Posts

Showing posts from July 16, 2022

भाजपा ने फिर चला स्ट्रोक दाव,जगदीप धनखड़ बनेगे देश के अगले उप राष्ट्रपति,जानें कौन है धनखड़

Image
पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ देश के अगले उप राष्‍ट्रपति होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। भाजपा ने इस बार भी उप राष्‍ट्रपति के चुनाव में चौंकाया है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला के नाम भी चर्चा में थी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के एनडीए के उप राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि खुशी है कि जगदीप धनखड़ (पश्चिम बंगाल के राज्यपाल) हमारे (भारत क

पीएच.डी.प्रवेश परीक्षा केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण ,सभी तैयारियां पूरी

Image
पीयू परिसर में परीक्षा रविवार को शख्त पहरे में होगी परीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीएच.डी प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को होगी। कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा की सारी व्यवस्था की गयी है। इसी के मद्देनजर परिसर में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र नये मूल्यांकन भवन, संकाय भवन, रज्जू भैया संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान और एनएसएस भवन में बनाए गए हैं। शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव के साथ मूल्यांकन केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, संकाय भवन, रज्जू भैया शोध संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान के केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी जगह पानी , बिजली, वाशरुम की व्यवस्था के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिया की मूलभूत सुविधा के साथ-साथ सुचितापूर्ण परीक्षा होनी चाहिए।  पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस परीक्षा में 3973 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पहली मीटिंग में 10.30 से 12.3

समाधान दिवस पर 131 शिकायती आवेदनो में 15 का तत्काल हुआ निस्तारण

Image
अधिकारी शिकायत निस्तारित कर आवेदक से करें बात - डीएम मनीष कुमार वर्मा  जौनपुर। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बदलापुर तहसील के सभागार में किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा कुल 131 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 15 शिकायतों का निस्तारण किया गया उक्त अवसर पर अधिक्तर शिकायते राजस्व विभाग, सप्लाई, चकबंदी विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित थी। जिसको सम्बन्धित अधिकारियों को सौपा गया और ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों और कानूनगों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से सम्बन्धित होती है इसलिए पुलिस एवं राजस्व विभाग समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ताओं से अवश्य बात कर फीड

दुनिया में ऐसा अमल करो कि आखेरत में भी नूर बना रहे- मो.अस्करी खां

Image
मजलिस ए बरसी में  सुल्तानपुर से आये मौलाना ने पढ़ी मजलिस जौनपुर। नगर के बलुवाघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़ा में शुक्रवार मरहूम हाजी शेख अनवार हसन की मजलिसे बरसी को खेताब करते हुए सुल्तानपुर से आये मौलाना मोहम्मद अस्करी खां ने कहा कि इंसान को चाहिए कि दुनिया में ऐसा अमल करे कि  आखिरत में वोह नूर बनकर रहे। । मौलाना ने कहा कि रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. ने दीने इस्लाम को फैलाने में अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। यहां तक कि उनके दामाद हजरत अली अ.स. व उनके परिवार वालों ने इस्लाम को परवान चढ़ाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। पर कभी भी खुदा होने का दावा नहीं किया। मौलाना ने कहा कि मरहूम अनवार हसन हमेशा दीन ए इस्लाम का मर्तबा व इसकी रौशनी लोगों तक कैसे पहुंचे बताने के लिए लगे रहते थे। आज वोह हमारे बीच नहीं हैं  पर उनकी यादों के साथ हम लोग इस्लाम को और बुलंदी तक पहुंचायें यही उनकी लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व सोजखानी एबाद अली करबलाई कौन सा उनके हमनवा ने किया। नौहाखानी अंजुमन हुसैनिया के नवाज़ हसन व अदीब  ने किया।पेशखानी तनवीर जौनपुर

मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने पर हिन्दू मुस्लिम में तनाव, फूँकी गयी मीट की दुकाने पीएसी दे रही पहरा

Image
यूपी जनपद कन्नौज स्थित  तालग्राम थाना क्षेत्र में आज शनिवार की सुबह मंंदिर में मांस के टुकड़ने फेंके जाने की घटना के बाद यहां हालात बेकाबू हो गये हैं। सुबह आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोगों ने सड़क जाम करके आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी तो अफसरों ने समझाने का प्रयास किया था। दोपहर होने तक कुछ लोगों ने मीट की दुकानों में आग लगा दी तो कुछ अराजतक तत्वों ने मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद तनाव के हालात बन गए हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और अफसर भी पहुंच गए हैं। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।  खबर है कि तालग्राम के रसूलाबाद गांव के बाहर शिव मंदिर में रात के समय किसी अराजक तत्व ने मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। शनिवार की सुबह चार बजे रोजाना की तरह पूजन करने पहुंचे पुजारी जगदीश चंद्र ने मांस पड़ा देखकर गांव में लोगों को जानकारी दी। सूचना पर सुबह पांच बजे ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष हरिश्याम सिंह पहुंच गए और आनन फानन मंदिर की सफाई कराकर माहौल शांत कराने का प्रयास किया। घटना की जानकारी के कुछ ही देर में ग्रामी

शिक्षणेत्तर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं - फादर पी विक्टर

Image
सेंटजॉन्स स्कूल में एकल नृत्य, प्रार्थना गायन एवं मिमिक्री प्रतियोगिता का आयोजन  जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में शनिवार को होने वाली शिक्षणेत्तर गतिविधियों में एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चो ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बताया कि कक्षाध्यापन के अतिरिक्त शिक्षणेत्तर गतिविधियों द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।विद्यालय में नियमित रूप से ऐसी गतिविधियाँ होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम में एलकेजी के अंशी सिंह, तृषा जायसवाल, श्रेया सिंह ने प्रथम स्थान,अविका यदुवंशी, लवी,अद्विका,शानवी ने द्वितीय स्थान तथा तनीषा गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।यूकेजी की शान्या रघुवंशी, परी गुप्ता,अर्श सिंह ने प्रथम, आकाशी गुप्ता,यथार्थ श्रीवास्तव, दिव्यांश प्रताप सिंह, प्रगति मौर्या ने द्वितीय स्थान तथा आरवी, विहान एवं भव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्री प्राइमरी के बच्चों ने मनमोहन प्रार्थना प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। इस वर्ग में कक्षा प्रथम के शिवा सिंह ,अथर्व तिवारी, अशावरी, शान्वी जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कक्षा प्रथ

हर घर तिरंगा का उद्देश्य है तिरंगा के प्रति सम्मान और राष्ट्र प्रेम जगाना- संतोष कुमार डीपीआरओ

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान हेतु एक बैठक आयोजित की गई । इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि हर घर तिरंगा का मुख्य उद्देश्य है सभी लोगों में तिरंगा के प्रति सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना। अधिकारों के साथ-साथ हमें मौलिक कर्तव्यों के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते रहना चाहिए। 20 * 20 का झंडा घरों पर फहराया जाएगा । झंडा संहिता  विधि के अनुसार यह 1 सप्ताह के बाद सम्मान से फोल्ड कर घरों में सुरक्षित रखा जाएगा ।आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप लोग उन सभी को जोड़ें जो अब तक इस तरह के अभियान से छुटे रहे।  राष्ट्रप्रेम की भावना से लोगों को जोड़ने के लिए स्व प्रेरित करें। स्वयं सहायता समूह की भी महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा गया है। एक से दो ,दो से चार हम सब मिलकर आजादी के  इस  कारवां को हर घर तिरंगा अभियान के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार उत

दोहरे ने लेली युवा सपाई नेता की जान,पार्टी सहित शुभ चिन्तको में गहरा शोक

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रिजवान हैदर राजा आज कैंसर से अपनी जिंदगी की जंग हार गए। 30 वर्षीय समाजवादी पार्टी के युवा नेता रिजवान हैदर राजा का कैंसर का ऑपरेशन 24 नवंबर 2020 को मुंबई के प्रतिष्ठित डॉक्टर सुल्तान प्रधान द्वारा ऑपरेशन किया गया था।करीब 3 माह बाद वह वहां से वापस अपने गृह जनपद नगर के रिज़वी खाँ अटाला मस्जिद के पास रहने लगे। समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए राजा हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। दोहरा खाने से उनके मुँह में कैंसर हो गया था, 5 माह पूर्व मुंबई में डॉक्टर सुल्तान प्रधान ने उनको देखने के बाद बताया था कि शरीर के अंदर पुनः कई अंगों में कैंसर फैल गया जिसका इलाज मुमकिन नही था, आखिर आज सुबह 7:30 बजे उनका निधन आवास पर हो गया।  उनके निधन से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव, विधायक लकी यादव, रुखसार अहमद, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ,युवा सपा नेता श्रवण जायसवाल, सभासद अलमास अहमद, कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी, नयाब हसन सोनू

शासन स्तर से पहली सूची में जौनपुर का यह गांव सभा मॉडल के रूप में होगी विकसित - जिलाधिकारी

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा अवगत कराया गया है कि 73वें संविधान के फल स्वरुप त्रि-स्तरीय पंचायतों में ग्राम पंचायत सबसे निचली एवं महत्वपूर्ण इकाई के रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है।   ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकास के विभिन्न घटकों यथा संरचनात्मक विकास, पेयजल, स्वच्छता जल संरक्षण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ पर विभिन्न कार्य करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं। वर्तमान परिदृश्य में आवश्यकता है कि ग्राम पंचायतों द्वारा पृथक-पृथक किए गए कार्यों को एक एकीकृत रूप से लागू कर ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।   मॉडल ग्राम पंचायत से आशय है कि ऐसी पंचायतें जो सहभागी नियोजन, योजनाओं के क्रियान्वयन परिसंपत्तियों के संचालन/रखरखाव के साथ विकास के अस्तित्व को बनाए रखें एवं इस प्रकार से सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना योगदान दें। मॉडल ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पंचायती राज मंत्रालय द्वारा गठित कर क