असिस्टेंट प्रोफेसर के 179 पर भर्ती के लिए चयन परिणाम घोषित,देखे टाप टेन में कौन है

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 197 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 112, संस्कृत के 74 और असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि रसायन के 11 पद शामिल हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 113 पदों पर भर्ती होनी थी, जिनमें 52 पद अनारक्षित, 11 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 35 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 14 पद अनुसूचित जाति एवं एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इनमें से आयोग ने 112 पदों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया, जबकि न्यायालय में योजित याचिका पर पारित आदेश के अनुपालन में अनारक्षित वर्ग के एक पद का रिजल्ट रोक लिया। इन पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च से दो अप्रैल तक हुए इंटरव्यू में 407 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 397 अभ्यर्थी शामिल हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के चयनितों की टॉप टेन मेरिट में दुर्गेश सिंह यादव, राकेश कुमार सिंह, सुमन लता कटियार, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार...