Posts

Showing posts from July 18, 2025

ब्लॉक स्तरीय कुश्ती व जूडो प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
घटनाएं अखबार, सोरांव / प्रयागराज   शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज  देवब्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव  सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में कुश्ती और जूडो की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे कुश्ती बालक वर्ग में 25 किलो आनंद उ प्रा वि मलाकचौधरी प्रथम, 30किलो आयुष प्रथम, 35 किलो सूर्या प्रथम, 40 किलो अब्दुल्ला प्रथम, 45 किलो अर्जुन प्रथम तथा बालिका वर्ग में 25 किलो राधिका प्रथम, 30 किलो सुनैना प्रथम, 35 किलो मीना प्रथम,  40 किलो जायरा प्रथम, 45 किलो प्रिया प्रथम रही। निर्णायक दयानंद मिश्र, सावित्री यादव संतोष कुमार, माया यादव प्रभाकर मौर्य, रणविजय सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, साधना यादव, वासुदेव, राजेश कुशवाहा, निशा पांडेय, नवरेज आलम रहे। उ प्रा विद्यालय मलाकचौधरी की समस्त सहायक अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। तथा 21जुलाई को ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय भदरी मे...

पीयू परिसर में कड़ी निगरानी में हुई प्रवेश परीक्षाएं

Image
सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तीनों पाली की परीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र  2025-26  में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षाएं उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सफलतापूर्वक शुक्रवार को सम्पन्न हुईं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई ,  जिनमें पहली पाली सुबह  9:00  से  11:00  बजे तक डी. फार्मा और बी.कॉम ऑनर्स ,    दूसरी पाली दोपहर  12:00  से  2:00  बजे तक एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड) और बी.टेक तथा तीसरी पाली अपराह्न  3:00  से  5:00  बजे तक बीसीए पाठ्यक्रम की परीक्षा कराई गई। प्रवेश परीक्षा अत्यंत सुचिता ,  पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ सम्पन्न कराई गई। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा समिति के सदस्य लगातार कमरों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहे थे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की गई ,  जिससे अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई संभावना न रहे। पर...

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अंतर जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार

Image
दाएं पैर में लगी गोली उपचार हेतु भेजा गया अस्पताल खुटहन -जौनपुर-   मरहट नहर पुलिया के बगल बड़नपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरुवार की देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह जौनपुर, आजमगढ़ व अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न थानों में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा बचाव हेतु किए गए फायर से तस्कर के दाएं पैर में गोली लग गई। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।उसके पास से एक तमंचा,खोखा और कारतूस तथा चोरी की बाइक व सात सौ रुपए बरामद किया गया। खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी कलीम पुत्र अब्दुल सलाम जौनपुर जिले के अलावा आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले में पशुक्रूरता,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संज्ञेय आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। तीनों जिलों में उसके खिलाफ कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी तलाश कई थानों की पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कलीम उक्त ईंट भट्ठे के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह कोई घटना अंज...