Posts

Showing posts from June 15, 2020

कुलपति के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया संघर्ष मोर्चा ने

Image
 पुर्वांचल विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के कार्यकाल में विगत 3 वर्षों में हुए सभी वित्तीय लेनदेन, निर्माण कार्य, टेंडर, नियुक्तियों की न्याययिक जांच या उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी जौनपुर से मुलाकात कर माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा।  उक्त ज्ञापन के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदया को यह अवगत कराया गया है कि कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव राजभवन व सरकार द्वारा अधिरोपित कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नही कर रहे है कुलपति राजाराम यादव के कार्यकाल के दौरान विश्विद्यालय के विकास कार्य शिक्षक व कर्मचारी की नियुक्ति, वित्तीय लेनदेन तथा निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता हुई है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है।   ज्ञापन देते हुए नेता द्वय विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पुर्वांचल विश्विद्यालय में विगत कई वर्षों से भारी भ्रस्टाचार व अनियमितता हो रही है जिसका शासन सरकार व जनप्रतिनिधियो द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। क

टीडी पीजी कालेज: वी के सिंह का अवकाश, डा. सरोज सिंह बनी प्राचार्य,अब छात्र संघ चुनाव पर सवाल

Image
   जौनपुर।  टीडी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह का कार्य काल खत्म हो गया आज उनके स्थान पर कालेज में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद आसीन रही  डा. सरोज सिंह ने टीडी पीजी कालेज के प्राचार्य का पद भार ग्रहण कर लिया है । बतादे  डा विनोद कुमार सिंह ने कालेज के प्राचार्य के रूप में एक ऐसा इतिहास रचा है  जो न भूतो  न भविष्यते संभव हो सकेगा। टीडी पीजी कालेज के प्राचार्य का पद भार ग्रहण करने के पश्चात डा सिंह ने पठन पाठन की व्यवस्था चुस्त करते हुए छात्र संघ के चुनाव पर ऐन केन प्रकारेण रोक लगाया जिसका परिणाम रहा कि इनके कार्यकाल में कालेज के अन्दर रक्तपात नहीं हुआ। पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई का अवसर मिला तो बाहरी तत्वों को दन्ड भी दिया गया था।  हलांकि नये प्राचार्य के लिए सबसे संघर्ष पूर्ण स्थित होगी कि छात्र संघ का चुनाव की जो परम्परा डा वी के  सिंह ने स्थापित किया है उसे आगे कैसे बढ़ाया जायेगा या फिर छात्रों के समक्ष घुटने टेक दिया जायेगा। अब इस कालेज की शैक्षिक स्थिति क्या होगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन डा सिंह ने शिक्षण के क्षेत्र में एक मुकाम बनाने का काम किया

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक साल पहले एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा जिसके बल पर केन्द्र सरकार स्वतंत्र हो कर काम कर रही है- गिरीश चन्द यादव

Image
भाजपा परिवार सम्पर्क अभियान में आज तक हाट स्पॉट बूथ छोड़कर सभी बूथों पर सम्पर्क पूरा हुआ जौनपुर। केन्द्र एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर   प्रधानमंत्री की चिठ्ठी लेकर परिवार सम्पर्क अभियान के तहत आज राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश  गिरीश चन्द्र यादव  ने बूथ नम्बर 90 सम्पर्क करते हुए कहा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, देश मे दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार बना कर जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उससे प्रधानमंत्री मोदी जी को बल मिला है और बिना दबाव के कार्य करने का जो छूट मिला उसी का नतीजा आज आर्टिकल 370 की बात हो, राम मंदिर निमार्ण की बात हो, तीन तलाक की बात हो या फिर नागरिकता संसोधन बिल की बात हो ये सभी उपलब्धि आप के प्रेम का परिणाम है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह  ने जानकारी दिया है कि परिवार सम्पर्क अभियान के तहत  आज तक हाट स्पॉट के 25 बूथ को छोड़कर शेष सभी 1869 बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बड़ी लगन से परिवार सम्पर्क अभियान के तहत सम्पर्क किये है। प्रदेश महामंत्री एवं विधान प

सप के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री स्व पारस नाथ यादव के प्रति शोक संवेदना का लगा तांता

Image
जौनपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा पार्टी के कद्दावर नेताओं में सुमार एवं पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव के निधन के पश्चात जनपद ही नहीं पूर्वांचल के राजनैतिक से लगायत सामाजिक गलियारों में शोक संवेदनाओं का लगा तांता उनके लोकप्रियता एवं कद का  स्पष्ट संकेत करता है। राजनैतिक दलों के लोग दलीय भावनाओ से अलग हटकर स्व. पारस नाथ जी को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंच रहे है और उनके पुत्रों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बधा रहे है।  आज जौनपुर सहित पूर्वांचल के जनपदों वाराणसी,  आजमगढ़  मिर्जापुर, भदोही,  सूल्तानपुर,  चन्दौली,  गाजीपुर, प्रयागराज, मऊ , सोनभद्र आदि जनपदों से सपा बसपा कांग्रेस भाजपा की राजनीति करने वाले राजनैतिक सांसद विधायक एवं सपा के कार्यकर्ता स्व. पारस नाथ के क्रिया क्रम स्थल स्थित उनके कोल्ड स्टोरेज पर पहुंच कर अपना अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया है। इस अवसर पर उनके पुत्र द्वय लकी यादव एवं ओम यादव मौजूद रहे।  श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं ने कहा कि स्व. पारस नाथ जी अपने राजनैतिक जीवन में दलीय भावनाओ से अलग हटकर कर सभी राजनैतिको का

