Posts

Showing posts from April 16, 2024

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद में थाने सिकरारा क्षेत्र स्थित रीठी गांव में आज 16 अप्रैल की रात लगभग 8.30 बजे के आसपास पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर अनीस खान को बेख़ौफ बदमाशो ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है इस हत्याकांड की घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना की खबर मिलते ही जिले के आला अधिकरियों सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है। मिली खबर के अनुसार पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर अनीस खान का गांव में ही कुछ लोगो से विवाद हो गया था रात लगभग 08 बजे के आसपास रीठी गांव में पुलिसिया कार्यवाई से बेख़ौफ दबंग बदमाशो ने अनीस को लक्ष्य कर गोलियां मारकर फरार हो गए घटना पर गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचित किया मौके पर गयी पुलिस ने तत्काल अनीस को जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। अनीस के मौत की खबर वायरल होते ही रीठी गांव में जहां पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया है वहीं पर आला अधिकारी घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक कानून व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे। घटना के सन्दर्भ मे सीओ सदर ने बताया कि घट...

लोकसभा चुनाव: जौनपुर संसदीय सीट पर धनंजय सिंह परिवार के इन्ट्री ने बदला चुनावी समीकरण जानें किसका क्या होगा हश्र

Image
जौनपुर। दलीय राजनीति से लगभग 12 वर्षो से दूर निर्दल सियासत में रहने वाले जनपद के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह 18 वीं लोकसभा के चुनाव में चुपके से पत्नी के जरिए अचानक बसपाई बनकर चुनावी जंग में कूद कर जौनपुर संसदीय क्षेत्र के चुनावी समीकरण को बदल दिया है। बसपा ने भी इस चुनाव में अपना मास्टर स्ट्रोक चलते हुए अपने दल के पुराने साथी पर दांव खेलकर जौनपुर की सियासी जंग में अचानक भूचाल ला दिया है। यहां बता दें कि बाहुबली नेता धनंजय सिंह 2009 में बसपा के टिकट पर जौनपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुन कर लोकसभा पहुंचे थे। 2011 में बसपा नेतृत्व से हुए विवादो के कारण इनकी गाड़ी 2012 में पटरी से उतर गयी और तभी से धनंजय सिंह निर्दल और बिहार के राजनैतिक दल राजग अथवा यूपी के जातिय दल के साथ जुड़ कर अपने राजनैतिक सफर को जारी रखे हुए थे लेकिन इस बीच जितने भी चुनाव लड़े सफलता नहीं मिली। हलांकि बसपा से निकाले जाने के बाद से भाजपा सपा से जुड़ने का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं रहे। 18 वीं लोकसभा के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही धनंजय सिंह एक बार फिर चुनाव जंग में आने का एलान कर...

बड़ी खबर: राजपूत समाज की महापंचायत में हुआ यलगार,भाजपा को हराने वाले दल को समाज का होगा समर्थन

Image
मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा में आज मंगलवार को राजपूत समाज की स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण सहित समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से राजपूत समाज महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।  वहीं, आयोजकों का दावा है कि महाकुंभ में सहारनपुर और मेरठ मंडल सहित यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों से राजपूत समाज के भारी संख्या में लोग पहुंचे है। इस समाज के लोगों का कहना कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। उनका कहना है कि जो भी राजनीति पार्टी समाज को हिस्सेदारी देगी और भाजपा प्रत्याशी को हराएगा, हमारे समाज का वोट उसे ही जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि राजपूतों ने जंग छेड़ दी, हमें अब इससे पीछे नहीं हटना है। हमें इतिहास को दोहराना है। उन्होंने कहा हमारे समाज की जितनी संख्या उतनी हिस्सेदारी चाहिए। कहा कि इसी खेड़ा राजपूत सभा की पंचायत से 2014 में भाजपा की सरकार आई थी। इसी पंचायत से सरकार को उखाड़ना है। हमें मुस्लिम राजपूत लोगों को गले से लगाकर चलना है।इस सम्मेलन में कई महत्व...

सोलर लाइट लगवाने पर मार्निग वाकर्स टीम के लोगो ने इस विधायक के प्रति जताया आभार

Image
जौनपुर। जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायन राय द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित रामनगर भरसड़ा में डाॅ विजय सिंह के आवास पर सोलर लाइट लगवाया है। विधायक द्वारा अपने पुराने सम्बन्धो को देखते हुए डाॅ विजय सिंह को मुहैया कराई गई सुविधा के लिए स्व पं. चन्द्रेश पीठ के चेयरमैन डाॅ पीसी विश्वकर्मा सहित सदस्य गण इन्द्र भुवन सिंह,कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, दया सागर राय, अखिलेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, राम दयाल द्विवेदी, फूलचंद भारती, रबी श्रीवास्तव के साथ साथ डाॅ विजय सिंह ने आभार व्यक्त किया और कहा कि विधायक ने अपने पुराने संबधो का निर्वहन किया है इसलिए प्रशंसनीय है।

अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों का इफ्को फूलपुर में शैक्षिक भ्रमण

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य के कुशल नेतृत्व में संस्थान के बीटेक विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के छात्रों का प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफ्को संयत्र में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।  अशोका इंस्टीट्यूट के बीटेक के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर इफ्को संयत्र प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी आर0के0 पाण्डेय एवं अनुराग तिवारी द्वारा छात्रों को नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बात यह है नैनो यूरिया जिसका उत्पादन पूरे विश्व में केवल इफ्को में ही किया जा रहा है इसकी खास बात यह है कि नैनो यूरिया से भूमि की उर्वरा शक्ति को बढने के साथ ही साथ फसलों के उत्पादन में भी बढोत्तरी हो रही है जिससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है । इफ्को के कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने छात्रों को बताया नैनो यूरिया तरल फार्म में होती है जो 45 किलोग्राम की खाद की बोरी की तुलना में काफी सस्ती होती है और इससे फसल का उत्पादन पहले की तुलना में ...

