Posts

Showing posts from July 19, 2020

कोरोना संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या पहुंची 13, बचने के लिए मास्क और दो गज दूरी है जरूरी

Image
जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अब 895 पहुंच गयी है। आज फिर 45 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले में अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है । सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण से पीड़ित 672 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं। 210 मरीजों का उपचार चल रहा है।  इसमें 3 का उपचार इलाहाबाद, 5 का वाराणसी मे 2 का लखनऊ में, 1 मिर्जापुर, 1 आजमगढ़ तथा 198 का उपचार जौनपुर में किया जा रहा है। आज मिले पाजिटिव मरीजों में 14मरीज रिपिटेड है। प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जनपद वासियों को हिदायत दी है कि मास्क पहनकर रहे और एक दूसरे से दूरी बना कर रहे।   

अपराध रोकने के बजाय धनोपार्जन में जुटी पुलिस के कार्य प्रणाली से अपराधियों के हौसले बुलंद, लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ

Image
 जौनपुर।  जनपद में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है वहीं पुलिस कानून व्यवस्था को चुस्त करने के बजाय केवल धनोपार्जन में जुटी हुई हैं।  इसके पीछे जिम्मेदार कौन है यह तो उच्च स्तरीय अधिकारी जाने लेकिन इसका खामियाजा आम जन मानस को भुगतान पड़ रहा है। हत्या बलात्कार लूट की घटनाये अब जनपद में आम होती जा रही है। हां सरकार के इशारे पर पुलिस ऐसे कारनामें कर रही है जिसे लेकर समाज में सवाल तो खड़े किये जा रहे हैं लेकिन सामने आकर विरोध नहीं जता सकते क्योंकि पुलिसिया डन्डा और कानून का शिकंजा दोनों लादा जा सकता है।  बतादे बीते शनिवार को थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम अमरौना में पैसे के लेन देन के मामूली विवाद में कानून और पुलिस के डर से बेखौफ लोगों ने 62 वर्षीय बंशीलाल यादव की कुल्हाड़ी और राड से सर कूच कर हत्या कर दिये  और फरार भी हो गये है। घटना की सूचना पर लगभग दो घन्टे बाद चन्दवक के थानेदार  तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिटी घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो व्यक्तियों क्रमशः श्याम जीत यादव एवं उसके पुत्र बुधिराम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी को प

राजा भैया के मुकदमें की वापसी के सवाल पर मुकरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जाने क्या दिया जबाब

Image
 हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जैसे ही प्रतापगढ़ कुन्डा के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के मुकदमें की वापसी पर सवाल किया योगी सरकार ने तत्काल पल्ला झाड़ते हुए कोर्ट में हलफनामा के साथ जबाब दाखिल किया जिसमें कहा कि जिसमें कहा गया है कि राजा भैया से जुड़ा कोई मुकदमा वापस नहीं लिया गया है।      यूपी सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया है कि राजा भैया से जुड़े मुकदमों को लेकर आई खबरों के संदर्भ में ये स्पष्ट करना है कि मार्च 2017 में योगी सरकार बनने के बाद राजा भैया से जुड़ा कोई भी मुकदमा राज्य सरकार ने वापस नहीं लिया है।       बतादे हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक याचिका पर सरकार से ये जवाब मांगा है, दरअसल राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी ने ये याचिका दाखिल की है। याचिका में शिव प्रकाश ने राजा भैया से जान को खतरे के चलते सुरक्षा मिलने का जिक्र किया है। याची का कहना है कि उसको मिली सुरक्षा की अवधि ख़त्म होने वाली है। याचिका ये सुरक्षा जारी रखने को लेकर हुई है।    याचिका में राजा भैया के मुकदमों की वापसी पर भी सवाल उठा,

