औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर। नकली और अधोमानक वाली दवाओँ के खिलाफ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी राम अछैबर चौहान व सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी, पी सी रस्तोगी के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक ने शहर के बड़े नामी गिरामी फर्मो पर रेंडम चेकिंग की। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी के निर्देश पर यूनाइटेड फार्मा, द मेडिकोज और श्री साई मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी के यहां रेंडम चेकिंग करके यहां से सबसे अधिक 11- नमुने जांच और विश्लेष्ण हेतु लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी दवाओं को राजकीय प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है। यूनाइटेड फार्मा और दी मेडिकोज से मेडिसिन की खरीद- बिक्री पत्रावली की सघन जांच की जा रही है। आगे की कार्यवाही के लिए नमुने का परिणाम आने के बाद अमल में लाया जाएगा। इसके अलावा जांच में अधोमानक और नकली दवा का परिणाम आने पर विवेचना कर न्यायलय में मुक़दमा दर्ज़ किया जा रहा है। दो महीने में तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया जा चुका है। जिला औषधि निरीक्षक रजत...