Posts

Showing posts from March 5, 2024

एक बार फिर मुश्किलो में घिरे धनंजय सिंह संघर्षो भरा रहा बाहुबली नेता का राजनैतिक जीवन

Image
जौनपुर। जनपद की सियासत में उथल-पुथल मचाने का माद्दा रखने वाले बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मंगलवार 05 मार्च को जौनपुर स्थित थाना लाइन बाजार में 10 मई 2020 को दर्ज हुए मुकदमें में अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ शरद त्रिपाठी ने दोषी करार दिया गया है। इस मामले में सजा को लेकर बुधवार 06 मार्च को फैसला की तिथि मुकर्रर कर  दी गई  है। बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का राजनैतिक सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। वह 2002 में पहली बार रारी विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए। दुबारा 2007 के आम चुनाव में लोजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। धनंजय सिंह 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते देश की बड़ी पंचायत लोकसभा के सदस्य बन गए। 2009 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट पर अपने पिता राजदेव सिंह को खड़ा किया और जितवाने में सफल रहे। राजदेव सिंह रारी विधानसभा के अन्तिम विधायक रहे। क्योंकि 2012 में रारी विधानसभा मल्हनी हो गई और तब अब तक सपा काबिज ह

शैक्षिक प्रमाणपत्र आनलाइन और आफलाइन में अंतर फिर जानें क्यों जारी है शिक्षिका की नौकरी

Image
शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 में फर्जीवाड़े की बू उत्तर प्रदेश में आ रही है। प्रदेश के कासगंज जिले में तैनात शिक्षिका रजनी यादव के प्रमाणपत्र पर ऑफलाइन और ऑनलाइन में जो अंतर मिला है वह फर्जीवाड़े का संकेत दे रहा है। इसकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद से भेजी गई है। शिकायत मिलने पर बीएसए ने शिक्षिका का वेतन रोक दिया। हालांकि ऑफलाइन जांच रिपोर्ट आने के बाद वेतन लगा दिया गया है। किनावा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रजनी यादव तैनात हैं। उन्होंने 2011 में टेट परीक्षा पास की थी। उनके प्रमाण-पत्र फर्जी होने की शिकायत बीएसए को मिली। इस पर बीएसए ने प्रमाणपत्र पर अंकित अनुक्रमांक 11001951 की ऑनलाइन जांच कराई। ऑनलाइन जांच करने पर मार्कशीट पर चंद्रशेखर पुत्र गोवर्धन का नाम सामने आया। उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण प्रदर्शित हो रहा था। इस पर बीएसए ने दो दिसंबर 2023 को शिक्षिका का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा। माध्यमिक परिषद से 10 जनवरी 2024 को शिक्षिका के परीक्षा उत्तीर्ण करने की रिपोर्ट भेजी। इस पर

140 लाख रुपए की लागत से उच्चीकृत प्रेक्षागृह हुआ लोकार्पित,जानें कौन कौन रहे उपस्थित

Image
जौनपुर। उच्चीकृत ऑडिटोरियम का लोकार्पण 05 मार्च 24 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह द्वारा किया गया, जिसका उच्चीकरण जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला निधि से कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कायाकल्प किया गया जिसमें 325 कुर्सिया, सेन्टरलाईज ए0सी0, प्रोजेक्टर, 04 एल0ई0डी0 टी0बी0, साउण्ड प्रूफ हाल बनाया गया है जिस पर मु0 139.97 लाख रू0 व्यय हुआ। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष व विशिष्टि अतिथि विधान परिषद सदस्य, का स्वागत प्रमुखगण एवं सदस्यगण जिला पंचायत, के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा उच्चीकृत आडिटोरियम के लोकार्पण के साथ-साथ जनपद के सार्वागीण विकास हेतु जिला पंचायत जौनपुर द्वारा 15वॉ वित्त (टाईड/अनटार्डड ग्रान्ट), पंचम राज्य वित्त आयोग योजना एवं जिलानिधि के अन्तर्गत 30 जनवरी 2024 व 13 फरवरी 2024 को आमंत्रित निविदा में स्वीकृत सी0सी0, इण्टरलाकिंग,लेपन/मरम्मत,पुलिया निर्माण, सरोवर निर्माण, नाला/नाली निर्माण, सीमा सूचक द्वार, सामुदायिक शौचालय, हाईमास्ट लाईट स्था

