Posts

Showing posts from July 19, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं

Image
जौनपुर।  तहसील मड़ियाहूं के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम में  सुदनीपुर मड़ियाहूं  निवासी एक व्यक्ति ने बरसात में जलनिकासी की समस्या को लेकर शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिए।  ग्राम बल्लीपुर  निवासी सिकंदर सिंह ने शिकायत की कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब और भीटा के पेड़ों को अवैध रूप से जेसीबी से उखाड़कर मिट्टी बेच दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, डीएफओ व खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। विमला देवी  निवासी जितापुर, थाना रामपुर ने चक मार्ग पर अवैध निर्माण की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, कानूनगो और थाना प्रभारी की टीम को मौके पर जाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन...

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष पर पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

Image
डॉ. बिंदु विश्वकर्मा और डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया सम्मानित फाफामऊ (प्रयागराज)। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष पखवाड़ा के अवसर पर फाफामऊ क्षेत्र स्थित विनीता हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विनीता हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. बिंदु विश्वकर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों को उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. बिंदु विश्वकर्मा ने पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है। पत्रकार समाज का आईना होते हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर समाज में एक विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों के अधिकारों एवं समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी पत्रकारों को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं और संगठन की आगामी योजनाओं की भी जानकारी दी। क...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया

Image
थरवई (प्रयागराज) /  शनिवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पडिला शाखा का 118वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया  इस अवसर पर  पूरे बैंक परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिससे पूरे वातावरण में उत्सव की झलक दिखाई दी।  बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना वर्ष 1908 में गुजरात के बड़ौदा शहर में तत्कालीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी। आज यह बैंक देश-विदेश में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। स्थापना दिवस के मौके पर बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को उपहार वितरित किए साथ ही बैंक के अधिकारियों ने क्षेत्रीय पत्रकारों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन रीजनल मैनेजर मनोज कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह में बैंक की शाखा प्रबंधक प्रियंका, विपिन कुमार व नवीन कुमार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्र के पत्रकारों...

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कल मुंगराबादशाहपुर में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, आगामी 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि, 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर प्रस्तावित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम होटल रिवर व्यू में आयोजित होगा, की सफलता हेतु तैयारी हेतु समाजवादी पार्टी जौनपुर ने नगर के होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए एक एक कार्यकर्ता गण अपनी पूरी सहभागिता प्रदान करें। कल दिन में एक बजे मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरायबीका तहसील मछलीशहर में आर के कान्वेंट स्कूल में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहेंगे।हम सभी कल जयंती समारोह में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाए, वहीं आगामी 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मनाते हुए नमन किया जाएगा। 26 जुलाई आरक्षण को दिवस पर संव...

ग्राम प्रधान ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, बच्चों को वितरित हुई पुस्तक व मिष्ठान्न

Image
मछलीशहर (जौनपुर) : विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत  बामी  में शनिवार को नव-निर्मित  आंगनबाड़ी केंद्र  का भव्य उद्घाटन ग्राम प्रधान  श्रीमती सरोज सिंह  द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को  शैक्षिक पुस्तकें  वितरित की गईं। पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देते हुए  पौधरोपण  भी किया गया। साथ ही  संचारी रोग नियंत्रण अभियान  के तहत उपस्थित जनों को  सजग रहने की शपथ  भी दिलाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  द्वारा उपस्थित  लाभार्थियों को पुष्टाहार  वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को  मिष्ठान्न वितरण  कर कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण रूप दिया गया। इस अवसर पर  प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह ,  ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ,  सत्येंद्र सिंह ,  संजीव सिंह ,  महेश दुबे ,  अवधेश तिवारी ,  जय प्रकाश उपाध्याय ,  सोनू दूबे ,  शारदा प्रसाद...

पीयू परिसर की प्रवेश परीक्षाएं सुचिता के साथ संपन्न। ,कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षाएं, कुलसचिव ने किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षाएं उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सफलतापूर्वक शनिवार को सम्पन्न हुईं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई।   19 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी,  ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एलएलएम,  एमसीए,  इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा समिति के सदस्य लगातार कमरों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहे थे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की गई। 19 जुलाई को कुल 1324 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक...

जिलाधिकारी ने कांवड़ उठाकर दिखाई आस्था, हरी झंडी दिखाकर कांवरियों को किया रवाना भावुक स्वागत

Image
श्रावण मास की भव्य कांवड़ शोभायात्रा में उमड़ा शिवभक्ति का सैलाब जौनपुर।  श्रावण मास के पावन अवसर पर बोल बम कांवरिया संघ, जौनपुर द्वारा शनिवार, को भव्य कांवड़ शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत हनुमान घाट स्थित चौरा माता मंदिर पर पूजन-अर्चन के साथ हुई, जहां संघ के संरक्षक संतोष सेठ और महासचिव विमल सिंह ने विधिवत पूजन किया। इसके उपरांत प्रमुख समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने नारियल फोड़कर यात्रा के शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद एक भावुक दृश्य देखने को मिला जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं कांवड़ उठाकर कुछ दूर तक पैदल चले। उनकी इस आस्था और सहभागिता को देख वहां उपस्थित श्रद्धालु आनंदित हो उठे। जिलाधिकारी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, डीजे और भगवान शिव की विविध मुद्राओं में आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। बारह ज्योतिर्लिंगों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आई झांकियां शोभायात्रा का विशेष आकर्षण बनीं। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों—सद्भावना पुल, कजगांव पड़ाव, ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा—से...