Posts

Showing posts from June 5, 2020

हत्या कर बदमाशो ने किया लाखों की लूट, बदमाश फरार पुलिस अंधेरे में चला रही तीर

Image
जौनपुर। हौसला बुलंद बदमाशो ने आज सायं काल देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी को गोलियों से भून कर हत्या करने के बाद लाखो रूपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस अँधेरे में तीर चला रही है। व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार  जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां गांव के निवासी शिवजीत मौर्य की  नेवढ़ियाँ थाना क्षेत्र के पट्टी बाजार में सराफा की दुकान है।वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर कुसियां लौट रहे थे।तभी उनके घर से एक किलोमीटर  पहले ही  बदमाशों ने उनकी  गोली मारकर हत्या करने के बाद सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए । इस वारदात से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। एक घंटे  बाद पुलिस मौके पर  पहुंचकर जाँच पड़ताल कर रही है ।  घटना की जानकारी होते ही रोते -बिलखते परिजन मौकास्थल पर पहुंच गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर बदमाशो को पकड़ने के लिए अंधेरे में तीर चला रही। बदमाश पुलिस पकड़ से दूर है।   

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस ने शुरू किया सेवा सत्याग्रह

Image
प्रदेश के सभी जिलों में अजय लल्लू की महा रसोई संचालित कर, 25 लाख लोगों को खाना खिलायेगी कांग्रेस जौनपुर । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर ने 6 से 12 जून तक सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी ज़िला एव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय फैसल हसन तबरेज़ एवं सौरभ शुक्ला की सयुक्त रूप से मीडिया से रूबरू होने के बाद दिया है । इस महाअभियान का उद्देश्य सेवा होगा। हमारा नारा है " विजय हम सबमें, लल्लू अजय है", कांग्रेस का सिपाही-मजदूरों का भाई , नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेसजन 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे।   विगत 20 मई से हमारे नेता  अजय कुमार लल्लू भाजपा के सह पर सलाखों के पीछे पड़े  है। उनका सिर्फ इतना दोष है कि वे देश निर्माता गरीब-मजदूर बहन-भाइयों की मदद करना चाहते थे। गरीब-मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है।  सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस पार्टी अजय लल्लू की महा रसोई संचालित करेगी और 25

पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है - एपी पाठक डीएफओ

Image
जौनपुर ।  विश्व पर्यावरण के अवसर पर "25 करोड़ वृक्षारोपण महाभियान जागरुकता एवं प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम''  के तहत  वन विहार  परिसर में प्रभागीय निदेशक एपी पाठक ने सीता अशोक का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । डीएफओ ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि हैं। पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की दिशा में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक  पौधरोपण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे  ।   इस सत्र में जनपद में 41 लाख, 69 हजार, 5 सौ   पौधों का रोपण होना है । 27 विभागों का सहयोग  रहेगा सबका लक्ष्य निर्धारित है । वन विभाग को 16 लाख 74 हजार , पांच सौ  पौधों को  रोपित करना है, जिसके सापेक्ष हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है । इसी क्रम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभागीय सहयोगियों द्वारा वन विहार के परिसर में 50 पौधे रोपित कर लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।  इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राजेश सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी आर एन यादव, कुमार गौरव, अशोक कुमार यादव, केके सिंह, गौतम प्रसाद चतुर्वेदी, लालजी यादव, महेन्द्र वि

चक्रवाती तूफान का जबरदस्त आसर दिखा पूरे पूर्वांचल में

Image
     जौनपुर। चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में साफ तौर पर दिखायी दिया। बृहस्पति वार दिन से ही  आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन देर रात से जौनपुर सहित  वाराणसी, आजमगढ़ और विंध्य मंडल के सभी  जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कई जगह तेज हवाएं भी चलीं। इस दौरान कई कच्चे मकान गिर गए। जनपद जौनपुर में इस चक्रवात के चलते तमाम क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा बिजली का संकट था कई कच्चे मकान धराशायी हो गये धन की हानि हुई लेकिन जन हांनि की खबर नहीं है।  मिर्जापुर में पुराने मकान का बारजा गिरने से मलबे में दबकर दो वर्ष की मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। कई जिलों में विद्युत आपूर्ति भी ठप है। वाराणसी में दिन में बूंदाबादी, शाम को नम हवा चलने के बाद रात भर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे उमस से राहत  मिली। उधर मौसम में बदलाव की वजह से ही 24 घंटे में अधिकतम तापमान भी छह डिग्री कम होकर 36 से 29. 6 तक पहुंच गया है।  मौसम वैज्ञानिक की माने तो अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। बताया क