बाहुबली नेता पूर्व सांसद पर चुनाव से पहले कानून का शिकंजा,भेजे गए जेल

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ चुनाव की घोषणा के चन्द रोज पहले ही कानून ने अपना शिकंजा कस दिया है और न्यायिक हिरासत में लेकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। धनंजय सिंह को जेल जानें की घटना वायरल होते ही उनके समर्थको में मायूसी और गुस्सा दोनो नजर आया है। बता दे नमामि गंगे योजना के तहत जौनपुर में काम कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने विगत वर्ष 2020 में 10 मई को थाना लाइन बाजार में धारा 364, 386, 504 और 120(बी) का मुकदमा दर्ज कराते हुए बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके साथी संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था।  मामले में पुलिस द्वारा चार्ज सीट न्यायालय भेजने के बाद मुकदमा शरद चन्द त्रिपाठी एडीजे चतुर्थ एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। इस मुकदमें गवाह आदि पक्ष द्रोही हो चुके थे। लोकसभा चुनाव के सुगबुगाहट के साथ धनंजय सिंह के द्वारा चुनाव लड़ने के एलान से भाजपा खुद को असहज महसूस करने लगी थी। इधर कुछ दिनो से इस मुकदमे की सुनवाई तेज कर दी गई थी। आज मुकदमा उपरोक्त में तारि

परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र -डीआईजी

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन सौदागर हाल में विषय राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी ज़ोन डीआईजी ओम प्रकाश सिंह रहे एवंम विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा रहे अतिथियों का प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने बुके एवं पुष्प भेंट करके स्वागत एवं अभिनंदन किया। वाराणसी जोन डीआईजी ओम.पी.सिंह ने अपने संबोधन में कहा संघर्ष जीवन का सबसे अच्छा समय होता है निरंतर संघर्ष एवं परिश्रम करने से सफलता मिलती है राष्ट्र एवंम समाज के उत्थान की प्रेरणा राष्ट्रीय सेवा योजना देती है  प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा अनुशासन एवं एकता हम सब को देश को सशक्त एवं मजबूत करने की प्रेरणा देती है। स्वयंसेविका रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत किया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार,सीओ सदर देवेश सिंह, डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह, डाॅ जीवन यादव, प्रवीण यादव,अहमद अब्बास ख

शीर्ष नेतृत्व का आभार उन्होंने हम जैसे कार्यकर्ता को जौनपुर की सेवा का अवसर प्रदान किया : कृपाशंकर सिंह

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का  बिगुल बजने से पहले ही भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी और पहली सूची में लोकसभा जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह को जौनपुर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। जिससे उनके समर्थकों में खुशी तो हुई लेकिन भाजपा के जिला स्तरीय नेता कार्यकर्ता मायूस नजर आए। टिकट की घोषणा के तीन दिन बाद मुंबई से कृपाशंकर सिंह वारणसी पहुंचे संकटमोचन मे दर्शन कर वाराणसी से सड़क मार्ग से चलकर जौनपुर आये है। भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक रास्ते में जिले की सीमा पर उनका स्वागत किये उसके उपरांत जब वहां से चल कर उनका काफिला चौकिया पहुंची जहा पर उन्होंने माँ शीतला का दर्शन किया उसके उपरान्त उन्होंने भंडारी स्टेशन से कोतवाली चहारसु चौराहा जेसीज चौराहा से होते हुए भूपतपट्टी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुँचे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तमाम महत्वपूर्ण चेहरे गायब थे। केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक की गई जिसमें लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्

जमीनी विवाद को लेकर हत्या,थाना प्रभारी हुआ निलंबित,मुकदमा दर्ज, हत्यारा गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नंदगंज चौराहे पर सोमवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने धारदार हथियार से किसान की हत्या कर दी। जबकि पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य आरोपी हिरासत में है। हत्या का कारण ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। खबर है कि ऊंचनी कला गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रताप सिंह (50) पुत्र अजय सिंह का दबंगों से जमीनी विवाद चल रहा था। चार दिन पहले भी दोनों पक्षों में ग्राम समाज की एक फिट जमीन को लेकर मारपीट हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार चार मार्च को सायंकाल साढ़े सात बजे प्रताप सिंह अपने पड़ोसी किसान संजय सिंह उर्फ मुन्ना (55) के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नंदगंज चौराहे पर दबंगों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों न

जानिए इन दो सीटी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है अखिलेश यादव, क्या है अन्दर खाने का सर्वेक्षण

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव दो सीटों से लड़ सकते हैं। उनके लिए कन्नौज और आजमगढ़ दोनों में तैयारियां चल रही हैं। इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से अखिलेश यादव पहले भी सांसद रह चुके हैं। सपा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। ये दोनों ही सीटें मुस्लिम और यादव मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी होने के कारण सपा का गढ़ मानी जाती हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव लगातार 2000, 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीते थे। उसके बाद 2014 में उनकी पत्नी डिंपल यादव यहां से जीतीं। जीत का यह सिलसिला वर्ष 2019 में थमा, जब डिंपल यादव भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से हार गईं। इसी तरह से आजमगढ़ से वर्ष 2014 का चुनाव मुलायम सिंह यादव जीते और 2019 में अखिलेश यादव वहां से सांसद चुने गए। लेकिन, अखिलेश यादव के विधानसभा सदस्य चुने जाने के बाद जब इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव यहां से हार गए। दिलचस्प मुकाबले में आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ जीते। इन दोनों ही सीटों को पुनः हासिल करने के