Posts

Showing posts from August 14, 2020

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाहगंज का निर्विरोध हुआ चुनाव

Image
 जौनपुर। रोडवेज कर्मचारी सयुक्त परिषद शाखा शाहगंज का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें शाखा के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह  एवं शाखा के मंत्री सुधीर कुमार उपाध्याय निर्विरोध चुने गये।दोनो नव निर्वाचित पदाधिकारी को क्षेत्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह  एवं पी एन सिंह ने बधाई दी।इसके साथ साथ डिपो के सभी पदाधिकारियों ने निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों को माला पहना कर बधाई दी। परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमे कर्मचारियों ने प्रदान की है उसकी जिम्मेदारी में जी जान से पूरा करूँगा और परिषद के सम्मान में कमी नही आने दूँगा, अंत मे उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष और सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

विश्वविद्यालय कर्मचारी के निधन पर शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

Image
   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में तैनात  नैतिक लिपिक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव का वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। डॉ संजय श्रीवास्तव के निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कुलपति प्रो टी एन सिंह ने  अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ श्रीवास्तव का निधन विश्वविद्यालय के लिए  बड़ी क्षति है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि डॉ संजय श्रीवास्तव अनुशासित कर्मचारी के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। अपने कार्यालय दायित्वों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, रामजी सिंह, स्वतंत्र कुमार, प्रमोद कौशिक समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।

प्रो0 निर्मला एस0 मौर्या वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल की कुलपति नियुक्त

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 निर्मला एस0 मौर्या, पूर्व कुलसचिव, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 निर्मला एस0 मौर्या की कुलपति पद पर नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी। 

अधिकारी बताये विकास भवन में संचालित सिन्डीकेट के भ्रष्ट कृत्यों की जांच कब शुरू होगी ?

Image
जौनपुर।  विकास भवन में संचालित सिन्डीकेट को सच खबरें द्वारा प्रकाशित खबर ने अब  अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है खबर की  वजह से जिला मुख्यालय से लेकर विकासखंड तक हड़कंप मचा हुआ है। बदनाम सफाई कर्मियों के पटल सहायक द्वारा अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए सिंडिकेट के प्रभाव से विभिन्न विकास खंडों के वसूली सरदारों के माध्यम से एसीपी के नाम पर वसूली गई अवैध धनराशि सफाई कर्मचारियों को अपनी जुबान बन्द रखने की शर्त पर अब सफाई कर्मियों के घर घर पहुंच कर वापस करायी जाने की खबर  है।  ज्ञातव्य है कि सफाई कर्मचारियों से ट्रांसफर एवं एसीपी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले विकास भवन के सिंडिकेट का पर्दाफाश होते ही जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा  जिला कोषाधिकारी की हाई पावर जांच कमेटी बना दी गई,  साथ ही उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर को दो दिवसों में पूरे प्रकरण पर अपनी आख्या देने हेतु सख्त निर्देश दिया गया । जनपद में अवैध वसूली की शिकायत शासन स्तर पर भी सूचित किया गया है जिस पर जांच प्रक्रिया चल रही है।   वि

ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश से हुए गिरफ्तार

Image
 जौनपुर।  विगत दो दिन से अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जता रहे भदोही ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से गिरफ्तार कर लिया गया है।  यह गिरफ्तारी भदोही के पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर मध्य प्रदेश में  आगर जिले के एसपी ने करायी है। अब भदोही की पुलिस विधायक  विजय मिश्रा को भदोही लाने के लिए अगर मध्य प्रदेश को रवाना हो गयी है।   इसके पहले गुरुवार को विधायक ने एक वीडियो में अपनी जान का खतरा बताया था। वीडियो में विजय मिश्र ने कहा है कि पूर्वांचल के कई माफिया और सियासी धुर विरोधी साजिश रच रहे हैं। पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एक कथित ऑडियो को आधार बनाकर उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने अब सिविल के मामले में संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि ब्राह्मण होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लि

