Posts

Showing posts from October 28, 2022

सजा के बाद अब आजम खान की विधान सभा से सदस्यता भी हुई खत्म,जानें पूरा मामला क्या है

Image
  भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई। इस मामले में गुरुवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी। आजम को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किये जाने के चुनाव आयोग का पत्र मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इस बारे में देर शाम अधिसूचना जारी कर दी है। आजम की विधान सभा सदस्यता समाप्त होने के साथ ही रामपुर सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। अब चुनाव आयोग रामपुर की रिक्त सीट के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित करेगा। भड़काऊ भाषण मामले में रामपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम/विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए निशांत मान ने सपा महासचिव व रामपुर शहर विधायक आजम खां को गुरुवार को तीन साल कैद व छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक माह अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। 93 मुकदमों में फंसे आजम को यह पहली सजा है। सजा सुनाने के कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। सजा के एक दिन बाद ही उनकी विधायकी भी

एटीएस अवैध हथियारो के साथ दो को किया गिरफ्तार,तश्करो के संबंध खाड़ी देशो से होने के संकेत

Image
एटीएस ने आजमगढ़ जिले की जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस से अवैध हथियारों की सप्लाई किए जाने की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही बिलरियागंज से बरामद किए गए अवैध हथियारों के जखीरे के तार भी इस गन हाउस से जुड़ गए हैं। एटीएस की कार्रवाई के बाद से ही गन हाऊस संचालक फरार है और पुलिस व प्रशासनिक अमला काजी गन हाउस को सील कर उसका ताला खुलने का इंतजार कर रहा है। आजमगढ़ पुलिस व प्रशासनिक अमला गुरुवार शाम जामा मस्जिद क्षेत्र स्थित काजी गन हाउस पहुंचा। लेकिन दुकान बंद थी, जिससे उसे सील कर दिया गया।  दुकान मालिक काजी अरशद खान बिलरियागंज में एटीएस के छापे के बाद से ही फरार हो गया। एटीएस ने लखनऊ में शुक्रवार की शाम खुलासा किया कि पकड़े गए मैनुद्दीन व आफताब काजी गन हाउस के माध्यम से ही अवैध असलहों की सप्लाई पूरे पूर्वांचल में करते थे। फिलहाल पुलिस व एटीएस की टीम बिलरियागंज से गिरफ्तार में आए आफताब व मैनुद्दीन से पूछताछ में जुटी है और काजी अरशद खान की तलाश की जा रही है।   एटीएस ने बुधवार रात बिलरियागंज कस्बा व पतिला गौसपुर गांव में छापा मार कर आफताब व मैनुद्दीन को गिरफ्तार किय

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में सीडा प्रबंधक के निलंबन का डीएम ने दिया आदेश

Image
जौनपुर ।जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु/श्रम बन्धु/बैंकर्स एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। बैठक में अनुपस्थित व अपने कार्य में रुचि न लेने पर सीडा प्रबंधक को निलंबन करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि अगली बैठक तक एचडीएफसी के एटीएम ठीक हो जाये और एसबीआई के एटीएम को 24 घन्टे संचालित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारियों से आयात के बढ़ावा देने का सुझाव मांगा और विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले महीने में एक कार्यशाला भी आयोजित की जाए। सीडा में एसी बस के ठहराव एवं सीडा बस स्टैंड तक टिकट किराया साफ्टवेयर में अपडेट्स कराये जाने हेतु सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन जौनपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। सहायक श्रम आयुक्त के द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता समूह योजना सहित अन्य योजनाओं

बेसिक शिक्षा विभाग में जनपदीय स्थानांतरण को लेकर सरकार ने जारी की यह गाइड लाइन

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल के शिक्षा के स्तर को ऊपर लाने के क्रम में लगातार बड़े प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला करने का फैसला किया है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब जल्दी ही अंतर जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन की तारीख की भी घोषणा भी की जाएगी। प्रदेश में तय मानक के अनुसार शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 77 प्रतिशत और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 40 प्रतिशत ही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में यह अनुपात अच्छा है ऐसे में जरूरत के अनुसार शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाएगा। महिलाओं, दिव्यांगों और गंभीर रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एनआइसी की मदद से जल्द पोर्टल शुरू किया जाएगा और शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा।  

जमीन के लिए पुत्र ने किया अपने पिता की हत्या, मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

Image
समय ऐसा आ गया है कि जायदाद के लिए रिस्ता संबंध कुछ भी मायने नहीं रखता है।बेटा बाप तक की हत्या कर दे रहा है।यह अलग बात है कि कानून सजा देगा लेकिन ऐसी घटनायें समाज के लिए अभिशाप से कम नहीं है। जी हां  शाहजहांपुर में एक बीघा जमीन के लिए एक पुत्र ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। ये मामला जलालाबाद क्षेत्र की धियरा गांव की है। पुलिस ने पकड़ने के लिए हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है।  मिली खबर के मुताबिक शरीफ खां अपने खेत में चारपाई पर बैठे हुए थे। तभी बेटा बशीर वहां आया और कुल्हाड़ी से सिर पर पार कर पिता को मार डाला। कुछ देर बाद परिजनों को बुजुर्ग शरीफ खां के हत्या की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। वहीं आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर जलालाबाद सीओ मस्सा सिंह और थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। इसके बाद शरीफ खां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मृतक शरीफ खां के पोते आमिर खां ने पुलिस को तहरीर दी कि दादा ने उसकी मां रेशमा के नाम पर एक बीघा जमीन बैनामा कर दि

विन्ध्याचल देवी का दर्शन करने जा रहे एक परिवार के छ: सदस्यो की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Image
जनपद प्रयागराज स्थित सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक घायल की मौत एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। हंडिया टोल प्लाजा के पास हादसा सुबह करीब 6:40 पर हुआ ।  टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई । जिससे मौके पर 4 महिला, एक वर्षीय बालक और एक किशोरी सहित कुल छह की मौत हो गई। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी (40), रेखा पत्नी रमेश (32), कृष्णा देवी पत्नी  श्यामलाल (70), कविता पत्नी दिनेश (36) और एक वर्ष के श्लेश और नयाशा  (14) शामिल हैं। घायलों में उमेश पुत्र श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश,

आइए जानते है किसके लिए कितना फलदायी है सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा

Image
सूर्य उपासना का महापर्व भले ही 30 और 31 अक्टूबर को हो, लेकिन नहाय खाय से इसकी शुरुआत आज 28 अक्टूबर से ही हो रही है। 29 को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा। सभी घाटों पर इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय ने बताया कि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यह व्रत मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने वाली स्त्रियां धन-धान्य-पति-पुत्र व सुख-समृद्धि से परिपूर्ण व संतुष्ट रहती हैं। नहाय खाय के साथ ही छठ पूजा की शुरुआत होती है। इस दिन स्नान के बाद घर की साफ-सफाई करने के पश्चात सात्विक भोजन किया जाता है। 29 अक्टूबर को खरना होगा। इस दिन से व्रत शुरू होता है और रात में गुड़ की बनी खीर खाकर फिर 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखा जाता है। खरना के दिन सूर्य षष्ठी पूजा के लिए प्रसाद बनाया जाता है। 30 अक्टूबर यानी रविवार को षष्ठी व्रत रहते हुए शाम को अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस व्रत को करने से समस्त कष्ट दू