आगमन से लेकर जाने की अन्तिम बेला तक भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहे कुलपति प्रो.राजाराम

Image
धनोपार्जन के साथ ही अपनों को पूरी ठसक के साथ पहुंचाया लाभ,भ्रष्टाचार के पुरोधा को बना दिया रजिस्ट्रार, भ्रष्टाचार का इनाम मिला तीन माह तक का बढ़ा कार्यकाल   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अपने पूरे कार्यकाल तक सुर्खियों में रहने वाले वर्तमान कुलपति  प्रो.राजाराम यादव एक बार फिर अपने सेवा के अन्तिम दिनों में फर्जी नियुक्तियोंको लेकर चर्चा में आ गये है। हलांकि इस बार इनके साथ कुलसचिव नहीं खड़े हैं इसीलिए दोनों के बीच तलवारें खिंच गयी है । तो कुलसचिव अवकाश लेकर चले गये है। कुलसचिव  के इस निर्णय के खिलाफ कुलपति श्री यादव ने अपने खास सिपह सालार को विश्व विद्यालय का रजिस्ट्रार बना कर अपने फर्जीवाड़े को  अमलीजामा पहनाने की जुगत में लग गये है । विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ इससे खासा नाराज है उसका मानना है कि कुलपति प्रो राजा राम अपने सेवा काल के अन्तिम समय में विश्व विद्यालय पर अनावश्यक रूप से आर्थिक बोझ डाल रहे है। जिससे विश्व विद्यालय को भारी क्षति संभव है।  यहाँ बतादे कि कुलपति प्रो राजा राम का कार्यकाल 1मई को ही खत्म ह

पसेवां कांड: प्रेमी ही निकला हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर कर दी उसकी हत्या

Image
  जौनपुर। उच्चाधिकारी के दबाव में मुकदमा दर्ज करने वाली थाना केराकत की पुलिस ने पसेवां के हत्या कांड का खुलासा कर दिया उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस नेखुलासा के बाद बताया कि प्रेमिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसे घर से दूर बगीचे में बुलाया और  गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी 29 मई की रात बिस्तर से गायब हो गई थी। सुबह खोजबीन के दौरान उसका शव दूर बगीचे में पाया गया था। उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। शव के अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो किशोरी और उसकी दादी के मोबाइल फोन पर गंदे मैसेज देख शक हुआ कि किसी ने उसकी हत्या की है। किशोरी के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर लेकर चुप बैठ गई थी। गत 2 जून  मंगलवार को मृतका के परिजन पुलिस अधीक्षक से घटना को बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया। पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी इस मामले में लगाया एसपी सिटी  मौके पर पहुंच कर जांच

आज से वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा प्रदेश में केन्द्र सरकार के काम काज को बताने के साथ कोरोना महामारी से बचाव की अपील करेगी

Image
 लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के मोर्चे प्रदेश के सभी प्रशासनिक जिलों में सम्मेलनों के माध्यम से मोदी सरकार के काम-काज को लेकर जाएंगे। तो वहीं वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।  सभी तैयारियां पूरी कर आज सभी जिला ईकाईयों में सम्मेलन  करवाने का काम किया गया तथा जिले की आईटी टीम ने सम्मेलन की लिए अपनी तैयारियां भी पूरी की। कई जिलों में होंगे वर्चुअल सम्मेलन आज पांच जून से दस जून तक चलने वाले सम्मेलनों में  जिला स्तर पर मोर्चा वर्चुअल सम्मेलन प्रारम्भ होंगे। पार्टी के युवा, महिला, पिछड़ा, किसान, अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चे  प्रदेश में 64 सम्मेलनों का आयोजन करके आमजन से जुड़ेंगे। जिला मोर्चा वर्चुअल सम्मेलनों को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा सांसद व विधायक सम्बोधित करेंगे। जिला मोर्चा वर्चुअल सम्मेलनों में पहले दिन  आगरा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे तो वहीं मैनप