अब लाशों का पोस्टमार्टम राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में होगा- सीएमओ

Image
जौनपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि कि शव विच्छेदन कक्ष जो कि निकट प्रसाद इण्टर कालेज पचहटिया जौनपुर में स्थापित था एवं शव विच्छेदन का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में नवीन शव विच्छेदन कक्ष की अवस्थापना शहीद उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर जौनपुर में निर्मित होकर हस्तगत कर लिया गया है। जिसके फलस्वरूप अब शव विच्छेदन का कार्य नवीन निर्मित शव विच्छेदन हाउस सिद्दीकपुर 15 अप्रैल 2024 से सम्पादित किया जा रहा है।

दवाओं के प्रभाव को समझने में कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री मददगार: प्रो वंदना सिंह

Image
कार्यशाला में मॉलिक्युलर डॉकिंग पर हुआ व्याख्यान और प्रशिक्षण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला के पांचवें दिन आण्विक डॉकिंग पर व्याख्यान और प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री के विभिन्न उपयोगों से परिचित कराया। प्रो सिंह ने कहा कि विभिन्न विभिन्न अभिक्रियाओं को प्रयोगशाला में करने से पहले हम कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न तरीकों से उनके बारे में अध्ययन कर सटीक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री की मदद से हम दवाओं का तथा विभिन्न पदार्थों के गुणों को जान सकते हैं। कार्यशाला के प्रथम सत्र में रसायन विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया डॉ. सुमित कुमार ने प्रतिभागियों को मॉलेक्युलर डॉकिंग तथा उसके प्रयोग के बारे में बताया। डॉ सुमित ने ऑटो...

सीएचसी निरीक्षण के समय हीट वेब से बचने के उपाय बतायी सीएमओ,गर्भवती महिलाओ को दी चिकित्सकीय सलाह

Image
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का निरीक्षण किया। हाई रिस्क प्रेगनेंसी दिवस के अवसर पर लगभग 30 गर्भवती महिलाएं (एएनसी) जांच के लिए उपस्थित थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित सभी महिलाओं से उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लिया तथा सुरक्षित प्रसव हेतु उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हीट वेव से बचाव हेतु की गई तैयारी को देखा। शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रभात कुमार को निर्देशित किया कि हीट वेव से ग्रसित मरीजों के लिए कोल्ड रूम को सक्रिय रखें। कोल्ड रूम में थर्मामीटर, कोल्ड पैक्स उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त कुछ आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं जैसे ओआरएस पैकेट, पेरासिटामोल, आारएल बाटल, डीएनएस बाटल, आइसोलेट पी बाटल इत्यादि की उपलब्धता भी पर्याप्त मात्रा में बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की ओपीडी में हीट वेव से जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर इत्यादि का डिस्प्ले कराया जाए। ओपी...

लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी किया 11 प्रत्याशियों की सूची, देखे सूची

Image
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रो से बसपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में जौनपुर संसदीय सीट से श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी का नाम घोषित किया है। खबर है कि आज मंगलवार को श्रीकला रेड्डी अपने को प्रत्याशी बनाए जाने का आगाज कर सकती है। बसपा की सूची निम्नवत है

मौसम का पूर्वानुमान:18 अप्रैल को फिर बिगड़ सकता है मौसम, आंधी-तूफान की संभावना

Image
चढ़ती गर्मी के अहसास के बीच मौसम विभाग ने मानसून का पूर्वानुमान जारी कर सुखद संकेत दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल मानसून में सामान्य से अधिक बरसात की उम्मीद है। यह मानसून आधारित कृषि वाले देश के लिए एक सुखद खबर है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक द्वय अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु जनवरी से सितंबर तक मानी जाती है। लानीना, हिंद महासागर के पास की परिस्थितियां, उत्तरी गोलार्ध में सामान्य से कम बर्फ का आवरण दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु के लिए अनुकूल होगा। प्रदेश में 17 फीसदी और लखनऊ में 6 फीसदी कम हुई थी बरसात प्रदेश में वर्ष 2023 में 619.3 मिमी बरसात हुई थी जबकि सामान्य औसत 746.2 मिमी था। वहीं, लखनऊ में बरसात के औसत 683 की तुलना में 639 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी। इस तरह प्रदेश में 17 फीसदी और लखनऊ में छह फीसदी कम बरसात हुई थी। वहीं, पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी इलाके में ज्यादा बारिश हुई थी। पश्चिम में 672 मिमी और पूरब में 566.8 मिमी बरसात हुई थी। वर्ष 2023 में बिजनौर में सर्वाधिक 1,270 मिमी बरसात ...