ग्राम प्रधान ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, बच्चों को वितरित हुई पुस्तक व मिष्ठान्न

मछलीशहर (जौनपुर) :विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में शनिवार को नव-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भव्य उद्घाटन ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को शैक्षिक पुस्तकें वितरित की गईं। पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देते हुए पौधरोपण भी किया गया। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत उपस्थित जनों को सजग रहने की शपथ भी दिलाई गई।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण रूप दिया गया।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंहग्राम विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश यादवसत्येंद्र सिंहसंजीव सिंहमहेश दुबेअवधेश तिवारीजय प्रकाश उपाध्यायसोनू दूबेशारदा प्रसाद तिवारीनंदलाल मिश्राकृष्ण मुरारी उपाध्यायपवन दुबेविनय यादवमहेश सिंहरामचंद्र तिवारीकौशलेंद्र सिंहराकेश सिंहरामलगन पालबृजलाल पालरमाशंकर गौड़रंजन सिंहसुभाष तिवारीधीरज तिवारीप्रवीण पालआशीष कुमारकल्लन सरोजमुन्ना गौतमप्रेमचंद प्रजापतिविमलेश तिवारी एवं रामराज सरोज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के प्रारंभिक विकास और पोषण का एक महत्वपूर्ण आधार है। आने वाले समय में इसकी सुविधाओं को और भी बेहतर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल