Posts

Showing posts from May 5, 2023

भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर पिता पुत्री की मौत, दुर्घटना से मचा कोहराम

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित बरैंया काजी गांव में बृहस्पतिवार की रात में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि दूसरी पुत्री घायल हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बरैंया काजी गांव निवासी राजधारी(40) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को वह काम पर गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद सब्जी लेने बाजार चले गए। शाम को उनकी पत्नी सुमित्रा की तबियत खराब हुई तो वह बच्चों को घर पर छोड़कर मल्हनी बाजार में दवा लेने चली गईं थी। इसी बीच राजधारी सब्जी लेकर लौट आए। लौटने के बाद वह अपनी दोनों पुत्रियों से खाना बनाने के लिए कहे। दोनों बेटियां दीपांजली (12) व चंचल(8) सब्जी काटने के लिए एक दीवार के पास बैठ गईं। वहीं पर राजधारी भी बैठे थी। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर दीपांपजली, चंचल और राजधारी घायल हो गए। घटना के बाद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी आस पास के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकालकर मल्हनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां राजधारी को डॉक्टरों ने मृत

पंच से हमला कर अधेड़ की हत्या,पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तिवारी का पूरा गांव में घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मड़ई में सोते समय गुरुवार की रात पहुंचे बदमाशों ने पीडब्ल्यूडी कर्मी पंधारी यादव की हत्या कर दी। आरोपियों ने ठेकेदार के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर पंच से प्रहार किया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जिस ठेकेदार की हत्या हुई है उनसे एक दिन पहले ही शादी में किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद की खबर है।  मिली खबर के अनुसार तिवारी का पूरा गांव के  निवासी पंधारी यादव (52) ने अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक मड़ई बनवाया था। कभी कभार उसमें भी कुछ देर के लिए जाते थे। गुरुवार की रात में वह उसी मड़ई में सोए थे। इसी दौरान रात में आए कुछ बदमाशों ने पंच से मारकर उनकी हत्या कर दी। परिवार के लोग बताते हैं कि जिस समय बदमाश उन्हें मार रहे थे तो शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उधर पंधारी को जब तक अस्पताल ले जाया जाता है तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि इस बीच उन्होंने कुछ

स्कार्पियों का भीषण हादसा टकराई खम्भे से दो की मौत चार गम्भीर रूप से घायल, परिवार में कोहराम, मित्र की शादी से लौट रहे थे

Image
वाराणसी में शिवपुर थाना अन्तर्गत सुद्धिपुर नेशनल हाईवे पर 05 मई शुक्रवार की भोर 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो कार के अंदर से दोनों मृतकों के शव को निकालने के साथ ही चारों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत युवकों की पहचान नगर निगम का संविदा कर्मी सत्यम यादव (26) उर्फ बाबू पुत्र अजय यादव निवासी हबीबपुरा (चेतगंज) और आदिल अहमद (27) उर्फ लालू पुत्र स्व. नियाज हाजी निवासी बहेलिया टोला (कतुआपुरा) के रूप में हुई हैं। दोपहर तक हादसे में घायल युवकों का नाम पता स्पष्ट नहीं हो पाया था। स्कार्पियो सवार सत्यम और आदिल अपने चार दोस्तों के साथ दारानगर के नवापुरा निवासी गणेश यादव के पुत्र मोहन यादव के शादी में पाण्डेयपुर स्थित तुलसीपुर गए थें। रात तीन बजे सभी स्कार्पियो से शुद्धिपुर  हाईवे की ओर निकले। इस दौरा

भीषण सड़क हादसा: पांच की हुई मौत,दस गम्भीर रूप से घायल, पुलिस घायलो को अस्पताल, मृतको की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Image
जनपद बहराइच में तिलक कार्यक्रम से एक बजे रात को टैम्पे से घर लोट रहे यात्रियों को लखनऊ मार्ग पर स्थित कैसरगंज कस्बे में गुरुवार रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग तिलक कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रहे थे।  जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था। जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक लेकर रूकनापुर गांव ऑटो से गया था। तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे। रात एक बजे के आसपास सभी ऑटो सवार लखनऊ- बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 ल

