फर्जी चेक और हस्ताक्षर के जरिए बैंक से निकाल लिया पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरी घटना



जौनपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर से विभिन्न तिथियों में किसी ने फर्जी चेक पर हस्ताक्षर कर ढेमा निवासी जावेद के खाते से सात लाख 81 हजार रुपये निकाल लिया। यह धनराशि चार बार में निकाली गई है। पीड़िता को मामले की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत की है।
जावेद ने बताया कि छह अप्रैल को खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचे तो उनके खाते में धनराशि कम थी। बताया कि पहले 9.23 लाख रुपये खाते में थे। धनराशि निकालने के दौरान जब उसने खाते की जांच कराई तो महज 1.43 लाख रुपये ही बचे थे। यह देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए। उसने जब खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसके खाते से चेक संख्या 11 से 8 मार्च को 1,98,400 रुपये रमेश कुमार ने निकाला है। 13 मार्च को चेक संख्या 13 से राजेश कुमार द्वारा 1,98,500 रुपया निकाला गया है। 15 मार्च को चेक संख्या 12 से पंकज कुमार ने 1,96,400 रुपया निकाला है। इसी क्रम में 17 मार्च को चेक संख्या 14 से पंकज कुमार ने ही 1,88,400 रुपया निकाला है। पीड़ित के खाते से कुल 7,81,700 रुपया फर्जी चेक से निकाल लिया गया है। जिन चेकों के माध्यम से विभिन्न तिथियों में धनराशि निकाली गई है वह चेक आज भी पीड़ित के पास मौजूद हैं। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार