Posts

Showing posts from January 20, 2022

महिला के उपर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर । थाना मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कपूरपुर में बीते मंगलवार की रात में एक विवाहिता को उसके घर में तेजाब फेंक कर जला  देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि उक्त मामले की खबर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की तलाश मे जुट गयक और आरोपी ग्राम कपूरपुर निवासी अभिषेक उर्फ पप्पू पुत्र नंद लाल माली को उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव ने बुधवार की रात बरईपार चौराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।  मामले में पीड़िता की मां ग्राम अमहित थाना केराकत निवासी मंजू माली पत्नी रामभरोस ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।  गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस एक नामजद समेत दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी रही। आरोप है कि गत 14 दिसंबर को एक भूमि को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान हुए मारपीट में महिला का पैर भी टूट गया था। जिसमें मुकदमा...

18 वर्ष से अधिक उम्र को पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण

Image
-डीएम-सीएमओ ने दी स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई, लगातार सक्रियता बरतने के निर्देश जौनपुर । एक वर्ष से लगातार सक्रिय जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 जनवरी 2022 को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया। 18 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को शत-प्रतिशत पहली डोज का टीका लग चुका है जबकि 66 प्रतिशत ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। किशोरों का भी 55 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।  18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रथम डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने टीकाकरण में लगे जनपद के स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। साथ ही किशोरों का टीकाकरण, प्रीकाशनरी डोज टीकाकरण तथा दूसरे डोज के टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास करते रहने का निर्देश दिया है। जनपद में अब तक कुल 58,48,027 डोज का टीकाकरण हो चुका है। 34,20,224 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 22,45,035 को दूसरी डोज लग चुकी है। खबर लिखने तक 1,71,227 किशोरों का टीकाकरण हो चुका था। 11,541 लोगों को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी थी। लंबे समय से जनपद कोविड टीकाकरण के मामले में...

पतंगबाजों ने प्रतियोगिता के जरिए किया मतदान करने की अपील

Image
जौनपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पतंग प्रतियोगिता/महोत्सव का आयोजन जनपद के शिया कालेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें लोगों ने पतंगों पर मतदान करने की अपील के साथ ही अनेक जागरूकता संदेशों से फैन्सी पतंग सजाकर तथा पतंग उड़ाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रजा डी0एम0 शिया इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सै.अलमदार नजर ने अतिथियों का स्वागत किया। डी.एस.के काइट क्लब के माजिद निसार, फ्रेंड्स क्लब के आफताब, उजेफा व पंकज कुमार ने अतिथियों को मतदाता जागरूकता संदेश लिखी पतंग भेट की।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद में लोगों में पतंगबाजी का बहुत शौक है, पतंग प्रतियोगिता के आयोजन के उददेश्य है कि जनपद के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि वे मतदान के दिन अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ानें में सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील किया कि सभी मतदाता 07 मार्च को अपना वोट अवश्य दें जिससे एक मजबूत लोकतन्त्र का निर्माण हा सके। पतंग प्रतियोगिता में चार पेच काटने पर तौ...

23 जनवरी को दो पालियों में होगी (टीईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा,जानें क्या है व्यवस्था

Image
जौनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनपद में 23 जनवरी (रविवार) को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सकुशल, नकलवीहिन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिल प्रेक्षागृह में अधिकारियों एंव केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनपद में प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय पाली में 44 केन्द्र बनायें गये है। प्रथम पाली में 41996 एवं द्वितीय पाली में 28146 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय में 44 केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय में 44 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रथम पाली में 68 पर्यवेक्षक एवं द्वितीय में 44 पर्यवेक्षक, प्रथम पाली में 26 एवं द्वितीय पाली में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 सचल दस्ते की डियूटी लगायी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पडिंत ने बताया कि परीक्षा में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी क...

राज्यपाल को ज्ञापन अखिलेश जायसवाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग

  जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां बाजार निवासी किराना व्यवसायी अखिलेश जायसवाल का अपहरण कर मौत के घाट उतारने के मामले को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बुधवार को राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें उन्होंने मांगों को पूरा करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर जौनपुर बंद करने की चेतावनी दी है। नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू ने कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने,सिकरारा थाने पर कार्यरत थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये की सरकारी मदद देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो व्यापार मंडल जौनपुर बंद कराने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

मतदाताओ को जागरूक करने हेतु गायन प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि 22 जनवरी

