Posts

Showing posts from May 23, 2023

डीएम जौनपुर का शख्त आदेश वर्षात से पहले प्रत्येक दशा में सफाई कार्य पूरे किए जाए

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023-24 ड्रेनों की सफाई के संबंध में आवश्यक बैठक की गई।बैठक में जनपद जौनपुर में लगभग 698 किलोमीटर लंबाई की ड्रेनों की सफाई का कार्य, जिसकी कुल लागत 04 करोड़ 24 लाख है, कि कार्ययोजना अनुमोदित की गई। सफाई का कार्य अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-36 जौनपुर, शारदा सहायक खंड-39 प्रयागराज एवं सिंचाई खंड सुल्तानपुर-2 और सिंचाई खंड जौनपुर के द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सफाई का कार्य बरसात के पहले पूर्ण कर लिया जाए और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा गठित टीम से सत्यापन करा लिया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-36 जौनपुर, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-39 प्रयागराज, सिंचाई खंड सुल्तानपुर-2  एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड जौनपुर विपिन कुमार उपस्थित रहे।

एस पी जौनपुर ने फिर थाना प्रभारियों का किया तबादला,जानें कौन कहां गया

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात थाना प्रभारियों का स्थानान्तरण कर दिया है। कुछ का कद घटाया तो कुछ का रूतबा बढ़ाया है। क्रम में थाना केराकत प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी को शाहगंज थाना का प्रभार दे दिया है। राजेश यादव एसओ खेतासराय, योगेंद्र सिंह थानाध्यक्ष खुटहन, राम सरीख एसओ जलालपुर, जयप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक केराकत, रमेश यादव विवेचना सेल,देवानंद रजक विवेचना सेल,दिव्य प्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी द्वितीय, चंदन कुमार राय एसओ रामपुर, गोविंद देव मिश्र एसओ बरसठी, रमेश कुमार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर,दिनेश कुमार को प्रभारी साइबर सेल थाना पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानान्तरित को तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित, टाप फोर में फिर रही बेटियां, देखे सूची

Image
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। परिणाम के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर की दो बेटियों ने टॉप करके जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की रहने वाली इशिता किशोर ने टॉपर किया जबकि स्मृति मिश्रा का देश भर में चौथा स्थान रहा।   इसके अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे पर उमा हरथी एन रहीं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं। अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में की है ग्रेजुएशन  इशिता ने 2014 में बाल भारती स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है। सिविल सेवा परीक्षा में ये उनका तीसरा प्रयास था।   घर से पढ़ाई कर हासिल किया यह मुकाम इशिता का ऑल इंडिया टॉप करना इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये मु

58 साल की उम्र में सास ने जना पुत्र तो बहू ने खड़ा कर दिया विवाद,जानें क्या है कारण

Image
प्रदेश के जनपद आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को एक अलग तरह का मामला पहुंचा। 58 वर्ष की उम्र में सास ने बेटे को जन्म दिया तो उनकी विधवा बहू ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसने संपत्ति में से उसे हिस्सा देने से बचने के लिए सास-ससुर पर इस उम्र में नया वारिस पैदा करने का आरोप लगाया। काउंसिलिंग के बाद भी विवाद नहीं सुलझ सका। अब उन्हें आगे की तारीख दी गई है। सैंया निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले कमला नगर थाना क्षेत्र के निवासी जिम संचालक से हुई थी। दो साल पहले पति की हार्ट-अटैक से मौत हो गई। उनके कोई संतान नहीं है। पति की मौत के बाद वह मायके में रहने लगी। पति अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसने अपने सास-ससुर से संपत्ति में हिस्सा मांगा। नहीं देने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। रविवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। बहू ने आरोप लगाया कि उसने ससुराल में पति की संपत्ति से हिस्सा मांगा। लेकिन, सास-ससुर हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। पांच महीने पहले सास ने 58 वर्ष की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। सास-ससुर ने इस उम्र में भी नया वार

लोकायुक्त ने प्रमुख सचिव सहकारिता के खिलाफ आखिर वारंट क्यों जारी किया, जानें कारण

Image
लोकायुक्त संगठन ने प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित करने की निविदा नियम विरुद्ध तरीके से जारी करने के मामले में पूछ-ताछ के लिए तलब किया गया था। उस वक्त बीएल मीना समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव थे। उनको 15 अप्रैल को पेश होने का अंतिम नोटिस दिया गया था। इसकी अवलेहना पर उनके खिलाफ दस हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया गया है। वारंट तामील कराने के लिए 18 मई को लखनऊ के पुलिस आयुक्त को आदेश भी दिया जा चुका है। इस प्रकरण में तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, आईएएस अमित मोहन प्रसाद, बीएल मीना, शिवप्रसाद समेत सात आरोपियों के खिलाफ भी सम्मन भी जारी हो चुका है। लोकायुक्त संगठन के सचिव अनिल कुमार सिंह के मुताबिक प्रमुख सचिव उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह के आदेशों के बावजूद जांच में सहयोग करने के लिए पेश नहीं हो रहे थे। उन्होंने लोकायुक्त संगठन को साक्ष्य भी उपलब्ध नहीं कराए। बताते चलें कि लोकायुक्त संगठन में दो वर्ष पहले लखनऊ की फर्म आरके इंजीनियर्स सर्विसे

जौनपुर के 20 बैंको की 327 शाखाओ में बदले जायेगे दो हजार के नोट, जानें क्या है व्यवस्था

Image
जौनपुर। आरबीआई ने दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इससे शहर से लेकर गांवों तक हलचल तेज हो गई है। आर बी आई की गाइड लाइन के अनुसार शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व बैंक प्रबंधन नोट बदलने की व्यवस्था कर ली है। 23 मई मंगलवार से जिले में 20 बैंकों की 327 शाखाओं में नोट बदले जाएंगे। वहीं, दुकानदार दो हजार का नोट लेने में आना-कानी कर रहे हैं, इससे ग्राहकों को समस्याएं हो रही है। दो हजार के नोट को बदलने की तिथि 23 मई से 30 सितंबर तक रखी गई है। इसके तहत यूबीआई की 100, एसबीआई की 34, यूपी बड़ौदा बैंक की 110, बैंक ऑफ बड़ौदा की 13, इंडियन बैंक की नौ, बैंक ऑफ इंडिया की एक, सेंट्रल बैंक की पांच, केनरा बैंक की सात, पंजाब नेशनल बैंक की 21, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दो, यूको बैंक की दो, इंडियन ओवरसीज की एक, पंजाब एंड सिंड बैंक की एक, एक्सिस की दो, आईसीआईसीआई की दो, एचडीएफसी की एक, बंधन की एक, उत्कर्ष की सात, इंडुसिंंड की एक शाखा में नोट बदले जाएंगे। बैंकों में कैश काउंटर से सुबह 10 से साढ़े तीन बजे तक बदले जाएंगे। इसके बाद अगर भीड़ बढ़े