Posts

Showing posts from November 5, 2021

डीएम और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा अंकिता राज ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनो संग मनायी दीवाली

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम ,प्रेमराजपुर में वृद्धों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया । उन्होंने  वृद्ध जनों को मिठाई, फल एवं सूखे मेवे वितरित किया साथ  ही उनसे वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की । वृद्धजनों ने जिलाधिकारी को  बताया कीआश्रम में  अच्छा खाना मिलता है। वृद्धजन जिलाधिकारी को अपने बीच मे पाकर हर्षित थे। जिलाधिकारी ने   वृद्धजनो से कहा कि वे सभी अपने परिवार से दूर हैं,लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी और समस्या आने पर तत्काल का निस्तारण किया जाएगा। भैया लाल सोनी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उनकी वृद्धा पेंशन  नहीं बन पाई है, जिस पर जिलाधिकारी  ने तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।  शिव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें हर्निया की शिकायत है जिस पर  वृद्ध आश्रम के  रवि कुमार द्वारा बताया गया कि इनका इलाज जिला चिकित्सालय से चल रहा है, जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक 15

लखनऊ - वाराणसी मार्ग पर भीषण हादसा, कार बाइक भिड़ंत में दो की हुई मौत

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम खालिसपुर के पास वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर कार और बाइक के आपसी जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मृतको की शिनाख्त उनके पास से मिली एक डायरी के जरिये हुआ है।  मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनो व्यक्ति वाराणसी की तरफ से जौनपुर की ओर आ रहे थे सामने से जा रही कार से बाइक सवार खालिसपुर के पास टकरा गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना जलालपुर की पुलिस ने मृतको पास से मिली डायरी से पहचान कराया तो एक का नाम रामजी उम्र 55 साल निवासी बड़ागाव वाराणसी एवं दूसरा संजय निवासी लाइन बाजार जौनपुर के रूप में हुई है।

गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने और दिया यह निर्देश

Image
गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 13 नवंबर को होने वाले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचे। दोपहर 2.10 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल आजमबांध पर बने हेलीपैड पर उतरा। उनके स्वागत में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष शामिल हुए।  सीएम ने आजमबांध-यशपालपुर में नए राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार ने राज्य विश्वविद्यालय की भूमि व गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल की भूमि का डेमो दिया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सीएम को बताया कि आजमगढ़ मुख्यालय से विश्वविद्यालय की दूरी करीब 16 किमी है। बताया कि गाजीपुर में बन रहे हाईवे से विश्वविद्यालय के मार्ग को जोड़ा जाएगा। जिसके निर्माण में कुल करीब 934 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी नेतृत्व में देश प्रदेश का हो रहा चौमुखी विकास: गिरीश चन्द्र यादव

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह एवं आयोजित कार्यक्रम का जनपद के विभिन्न शिवालयों में लाइव स्ट्रीमिंग एवं एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। आज गोवधर्न पूजा की सुबह जनपद के विभिन्न शिवालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड में बाबा केदारनाथ धाम में श्री केदारनाथ धाम की भव्यता को नया आयाम देने व आदिगुरु  शंकराचार्य की मूर्ति के साथ कई परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।  इसी क्रम में जौनपुर के छोटी काशी,चकप्यार अली में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव ने विधिवत पूजा पाठ किया और कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। मंत्री द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के कुशल दिशा निर्देश में भारत सहित उत्तर प्रदेश का चहूमुखी विकास हो रहा है और नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे है। भारत की संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने के साथ विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान मिल रही है। विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह और मुख्य विकास

बाढ़ प्रभावित किसानों को सीएम ने दीपावली पर जानें क्या दिया राहत

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के 48 जिलों के 208793 किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआजवा देने के लिए 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार 208 रुपये दिए हैं। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता देने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। इसके आधार पर जिलों से ऐसे किसानों का ब्यौरा मांगा गया था, जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं। राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर ऐसे 827451 प्रभावित किसानों की जानकारी फीड की गई है। इसे आधार पर 48 जिलों के 208793 किसानों को सहायता राशि देने का फैसला किया गया है। किसानों को सहायता राशि बांटने की जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय को ऑनलाइन दी जाएगी। राज्य सरकार इसके पहले भी बाढ़ प्रभावित किसानों को सहायता राशि बांटने के लिए पैसे दे चुकी है। अपर मुख्य सचिव राजस्व ने झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, खीरी, बहराइच, अलीगढ़, गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, सीतापुर, पीलीभी

वाइक कार के भीषण टक्कर में तीन युवको की मौत,पुलिस ने किया विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित कलान चौराहा के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवको की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनो शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से दीपावली की रात परिवार में कोहराम मच गया और मातमी संन्नाटा छा गया है।  मिली जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर के अखन्ड नगर से तीनो युवक एक व्यक्ति के साथ कलान गांव में पहुंचाने आये थे। देर रात लगभग 11 बजै के आसपास फिर तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही कलान चौराहे पर पहुंचे वाइक का वैलेन्स बिगड़ा और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर हो गयी तीनो युवको को इतनी गहरी चोटे आयी कि तीनो मौके पर ही कालकवलित हो गये।  दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आस पास के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे तीनो को मृत देख कर सन्न रह गये और घटना की सूचना पुलिस को दिया । खबर आते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और तोनों शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दिया। आज शुक्रवार को तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ह

चुनाव नजदीक आते ही जागी सरकार पेट्रोल डीजल का दाम आज से 12 रूपये घटा,जाने कब लागू हुआ

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। वैट की नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी। यह दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल व डीजल और सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के स्तर के एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने का फैसला गुरुवार से ही लागू हो गया। इससे कीमतों में कमी आ गई है।  अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-5 सन् 2008) की उप धारा (चार) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके नई अधिसूचना जारी करते हुए दरों में बदलाव किया। यह अधिसूचना पांच नवंबर से प्रभावी होगी।  इसमें राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर की दर 19.36 प्रतिशत या 14.85 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। इसी तरह डीजल पर 17.08 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। यह दरें लागू हो जाने के बाद शुक्रवार से यूपी में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की कमी हो जाएगी।  इससे पहले केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10