Posts

Showing posts from April 10, 2023

निकाय चुनाव के दौरान सूचना और शिकायत दर्ज कराने लिए बना कन्ट्रोल रूम जानें क्या है नम्बर

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमें जनपद का चुनाव प्रथम चरण में सम्पन्न होना है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन से लेकर मतगणना तक किसी भी तरह की सूचनाओं को प्राप्त करने हेतु कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल के ऊपर स्थित कक्ष में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें एक टोल फ्री नम्बर 18001801950 एवं टेलीफोन नम्बर 05452-260501, 05452-260886 स्थापित किया गया है जो नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना सम्पन्न होने तक क्रियाशील रहेगा।

पीयू परिसर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

Image
मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने का परीक्षा नियंत्रक का निर्देश जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू हो गया। समय पर रिजल्ट प्राप्त हो इसके लिए यह कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,  मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डा. अमरेंद्र सिंह ने विधि विधान से पूजन कर मूल्यांकन कार्य शुरू कराया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने समय से रिजल्ट देना का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता समय से परिणाम देने की है। ऐसे में मूल्यांकन तेजी से कराए जाएं । परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉपियों का मूल्यांकन में पारदर्शिता बरती जाए। बाहर के परीक्षकों को अभी से बुलाना शुरू करें ताकि समय से कापियों का मूल्यांकन हो सके। साथ ही परीक्षकों से भी मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने के लिए दवाब केंद्र प्रभारी बनाएं। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डा अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हर हाल में समय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी परीक्षकों को फोन करके बुलाया जा रहा है। परीक्षा के बाद क

नामांकन पत्रो की बिक्री और नामांकन 11 अप्रैल से शुरू, 18 अप्रैल को होगा पत्रो की जांच डीएम ने जारी किया कार्यक्रम

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना दिनांक 09 अप्रैल 2023 द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतो के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन के तहत(जनपद महराजगंज की नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार, जनपद मस्ती की नगर पंचायत भानपुर एवं मा० न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित नगरीय निकायों को छोड़कर) चुनाव कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त के क्रम में मैं अनुज कुमार झा, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जौनपुर, जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के पदो के सामान्य निर्वाचन, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर निम्नलिखित विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश देता हूँ- निर्वाचन अधिकारी (न०नि०)द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का दिनांक 11 अप्रैल 2023 (मंगलवार), नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 11 अप्

सपा भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी न होने से प्रचार में पिछड़े, बसपा प्रचार में निकली कोसो आगे

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव की घोषणा के साथ जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वालो में जहां सपा और भाजपा में प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थित है वहीं पर निवर्तमान अध्यक्ष एवं बसपा के बैनर तले चुनावी जंग में कूदी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन की पत्नी माया टंडन ने अपने प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए अन्य दलों के सापेक्ष काफी आगे निकलती नजर आ रही है। सपा और भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अभी टिकट घोषित होने का इंतजार करने को मजबूर है। यहां बता दें कि भाजपा से चुनाव लड़ने वालों की लम्बी फेहरिस्त है। दावेदारो में गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ उर्फ मोनू अपनी पत्नी अर्चना सेठ को चुनावी जंग में लाने की तमन्ना के साथ टिकट की मांग कर रहे है तो विमल सेठ भी अपनी पत्नी मंजूमोना सेठ के लिए टिकट मांग रहे है। आशीष गुप्ता आशू अपनी पत्नी सारिका गुप्ता के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाये है। मौर्य समाज से डाॅ राम सूरत मौर्य अपनी पत्नी मनोरमा के लिए दौड़ रहे है तो राजेश मौर्य भी अपनी पत्नी के लिए नेताओ के चक्कर काट रहे है। निरज मौर्य भी अपनी पत्नी अंशू

निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की बैठक में व्यवस्थाओ को लेकर डीएम का हुआ यह निर्देश

