Posts

Showing posts from July 7, 2021

डीएम एसपी ने ब्लाको में क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव का लिया जायजा,अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा विकासखंड सिकरारा एवं बक्सा में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन कक्ष में सी.सी.टी.वी. और घड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैरिकेडिंग करा दी जाए, साथ ही पार्किंग एवं पेयजल की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने क्षेत्राधिकारी सदर रणविजय सिंह को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में पहले से ड्यूटी लगा दी जाए और सुरक्षा सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये ताकि सकुशल, निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा की चुनाव मे व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। नामांकन एवं मतदान के दिन ब्लॉक परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

आखिर पैर में ही क्यों लगती है गोलियां आज फिर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

Image
  जौनपुर। आज फिर थाना चन्दवक एवं जलालपुर की जांबाज पुलिस ने दिन एक मुठभेड़ में दो लुटेरो को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार करने का दावा किया।पकड़े गए बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में वाराणसी उपचार के लिए भेजा गया है। अब तक जनपद में कुल चार बदमाशों को दाहिने पैर में गोली मारने में पुलिस सफल रही है थाना चन्दवक क्षेत्र की घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा संजय कुमार ने बताया है कि थाना चन्दवक क्षेत्र में गाजीपुर क भैंस व्यापारी राजकुमार से असलहे की नोक पर 50 हजार रुपए लूटने के बाद थाना क्षेत्र स्थित मुर्खा नहर की पुलिया के पास पैसे का बंटवारा करने के लिए जा रहे थे तभी खबर पुलिस को लगी पुलिस मुर्खा पुलिया पर पहुंच गयी और बदमाश पुलिस को देख फायर करने लगे जो दो पुलिस कर्मियों को लगना बताया जा रहा है। इसके जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग झोंका तो गोली  दो बदमाशों के दाहिने पैर में लगी। बदमाश गिर पड़े पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  यहां पर एक सवाल फिर खड़ा होता है कि आखिर गोली दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में घुटने के नीचे ही क्यों लगी।बायें पैर अथवा शरीर के अन्य भाग पर क्यों नहीं ...

बिजली विभाग का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,उपभोक्ताओ के हित में दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया और अधिकारियों के साथ बैठक की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रावलियों को बेहतर ढंग से रखने के निर्देश दिए एवं कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी विद्युत उपभोक्ताओं का फोन उठाना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वी.के. खन्ना को निर्देशित किया कि गैंग (लाइनमैन) का नाम, मोबाइल नंबर, वर्कशॉप सहित जौनपुर की बेबसाईट (एन.आई.सी) पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर एवं बिलिंग की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि ट्रांसफार्मर को लेकर पहले से तैयारी कर ली जाए, धान की रोपाई एवं सिंचाई के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान किया जाए। विद्युत फाल्ट शेड्यूल के हिसाब से ठीक किए जाए, बार-बार शट डाउन न किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि फीडर नंबर 01 पर ज्या...

डिजिटल स्टैम्प से पकड़े जा रहे है अपराधी – पुलिस अधीक्षक प्रो त्रिवेणी सिंह

Image
वेबिनार में 24 राज्यों के  प्रतिभागी पंजीकृत हुए   जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं रूट64 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध: सुरक्षा के उपाय विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रख्यात साइबर विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम के  पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधी तकनीकी का प्रयोग कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे है. आर्थिक, शारीरिक और मानसिक  शोषण कर रहे है. साइबर अपराध से ग्रसित लोगों की सुरक्षा के साथ साथ हम उनकी काउंसिलिंग कर चेहरे पर मुस्कान ला रहे है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते 16 महीनों में 50 हजार साइबर अपराध दर्ज हुए है, प्रतिदिन नए तरह के अपराध सामने आ रहे है. इससे बचने का बस एक उपाय है वह है जागरूकता. जामतारा फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि सबका नंबर आएगा. अगर आप जागरूक है तो साइबर अपराधियों से आसानी से बच सकते है.  उन्होंने कहा कि डिजिटल की दुनिया में कोई चीज डिलीट नहीं होती. आज डिजिटल स्टैम्प से अपराधी पक...

सरकार शिक्षकों की समस्याओ का समाधान जल्द नहीं किया तो होगा बड़ा आन्दोलन - अरविंद शुक्ला

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, ग्रीष्मावकाश की जगह उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की शिक्षक पद पर स्थाई नियुक्ति, मृतक शिक्षक के पाल्यों को शिक्षक एवं तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति,17140 व 18150 का वेतन निर्धारण, जनपदीय स्थानानान्तरण, प्रमोशन, रसोइयों के मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मुद्दे छाये रहे। शिक्षक मांगों के संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार शिक्षक मांगों के लेकर केवल टालमटोल कर रही है वह शिक्षक समस्याओं का समाधान करना ही नहीं चाहती । जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि सरकार शिक्षक समस्याओं का समाधान जल्द नहीं करती तो जल्द ही बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा । इतिहास गवाह है शिक्षकों ने जब जब आवाज बुलंद की है तब तब सरकार को सुनना पड़ा है । आज तकनीकी के युग में शिक्षकों को तकनीकी का प्रयोग शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए करना चाहिए लेकिन जरूरी है कि शिक्षक तकनीकी संघर्ष के बारे में जागरूक हो और सक्रिय भी हो ।  बैठक में संगठन की सदस्यता शुल्क ,शिक्षकों की ट्विटर पर उपस्...

मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य सहित कर्मचारियों ने मौलान जफर और दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जौनपुर ईदगाह के शाही इमाम हजरत मौलाना जफर अहमद एवं देश के बड़े फिल्म कलाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोक सभा किया गया। इस अवसर पर दोनो महान विभूतियों के प्रति दुआखानी करते हुए प्रचार्य डा अब्दुल कादिर ने कहा कि दिलीप कुमार साहब ने मोहम्मद हसन कालेज के हाजी यसीन हाल के निर्माण में मदत किया था यह यहसान कालेज परिवार कभी नहीं भूल सकेगा।  इस अवसर पर मोहम्मद हसन इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य सहित सभी कर्मचारीगण एवं शिक्षक गण मौजूद रह कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुआखानी किया है। 

भाजपा ने प्रमुख पद लिए प्रत्याशियों की सूची किया जारी

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के जिले के सभी ब्लाको के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। हलांकि इस चुनाव में पार्टी का कोई सिम्बल नहीं रहेगा लेकिन पार्टी के लोग लग सकते है। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही चुनावी पारा चढ़ गया है। 21 विकास खण्डों में 19 में भाजपा लड़ेगी और 02 पर अपना दल एस का प्रत्याशी होगा। सूची निम्नवत है 

महिला ने अपने आठवें प्रेमी के साथ मिलकर अपने सातवें पति की करा दी हत्या अब दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
एक महिला अपने आठवें प्रेमी के साथ मिलकर सातवें पति को मौत की नींद सुला दिया है इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला सहित हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। घटना जनपद आगारा के हरीपर्पवत थाना क्षेत्र की है पुलिस के अनुसार घटना 26 जून की है। घटना के बाद हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला जैनम ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके पति राजेन्द्र का कत्ल करके भाग गया है । महिला से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले । महिला जैनम की बात सच नजर आई । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू की । कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पूछताछ की तो राजेन्द्र के कत्ल के राज से पर्दा उठा दिया। पुलिस के पूंछताछ में राजू उर्फ सुखदेव ने पुलिस के सामने अपनी प्रेम कहानी उजागर कर दी । राजू उर्फ सुखदेव ने बताया कि उसके संबंध मृतक राजेंद्र की पत्नी जैनम से हो गए थे । वारदात की रात राजू उर्फ सुखदेव और राजेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी । और घर में रखे सिलेंडर से वा...

आखिर पुत्र ने अपने पिता की हत्या क्यों किया है ? घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है

Image
सम्पत्ति के लालच में एक पुत्र ने अपने जन्म दाता को ही मार डाला इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार करके रख दिया है जी हाँ  एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सरदलगढ में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में सो रहे वृद्ध की खून से लथपथ लाश मिली। बताया जा रहा है कि घर से 500 मीटर दूर खेत पर रात्रि में सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की सम्पत्ति के विवाद के चलते सीने में चार गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की खबर पर परिवार मे कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र व दो अन्य साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर के अनुसार आज 7 जुलाई को समय करीब प्रातः 6 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरदलगढ़ निवासी महेंद्र सिंह पुत्र चैब सिंह उम्र करीब 70 वर्ष, जाति लोधी राजपूत की खेत पर सोते समय रात्रि में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच फील्ड यूनिट तथा डाॅग स्क्वायड टीम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रारंभ कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजव...