फरार चल रही शाइस्ता को पकड़ने में जानें कैसे फिर गच्चा खा गयी पुलिस

Image
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हर हफ्ते में नए-नए जगहों से लोकेशन मिल रही है। इसी बीच पुलिस को शाइस्ता की कॉल मिली है। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है। पुलिस लगातार इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। इस हत्याकांड के कई आरोपियों की अब तक मौत हो चुकी है, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 50 हजार रुपए की इनामिया शाइस्ता को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच शाइस्ता को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर दिल्ली पुलिस को एक कॉल मिली है। कॉल करने वाले शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि शाइस्ता दिल्ली के बवाना से यूपी के हरदोई की तरफ जाने वाली बस में सफर कर रही है। कॉल करने वाले शख्स ने प्राइवेट बस का नंबर भी पुलिस को शेयर किया था। शाइस्ता के लोकेशन की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बस का घंटों तक पीछा किया। इसके बाद बस मिलने पर पुलिस ने उसे रोका और जब छानबीन की गई तो शाइस्ता उसमें नहीं मि

बुद्ध पूर्णिमा पर पूर्णिमा का उत्सव आज,जानें किस तरह से शुभ मानी जाती है पूर्णिमा

Image
बौद्ध धर्म के एक उत्साही अनुयायी के रूप में, मैं हमेशा पूर्णिमा के उत्सव को लेकर उत्सुक रहा हूँ, विशेष रूप से बुद्ध पूर्णिमा के दौरान । "पूर्णिमा" एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है इस दिन का बौद्ध धर्म में बहुत महत्व है । इस लेख में, मेरा उद्देश्य पूर्णिमा के महत्व, बुद्ध के जन्मदिन के पीछे की कहानी, बुद्ध पूर्णिमा के दौरान पालन किए जाने वाले रीति-रिवाजों और इस शुभ अवसर के वैश्विक उत्सव के बारे में गहराई से जानना है । पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा का परिचय पूर्णिमा हर महीने में एक बार आती है । बौद्ध धर्म में, पूर्णिमा को एक शुभ दिन माना जाता है और इसे बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है । बुद्ध पूर्णिमा, जिसे वेसाक या बुद्ध के जन्मदिन के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर में बौद्धों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है । यह वैसाख के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो अप्रैल और मई के बीच आता है । बौद्ध धर्म में पूर्णिमा को एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था । ऐसा माना जाता है कि इस द

असिस्टेंट प्रोफेसर का निधन, विश्वविद्यालय परिवार हुआ शोकाकुल,आवास का गेट तोड़कर कर निकाली गई डेडबाडी

Image
युवा वैज्ञानिक व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहतास (40) बीएचयू परिसर स्थित अपने आवास पर मृत मिले हैं। कमरे का ताला तोड़कर उनका शव बाहर निकाला गया। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर लंका थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। डॉ. रोहतास के दोस्तों ने हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत की आशंका जताई है। असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत की सूचना से सहयोगियों और विश्वविद्यालय परिवार में शोक छा गया है। हरियाणा के करनाल के मूल निवासी बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग में भूकंप वैज्ञानिक डॉ. रोहतास कुमार बीएचयू परिसर में ही टीचर्स फ्लैट के कमरा नंबर 80 में अकेले रहते थे। टीचर्स फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह कूड़े वाले को कचरा देने के लिए बाहर आए थे। तब उन्हें देखा गया था। इसके बाद वह घर के अंदर चले गए। खबर है कि उनके दोस्तों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद दोस्त उनके घर पहुंचे। कई बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, फिर किसी तरह फ्लैट का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया गया। अंदर वाले कमरे का दरवा