Image
  जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर प्रभारी अधिकारियो, एसडीएम  एवं क्षेत्राधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना स्थल का भ्रमण कर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले। दोनों आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए बुथों की संवेदनशीलता का विश्लेषण अनिवार्य रूप से कर ले।  साथ ही प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, कार्मिकों की ड्यूटी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि क्षेत्राधिकारी फोर्स के रुकने वाली जगह का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित कराएं। आबकारी विभाग के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण करें, किसी भी दशा में अवैध शराब बिकने न पाए, इसके संबंध में ढाबों और शराब की दुकान के आसपास की जगहों पर निगरानी के साथ  साथ हिस्ट्रीशीटरो की भी निगरानी की जा

बलिया से आजमगढ़ के लिए 08 लाख रुपए का माल लाद कर चला डीसीएम जौनपुर के खुटहन से 19 दिन बाद हुआ बरामद, जानें कहांनी

Image
जौनपुर। बलिया जिले के मयूरघाट निवासी एक कारोबारी के यहां से 22 मार्च को 8 लाख का माल लादकर आजमगढ़ के लिए चला डीसीएम रास्ते से लापता हो गया। 19 दिन के बाद डीसीएम जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। डीसीएम पर लदा माल जौनपुर के खेतासराय और शाहगंज से बरामद हुआ। बेचने वालों की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया।   शाहगंज क्षेत्र में एराकियाना स्थित पेट्रोल पंप के पास चोरी का बिस्कुट, चॉकलेट, नमकीन आदि सामानों से भरा एक पिकअप पहुंचा था। स्थानीय कारोबारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के चालक को हिरासत में लेकर पूछा तो पता चला कि सामान खेतासराय से आया है। ऐसे में पुलिस ने खेतासराय के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी के मामले का खुलासा हुआ। इस संबंध में शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि बलिया जिले का मामला था, इसलिए आरोपी को वहां की पुलिस ले गई है। खेतासराय से हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि बलिया जिले के कोतवाली मयूर घाट निवासी राजन कुमार केसरी की एजेंसी से आठ लाख का बिस्कुट, चाकलेट, नमकीन समेत

फर्जी चेक और हस्ताक्षर के जरिए बैंक से निकाल लिया पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरी घटना

Image
जौनपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर से विभिन्न तिथियों में किसी ने फर्जी चेक पर हस्ताक्षर कर ढेमा निवासी जावेद के खाते से सात लाख 81 हजार रुपये निकाल लिया। यह धनराशि चार बार में निकाली गई है। पीड़िता को मामले की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत की है। जावेद ने बताया कि छह अप्रैल को खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचे तो उनके खाते में धनराशि कम थी। बताया कि पहले 9.23 लाख रुपये खाते में थे। धनराशि निकालने के दौरान जब उसने खाते की जांच कराई तो महज 1.43 लाख रुपये ही बचे थे। यह देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए। उसने जब खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसके खाते से चेक संख्या 11 से 8 मार्च को 1,98,400 रुपये रमेश कुमार ने निकाला है। 13 मार्च को चेक संख्या 13 से राजेश कुमार द्वारा 1,98,500 रुपया निकाला गया है। 15 मार्च को चेक संख्या 12 से पंकज कुमार ने 1,96,400 रुपया निकाला है। इसी क्रम में 17 मार्च को चेक संख्या 14 से पंकज कुमार ने ही 1,88,400 रुपया निकाला है। पीड़ित के खाते से कुल 7,81,700 रुपया फर्जी चेक से निकाल लिया गया है। जिन चेकों के माध्यम से विभिन्न तिथियों में धनराश

एसपी जौनपुर ने चलाया तबादला का डन्डा पूरे थाने की हो गई वासिंग, देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा ने निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले जौनपुर के दो थानो के प्रभारियों सहित पूरे थाने का वासिंग करते हुए निरीक्षक और उप निरीक्षको का तबादला कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस स्थानतरण निर्णय के तहत जनपद के थाना लाइनबाजार और केराकत प्रभावित हुआ है।थाना लाइन बाजार के प्रभारी आदेश त्यागी को केराकत भेजा तो केराकत प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को लाइन बाजार का प्रभार दिया है। इतना ही नहीं निरीक्षक क्राइम और उप निरीक्षक भी दोनो थानो के बदले है। लाइनबाजार की अधीनस्थ चौकी चौकिया के प्रभारी बदलते हुए कड़ा संदेश दिया है। स्थानान्तरित निरीक्षक उप निरीक्षको की सूची निम्न है।