स्व बाला लखन्दर की पत्नी को सपा नेतृत्व ने दी 05 लाख रुपए की सहायतार राशि

Image
जौनपुर। सभासद एवं सपा के कथित नेता तथा भू माफिया बाला लखन्दर की हत्या के बाद अब सपा नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगभग 06 माह बाद मृतक बाला की पत्नी को मल्हनी विधायक लकी यादव के जरिए 05 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेजवाया है  घटना के अखिलेश यादव जौनपुर आगमन के समय स्व बाला लखंदर के परिवार से मुलाकात हुई थी मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के दर्द महशूस कर आर्थिक मदद करने का वादा किया था जो लखनऊ से मल्हनी विधायक लकी यादव के द्वारा पाँच लाख चेक भेजा गया।  चेक को आज क्षेत्रीय विधायक लकी यादव व समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे एक  प्रतिदिन मंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजबहादुर यादव उपाध्यक्ष श्याम बहादुर महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,के साथ स्व बाला लखंदर यादव के आवास पर जाकर उनकी पत्नी गीता देवी व पुत्र शिवम यादव को पाँच लाख चेक दिया गया वही विधायक लकी यादव ने कहा जिस तरह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं की हत्या हो रही है और भाजपा सरकार मौन बनी हुई है उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है...

मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरू मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी का इन्तकाल, दपन होंगे रात 08 बजे के बाद

Image
जौनपुर। शाही ईदगाह के पेस ईमाम सूफी जफर अहमद सिद्दिकी का हृदयागति रूकने से आज 9.30 बजे सुबह इन्तकाल हो गया है मौलाना की उम्र 93 वर्ष बतायी  जा रही है। इनके निधन से अल्पसंख्यक समुदाय में शोक छा गया है गम में लोंगो ने बड़ी तादाद में अपने प्रतिष्ठानो को बन्द कर रखा है। इनके बारे में बताया गया कि मौलाना साल में दो बार ईदुल फितर और ईदुल अजहा को घर की दहलीज से बाहर निकलते थे और आवाम को नमाज अता कराने के पश्चात पुनः घर को चले जाते रहे है।इनका जन्म शहर के मुल्ला टोला में हुआ था। बताते है अपने जीवन काल में मौलाना लगभग 15 घन्टे खुदा की इबादत में व्यतीत करते रहे है। सबसे बड़ी खासियत यह रही कि सभी धर्मो के लोग इनकी इज्जत करते थे।रात्रि लगभग 08 बजे के आसपास मुल्ला टोला स्थित कब्रगाह में इनको दफन किया जायेगा ।

जौनपुर: नाबालिक लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण का मामला आया प्रकाश में,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर । जनपद के थाने सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम पाल्हामऊ से भगायी गयी एक नाबालिग लड़की के धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है। लडकी की मां न्याय पाने के लिए थाना का चक्कर लगा रही है हलांकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले के छान बीन में जुट गयी है। लेकिन अभी तक लड़की का सुराग नहीं लग सका है।  लड़की की मां के तहरीर के अनुसार लड़की घर से सामान लेने के लिए निकली हुई थी। रास्ते में धात लगाकर बैठा मौलाना अख्तर ने उसका अपहरण कर लिया है लड़की तभी से गायब है। लड़की की मां ने आशंका जताया है कि उसके बेटी का धर्मांतरण कराया जा सकता है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस लड़की की तलाश कर रही है। खबर जारी करने तक लड़की का पता नहीं चल सका है। 

बिना रोल नंबर के जानें कैसे देखेंगे हाई स्कूल और इन्टर के छात्र अपना रिजल्ट

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2020-2021 के लिए यूपी बोर्ड की रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। अब पहले की तरह छात्र अपने रोल नंबर से अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। बल्कि बिना रोल नंबर के ही परिणाम दिखाई देंगे।    महामारी कोविड-19 के कारण असामान्य परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2020-2021 के लिए यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इस कारण इस बार छात्राें को आंतरिक मूल्यांकन कार्य आधारित असेसमेंट योजना के तहत नंबर दिए जा रहे हैं। परिणाम जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।  सबसे अहम बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए जा सके थे। जबकि बिना रोल नंबर के नतीजे जारी करना और परिणाम देखना दोनों ही बड़े मुश्किल कार्य हैं। ऐसे लाखों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मन में रिजल्ट कैसे देखा जाएगा जैसे प्रश्न उठ रहे हैं। क्योंकि, प्रत्येक वर्ष रोल नंबर के आधार पर ही रिजल्ट देखा जाता रहा...