लक्षण युक्त व्यक्तियों से कोरोना के जांच की प्रशासन द्वारा हुईं अपील

Image
 जौनपुर।  जनपद बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने जांच के प्रति गम्भीरता दिखाया है।जिले की जनता से अपील किया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिस भी व्यक्ति को  खांसी,  बुखार , जुखाम, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत है वह बिना किसी भी विलंब के अपने नजदीकी ब्लॉक स्तरीय सीएससी या पीएससी में या जिला अस्पताल मे पहुंचकर अपनी कोरोना की  जांच करा ले।  जांच बिल्कुल मुफ्त होगी और केवल उसी व्यक्ति की की जाएगी जिसको उपरोक्त लक्षण होगा। सभी सीएससी और पीएचसी के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है और उन्हें जांच के लिए एंटीजेंन किट भी उपलब्ध कराई गई है। किट के माध्यम से कोरोना की जांच आधा घंटे में हो जाती है। जिनको करोना पाया जाएगा उनको तत्काल जिले में बनाए गए अस्पताल में भेज कर मुफत इलाज कराया जाएगा।  प्रशासन ने कहा सभी नागरिकों से यह अपील और अपेक्षा है  कि इसमें शर्माने अथवा हिचकने  की और विलंब करने की जरूरत नहीं, जितनी जल्दी आप जांच करा लेंगे और पता चल जाएगा आप इतनी जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।  अगर आपके पड़ोसियों को या जान पहचान वाले को अगर

पुलिस अधिकारी के हत्यारे को भाजपा में पदाधिकारी बनाने पर विपक्ष ने खड़ा कर दिया सवाल

Image
 लखनऊ: वर्ष 2018 में बुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान एक इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्य आरोपी को प्रधानमंत्री जनजागरूकता अभियान नाम की संस्था में बुलंदशहर के जिला महामंत्री के तौर पर मनोनीत किए जाने पर विपक्षी दलों ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जनजागरूकता अभियान संस्था में पदाधिकारी बनाये जाने की खबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अपराधियों का हौंसला बढ़ाने और पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने वाला बताया है। हालांकि, भाजपा ने साफ किया है कि शिखर अग्रवाल से संस्था का कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को भाजपा को निशाने पर लेते हुए बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुये इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी का एक वीडियो जारी करते हुये लिखा है कि यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए सुबोध सिंह की पत्नी का बयान सुनिए। खबरों के अनुसार उनकी हत्या के आरोपी को आज भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया। उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है। इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा। इध

कानपुर काण्ड के बाद सरकार एवं पुलिस प्रदेश के टाप टेन अपराधियों पर कसने लगी है शिकंजा,अपराधियों में हड़कंप

Image
कपिल देव मौर्य  राज्य सरकार कानपुर कांड के बाद राज्य में ऑपरेशन अपराधी क्लीन शुरू कर दिया है। मतलब  अब राज्य  के टॉप टेन के छटे हुए बदमाशों की धड़ पकड़ एवं अन्य कार्यवाहियां शुरु हो गई है। यहां तक की एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तो पुलिस भी एक्शन में आ गई है। भदोही से 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर कर दिया गया। वहीं सुंदर भाटी समेत अनेक अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आठ पुलिस वालों की हत्या के आरोपी विकास के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब दूसरे माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गोरखपुर पुलिस ने माफिया विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। धमकाने के मामले में माफिया विनोद की गिरफ्तारी की गई है।गोरखनाथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर विनोद के खिलाफ धारा 384, 506 के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि शातिर विनोद उपाध्याय पर दर्ज 25 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार विनोद उपध्याय  खिलाफ हत्या, रंगदारी, समेत तमाम संगीन मामलों में  लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर जिले में दर्ज हैं। धमकी देने के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर दक्षिणी से आर

भीषण हादसा, लगा लाशों का ढेर,मच गया हड़कंप दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

Image
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल बताये जा रहे है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार से कामगारों से भरी बस दिल्ली जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार से टकरा गयी। बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस भीषण हादसे का शिकार हो गयी। कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह बस की भीषण टक्कर एक कार से हो गयी। इस हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुई हैं। पुलिस को मामले की जानकारी मिली, तो आनन फानन में दुर्घटना स्थल पर पहुँच गयी और घायलों को पास के सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही है। बस एक्सप्रेस वे पर थी, उस दौरान सौरिख के पास एक खड़ी लग्जरी कार से जा टकराई। बस की रफ्तार काफी तेज थी, ऐसे में भिड़ंत से कार और बस दोनों एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। भयानक ची