संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं
जौनपुर। तहसील मड़ियाहूं के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम में सुदनीपुर मड़ियाहूं निवासी एक व्यक्ति ने बरसात में जलनिकासी की समस्या को लेकर शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिए। ग्राम बल्लीपुर निवासी सिकंदर सिंह ने शिकायत की कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब और भीटा के पेड़ों को अवैध रूप से जेसीबी से उखाड़कर मिट्टी बेच दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, डीएफओ व खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। विमला देवी निवासी जितापुर, थाना रामपुर ने चक मार्ग पर अवैध निर्माण की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, कानूनगो और थाना प्रभारी की टीम को मौके पर जाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन...