कुलपति के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया संघर्ष मोर्चा ने
पुर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के कार्यकाल में विगत 3 वर्षों में हुए सभी वित्तीय लेनदेन, निर्माण कार्य, टेंडर, नियुक्तियों की न्याययिक जांच या उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी जौनपुर से मुलाकात कर माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदया को यह अवगत कराया गया है कि कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव राजभवन व सरकार द्वारा अधिरोपित कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नही कर रहे है कुलपति राजाराम यादव के कार्यकाल के दौरान विश्विद्यालय के विकास कार्य शिक्षक व कर्मचारी की नियुक्ति, वित्तीय लेनदेन तथा निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता हुई है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है। ज्ञापन देते हुए नेता द्वय विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पुर्वांचल विश्विद्यालय में विगत कई वर्षों से भारी भ्रस्टाचार व अनियमितता हो रही है जिसका शासन सरकार व जनप्रतिनिधियो द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। क