विधायक लकी यादव सहित इन लोंगो से होगी अतिक्रमण हटाने के खर्च, 569186 रूपये की वसूली -सीआरओ रजनीश राय


जौनपुर। अब जिला प्रशासन ने जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज मार्ग तक नगर पालिका परिषद जौनपुर के द्वारा अतिक्रमण हटवाये जाने के खर्चे 05 लाख 69 हजार 186 रूपए के वसूली की नोटिस कब्जा करने वालों कोजारी की गयी है अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने बताया है कि अतिक्रमण को हटाने व पूर्व की स्थिति बहाल कराने में नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा 5,69,186.00 खर्च किया गया है। उक्त धनराशि को कब्जे व कब्जे की प्रकृति के अनुसार संबंधित व्यक्तियों से वसूलने हेतु नोटिस निर्गत की गई है।
उन्होंने समस्त व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अपनी अपनी समस्त धनराशि नगर पालिका परिषद जौनपुर में तत्काल जमा करा दें अन्यथा धनराशि की वसूली संबंधित व्यक्ति से भू-राजस्व की भांति की जाएगी। इस आदेश के क्रम में
उमरपुर हरिबंधनपुर मोहल्ले के महेंद्र प्रसाद जायसवाल पुत्र स्वर्गीय बनारसी पर जुर्माना धनराशि 4670, संजय कुमार पुत्र छोटेलाल का जुर्माना 4670, शिवशंकर साहनी पुत्र राजनाथ पर 18450, विधायक लकी यादव एवं ओम और वेद पुत्र स्व. पारसनाथ यादव पर 9893, हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी कालिका पुत्र रामलखन कालिका होटल पर 2668,  धर्मनरायण को 4846, लालजी मौर्य पर 5146, पाठक होंडा पर 50665, वृंदावन पाठक पर 21727, नितेश मौर्या पुत्र जवाहरलाल पर 11915, रामशीला 6964, मुन्नालाल सिंह पर 13231, सुनील सेठ पर 17642, यूनिक बाजार पर 42603, मनीष तिवारी पुत्र सूयीना तिवारी पर 24032, संजय सिंह पर 8688, संदीप पंकज मौर्य पर 8680, यूनियन बैंक ऑफ आनंद त्रिपाठी पर 54196, श्रीराम यादव पुत्र बालदत्त 4530, श्रीमती रीता सिंह, अमृता सिंह 22530, उमरपुर हरिबन्धनपुर के श्रीराम यादव पुत्र बालदत्ता पर 5325, श्री राम यादव पुत्र बालदत्ता 5086, लालजी मौर्य पर 2249, रामराज सिंह पुत्र रामदवन 7988, धर्मराज सिंह पर 7509, छोटेलाल मौर्य पर 2100, अग्रवाल ज्वेलर्स पर 6390, रमेश बर्नवाल 5682, लीलावती पत्नी छोटेलाल 11798, गोपाल कृष्ण पुत्र स्वर्गीय कुंजलाल 13268, राम अजोर 3946, अशोक श्रीवास्तव पुत्र रामजीलाल पर 36663, शशि कपूर पुत्र कमला प्रसाद पर 22706, अशोक कुमार पुत्र कमला प्रसाद पर 22706, श्रीमती सविता रानी पत्नी स्वर्गीय सुनील चंद्र श्रीवास्तव 20569, श्रीमती सविता रानी पत्नी स्व0 सुनील चंद्र श्रीवास्तव 12314, श्रीमती सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय हरिवंश लाल 2100, सियाराम पुत्र पन्नालाल 17697, राजेश राज गुप्ता 9012, सर्वजीत श्रीवास्तव पुत्र सुरेंद्र श्रीवास्तव 4326, छोटेलाल मौर्य 2100, श्रीराम यादव पुत्र बालदत्त पर 5325, श्रीराम यादव पुत्र बालदत्त पर 4530 का धनराशि की वसूली की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड