06 से 08 अगस्त तक होने वाली परीक्षाओ में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए डीएम ने जानें क्या दिया शख्त आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की द्वारा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा 7 और 8 अगस्त तथा 6 अगस्त को संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. द्विवार्षिक 2021-2023 का आयोजन शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और परीक्षा संपन्न कराने के लिए कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शीपूर्ण एवं शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था स्थापित करते हुए संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी यह अवश्य सुनिश्चित करे कि किसी भी दशा में कोविड -19 प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और परीक्षा केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न लगने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व राम प्रकाश ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार प...