शहीद का शव गांव पहुंचते मचा कोहराम, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम घाट पर शव पंचतत्व में विलीन 6माह के बेटे ने दी श्रद्धांजलि

Image
सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सरकार से मांग किया है कि जब कानपुर में शहीद होने वाले पुलिस जनों को सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दे सकती है तो सीमा पर शहीद होने वाले सैनिक को भी एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देनी चाहिए।  जौनपुर। श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए वीर सपूत  जिलाजीत यादव का शव उनके निजी गांव बहादुरपुर इजरी आज सुबह पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बीते गुरूवार से जनपद की आवाम को अपने वीर सपूत के शव आने का इन्तजार था। आखिरकार शुक्रवार की सुबह ही जनपद वासियों का इन्तजार खत्म हो गया। और शहीद शिलाजीत यादव का पार्थिव शरीर घर पहुंच गया। समूचे इलाके में हर तरफ "शहीद जिलाजीत यादव अमर रहें," के नारे गूंजते रहे। तो परिजनों  करुण क्रन्दन से पूरा  माहौल गमगीन हो गया था । उपस्थित सभी लोगो की आँखे नम हो गयी।  पुुलवामा में शहीद हुुुयेे सैैैनिक का शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया । पत्नी पूूनम दहाड़े मारकर रोनेे लगी करुणा क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया , सबसे असहनीय सीन उस समय दिखाई पड़ा जब उसका द

सियासतदानों की गिद्ध दृष्टि इस समय ब्राह्मण वोटों पर , पटाने के लिये हितैषी बनने की होड़ लगी

Image
कपिल देव मौर्य  प्रदेश की सियासत में इन दिनों यूपी की राजनीति में ब्राह्मणों का हितैषी बनने की होड़ है। हर दल स्वयं को इस वर्ग का सच्चा हमदर्द बताने की कोशिश में है। लम्बे समय से शांत पड़ी जातिवादी राजनीति के पीछे सबसे बड़ा कारण ‘मिशन 2022’ छिपा है। कानपुर के बिकरू कांड के बाद से सत्ताधारी भाजपा समेत विपक्षी दल सपा, बसपा आौर कांग्रेस अभी से इस मुहिम में जुट गए हे। जहां योगी सरकार डैमेज कंट्रोल में लगी है वहीं विपक्षी दल हाथ आए इस मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। पर सवाल इस बात का है कि राजनीतिक दलों ने अपनी सरकारों में ब्राह्मणों को कितना प्रतिनिधित्व दिया है ? राजनीतिक गलियारों में इस पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे है। अखिलेश से ज्यादा मुलायम मंत्रिमंडल में मिला स्थान पिछले तीन दशकों से जातिवादी राजनीति में उलझे रहे उत्तर प्रदेश में यदि पिछली चार सरकारों की बात करें तो हर दल की सरकारों में ब्राम्हणों का प्रतिनिधित्व मिलता रहा है। ये बात अलग है कि किसी दल में कम तो किसी में अधिक रहा है। मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में जब 2003 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो इसमें

भारत ही नहीं दुनियां के पांच देश और है जो 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न

Image
कपिल देव मौर्य  15 अगस्त को देश के आजादी के 74 साल पूरे होने जा रहा है। सालों चली लड़ाई के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत एक आजाद देश बना। अंग्रेजों की गुलामी में 200 साल बिताने के बाद हमें आजादी मिली और 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। ऐसे में पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस खास मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि केवल भारत  ही नहीं बल्कि दुनियां में ऐसे 5 देश और भी हैं, जिन्हें 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस ये पांचों देश में 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं। भारत के साथ-साथ 15 अगस्त को नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया, बहरीन, कॉन्गो और लिकटेंस्टीन को आजादी मिली थी। नॉर्थ कोरिया नॉर्थ कोरिया में 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया दोनों ही जापान के कब्जे से 15 अगस्त 1945 को आजादी मिली थी। उत्तरी कोरिया में 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश यानी नेशनल हॉलीडे रहता है। वहीं छुट्टी का दिन होने के चलते यहां पर 15 अगस्त के ही दिन शाद