Image
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत  मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक करने हेतु आनलाइन सिंगिंग/गायन प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसमें आयु 18 वर्ष से ऊपर के महिला/पुरुष भाग ले सकते हैं।   अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि गीत में- मतदाता को जागरूक करते हुए विधानसभा चुनाव 2022 में जौनपुर वासियों से 7 मार्च को मतदान करने की अपील आदि के बोल हों। गाना अधिकतम 6 मिनट तक का हो, जिसे विडियो या आडियो में बनाकर 19 जनवरी तक वाट्सअप नम्बर 8318686685 पर सेंड करना था। जिसे बढ़ा कर अन्तिम तिथि 22 जनवरी हो गई है।      उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता न हो तथा गीत किसी भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी के पक्ष/विपक्ष में न हों।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त गीतों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जायेगा। और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों म...

एम.एड की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश 27 जनवरी तक

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में एम.एड. पाठ्यक्रम 2021-23 में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के उपरांत महाविद्यालय में रिक्त रह गई सीटों पर कुलपति जी के आदेश के अनुपालन में सीधे प्रवेश लिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिन संबद्ध महाविद्यालयों में अब तक सीटें रिक्त रह गई हैं उन महाविद्यालयों द्वारा 27 जनवरी तक रिक्त सीटों पर उन अभ्यर्थियों का ही प्रवेश लिया जा सकेगा जो अभ्यर्थी (रैक001से 500 तक) काउंसलिंग के लिए अर्ह पाएं गये हैं। सीधे प्रवेश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी सहायक कुलसचिव प्रवेश सेल ने दी है।

खुदाई में मिले सिक्के को लेकर विवाद, मामला पहुंचा पुलिस के पास जानें फिर क्या हुआ

Image
केराकत कोतवाली क्षेत्र के कनवानी गांव के पुरवा रमगढ़हा में घर बनाने के लिए नींव की खोदाई के वक्त मिले पुराने चांदी के सिक्के के बंटवारे को लेकर मंगलवार को पट्टीदारों में विवाद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो बुधवार की शाम पुलिस समझौता कराकर सिक्के को दोनों पक्षों में बंटवा दिया। गांव निवासी रहीम अली ने बताया कि दो दिन पूर्व में घर बनवाने के लिए नींव की खोदाई करते वक्त जमीन से 40 पुराने चांदी के सिक्के मिले। इसके बंटवारे को लेकर पड़ोस के ही ताज मुहम्मद व इदरीश के साथ विवाद हो गया। सिक्के के बंटवारे को लेकर एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसकी सूचना डायल-112 को दी गई। पुलिस ने बुधवार को पहुंचकर समझौता करा दिया। केराकत इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि कनुवानी गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला स्थानीय चौकी थानागद्दी का रहा। किसी के घर में पाए गए सिक्कों पर प्रशासन का कोई अधिकार नहीं होता है। सार्वजनिक स्थान पर मिलने वाले सिक्के आदि को सरकारी खजाने में जमा कराने पड़ते हैं। सिक्के को दो पक्षों ने सुलह समझौता कर बांट लिया है।

आइए जानते है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ाने की चल रही है तैयारी

Image
बतौर आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव की जिले में सियासी पारी काफी चर्चा में रही है। अब वह विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुके हैं। ऐसे में आजमगढ़ जिला एक बार दोबारा सियासी हलकों में चर्चा के केंद्र में आ चुका है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव जिले के गोपालपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस लिहाज से पार्टी स्‍तर पर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बस आधिकारिक घोषणा होने के बाद अखिलेश के समर्थकों के लिए आजमगढ़ एक बार फ‍िर से पूर्वांचल में सपा का बड़ा केंद्र विधानसभा चुनाव में हो जाएगा। आजमगढ़ वैसे तो सपा का गढ़ रहा है लेकिन गोपालपुर विधानसभा सीट कहीं अधिक सपा के लिए फायदेमंद रह चुका है।   वैसे तो लाेकसभा चुनाव में आजमगढ़ में सभी विधानसभा क्षेत्रों में सपा को बढ़त मिली, लेकिन सबसे ज्यादा मत मुबारकपुर में सपा को प्राप्‍त हुए थे। अब गाेपालपुर को अखिलेश यादव क्यों चुनने जा रहे, यह तो वही जानें लेकिन गोपालपुर सीट चुनने के पीछे कयास यही लगाया जा रहा है कि जिले के उत्तरी हिस्से से चुनाव मैदान में रहकर वह पूरे जिले की विधानसभा को साधेंगे। दूसरी बात यह कि इस सीट से कई दावेदारों ...