाश सिंह को वि0ख0 सिकरारा से करंजाकला, बसंत कुमार शुक्ला को जिला मुख्यालय से शाहगंज, श्रवण कुमार यादव को वि0ख0 करंजाकला से स

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नई पहल पढ़ाई के साथ विशेष कौशल से लैस होंगे विद्यार्थी

Image
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा सॉफ्ट स्किल को बढ़ाने पर जोर पिछले सत्र में 68 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ।महाविद्यालय के विद्यार्थी भी ले सकेंगे लाभ जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल छात्रों को कार्यबल के लिए महत्वपूर्ण कौशल से लैस करने के लिए सप्ताह में तीन दिन विशेष प्रशिक्षण दे रहा है. इसकी शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर की गई है. इस प्रशिक्षण का सीधा फायदा विद्यार्थियों को जॉब के लिए सफलतापूर्वक  इंटरव्यू देने के लिए होगा.   गौरतलब है कि प्लेसमेंट सेल द्वारा पिछले सत्र में अधिकतम 6 लाख तक के पैकेज पर 68 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया गया है. कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का ज्ञान देने के साथ ही साथ उनके सॉफ्ट स्किल को विकसित करने के लिए प्लेसमेंट सेल द्वारा विशेष प्रशिक्षण शुरू कराया गया है. इससे  आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है.  उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी भी प्लेसमेंट सेल से जुड़कर इस प्रशिक्षण

एनएचआई कार्यालय में गजब का भ्रष्टाचार, 3.38 लाख की जगह 34 लाख रुपए का कर दिया भुगतान,जांच शुरू

Image
जौनपुर। एनएचआई कार्यालय में भूमि अधिग्रहण के फर्जी दस्तावेज से भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। मछलीशहर के सेमरी गांव में फर्जी तरीके से तैयार पत्रावली से 3.38 लाख की जगह 34 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। यह शिकायत की डीएम से की गई है एडीएम भू-राजस्व कार्यालय में आठ सालों तक तैनात रहे पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर रसूलाबाद निवासी रोबिन साहू ने डीएम को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह 8 सालों तक एडीएम भू-राजस्व के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर था। कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार तिवारी भूमि अधिग्रहण पर फर्जी दस्तावेज पर भुगतान करा रहे हैं। संतोष कर्मचारियों से जबरन ग्रामसभा की पत्रावली तैयार करा रहे थे, मना करने पर मुझे हटा दिए। हटाने से पहले कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी। दो माह 13 दिन का वेतन का भुगतान भी नहीं किया। साहू ने कहा है कि बदलापुर तहसील के बडारी गांव में गाटा संख्या 547 में आबादी की भूमि है। पूर्व सीआरओ राजकुमार द्विवेदी ने भुगतान पर रोक लगाई थी। इसके बाद भी दो काश्तकारों ने फर्जी दस्तावेज दिए। जब मामला संज्ञान में आया तो 54 लाख रुपये के भुगतान का

एसडीएम तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का हुआ आदेश

Image
जनपद भदोही स्थित ज्ञानपुर तहसील के विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की अदालत ने भूमिधरी जमीन पर बने पीड़ित के प्रधानमंत्री आवास गिराने के आरोप में एसडीएम और तहसीलदार समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने 11 अक्तूबर 2023 को हुए मामले में सुनवाई करते हुए तत्कालीन औराई एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक व लेखपाल समेत 12 लोगों के खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। औराई तहसील के जाठी, रामापुर गांव निवासी रविशंकर विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की अदालत में अपील दाखिल करते हुए बताया कि गांव में उसकी जमीन 50 वर्ष पूर्व उसके पिता के जमाने से है। जिस पर कच्चा मकान बनाकर रहते थे। तीन साल पहले उनकी बहू गीता देवी पत्नी रविन्द्र कुमार के नाम पर पीएम आवास आवंटित हुआ। जिसके बाद अपना पुश्तैनी कच्चा मकान गिराकर पक्का मकान बनवाया। इनके जमीन के पश्चिम तरफ गांव के ही सत्यदेव दूबे की जमीन है। जिसकी बाउंड्री उसने 10 साल पहले ही करा ली थी। आरोपी सत्यदेव ने राजस्व के द्वारा पैमाइश कराया। जिस पर लेखपाल ने रिपोर्ट लगा