पेरोस्काइट सोलर सेल स्वच्छ ऊर्जा के प्रमुख स्रोत: डॉ महड़ी

Image
नैनो वायर स्वच्छ ऊर्जा केलिए महत्वपूर्ण : प्रो भट्टाचार्य  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के नवीकरण ऊर्जा केंद्र द्वारा एडवांस फंक्शनल मैटेरियल  एवं आप्टोइलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर आयोजित  ई-संगोष्ठी  के तीसरे दिन देश-विदेश के विभिन्न वैज्ञानिकों और प्रोफेसरों ने स्वच्छ ऊर्जा, नवीकरण ऊर्जा तथा सोलर ऊर्जा नैनोमेटेरियल तथा फंक्शनल मटेरियल के ऊपर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए । एमआईटी, यूएसए के शोध वैज्ञानिक डॉ महाड़ी तवाकोली ने उच्च क्षमता के पेरोस्काइट सोलर सेल की दिशा में हो रहे शोध कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा बताया कि आने वाले समय में सोलर सेल स्वच्छ ऊर्जा की अधिकांश मांग को पूरा करेंगे। आईसर, कोलकाता के प्रो स्यान भट्टाचार्य ने जिंक आयन बैटरी आधारित बैटरी के उपयोग से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया की हाइड्रोजन ऊर्जा के उत्पादन में बाईकैटलिस्ट नैनोवायर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। आईआईटी कानपुर के प्रो सुंदर कुमार अय्यर ने फ्लेक्सिबल ऑर्गेनिक सोलर सेल के बारे में विस्तृत रूप से चर्च

मो. हसन पीजी कालेज में शोक सभा, स्वर्गीय पारसनाथ यादव का जीवन प्रेरणा स्रोत योग्य -प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खांन

Image
जौनपुर।  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर में स्वर्गीय पारसनाथ यादव जी की स्मृति में एक शोक सभा की गई जिसमें उनके कृतित्व और जीवन पर तथा जौनपुर के लोगों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पारसनाथ यादव जैसे लोग धरती पर कम ही जन्म लेते हैं मध्यम परिवार से जन्म लेने के बाद भी अपने साहस अदम्य इच्छाशक्ति ,निडर व्यक्तित्व के कारण ही वह जौनपुर के पारस पत्थर बन गए हर कमजोर परेशान तबके के लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े रहते थे संसदीय परंपरा लोकतांत्रिक मूल्य और अधिकारियों के प्रोटोकॉल की गहरी समझ उनको थी इसीलिए किसानों मजदूरों गरीबों के लिए संघर्ष करते हुए निर्भीक रूप से अपनी आवाज ऊपर रखते थे और लोग उनकी अकाटय बातों को नजरअंदाज करने का साहस नहीं कर पाते थे उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला माननीय मुलायम सिंह मे उनकी गहरी आस्था थी इसीलिए राजनैतिक आंधी तूफान में भी वह

पुलिस अधीक्षक से सवाल अपराधो पर आखिर रोक कब लगेगी,महिला अपराध ने पुलिस खड़ा किया कटघरे में

Image
  जौनपुर।  जनपद में लगातार संगीन अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है लेकिन पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं है। थानेदार से लेकर अधिकारी तक बेगम केवल धनोपार्जन में जुटे नजर आ रहे हैं। यही नहीं जमीनी विवादों में केवल धनोपार्जन ही एक लक्ष्य दिखता है।  समस्याओं के निदान की तरफ कोई ध्यान नहीं है।  पुलिस की कार्य शैली से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे बेधड़क अपराधो को अंजाम दे रहे हैं। एक दिन दो महिला अपराध की घटनाओं ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खडा कर दिया है।  ताजा मामला है जिले के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम रसुलहां में बीती रात को अपराधियों ने विनोद कुमार की 26 वर्षिया पत्नी के साथ मुंह काला करने के बाद ईट से उसका सर कूच कर हत्या कर दिया। आज सुबह उसकी लाश घर में नंगी खून से लथपथ स्थित में मिली जो उपरोक्त आरोप की पुष्टि करता है।  बतादे विनोद कुमार रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है।  युवती अपने सास ससुर के साथ घर पर रहती थी । बीते  14/15  की रात्रि को अपराधी उसके घर में घुस कर पहले मुंह काला किये इसके बाद उसकी हत्या कर निकल गये। घटना की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ल