डीएम और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा अंकिता राज ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनो संग मनायी दीवाली


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम ,प्रेमराजपुर में वृद्धों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया । उन्होंने  वृद्ध जनों को मिठाई, फल एवं सूखे मेवे वितरित किया साथ  ही उनसे वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की । वृद्धजनों ने जिलाधिकारी को  बताया कीआश्रम में  अच्छा खाना मिलता है। वृद्धजन जिलाधिकारी को अपने बीच मे पाकर हर्षित थे। जिलाधिकारी ने   वृद्धजनो से कहा कि वे सभी अपने परिवार से दूर हैं,लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी और समस्या आने पर तत्काल का निस्तारण किया जाएगा। भैया लाल सोनी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उनकी वृद्धा पेंशन  नहीं बन पाई है, जिस पर जिलाधिकारी  ने तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया । 
शिव कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें हर्निया की शिकायत है जिस पर  वृद्ध आश्रम के  रवि कुमार द्वारा बताया गया कि इनका इलाज जिला चिकित्सालय से चल रहा है, जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक 15 पर चिकित्सकों की टीम भेजकर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाएं दिए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। आश्रम के गेट पर कूड़ा देखकर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई और तत्काल डस्टबिन रखने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड