Posts

Showing posts from August 24, 2023

लोक सभा चुनाव से पहले बदले गये यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आईएएस नवदीप रिणवा को मिली जिम्मेदारी

Image
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलने का अहम निर्णय लिया है। आयोग ने वर्ष 1999 बैच के आईएएस नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित करने का आदेश जारी किया है। वह वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का स्थान लेंगे। आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह नवदीप रिणवा के सभी पदभार को तत्काल समाप्त कर देंगे। नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए उप्र सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। आयोग की ओर से प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। वह अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सरकारी तंत्र द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार को जानें क्या दिया आदेश

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप्र गुंडा एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। राज्य सरकार से कहा है कि 31 अक्टूबर तक कार्रवाई में एकरूपता के लिए दिशार्निदेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों से उसका कड़ाई से पालन कराएं।यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी तथा न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी की खंडपीठ ने अलीगढ़ निवासी गोवर्धन की याचिका स्वीकार करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई में एकरूपता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि लोक शांति के लिए खतरा बने आदतन अपराधी को गुंडा एक्ट की नोटिस दी जानी चाहिए। केवल एक आपराधिक केस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस एक्ट के तहत व्यक्ति को नगर सीमा से बाहर करने का उपबंध है। कोर्ट ने महानिबंधक को इस आदेश की कॉपी प्रदेश के सभी कार्यपालक अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही याची के खिलाफ एफडीएम (वित्त एवं राजस्व) की तरफ से गुंडा एक्ट के तहत जारी नोटिस रद्द कर दी है। कोर्ट ने कहा, अधिकारियों से अपेक्षा है कि वह व्यक्ति के विरुद्ध आरोपों की सामान्य प्रकृति, जनता के ब

पहले दोस्ती फिर प्यार अब दोनो निकाह करने की जिद पर अंड़े परिजनो ने करायी शादी

Image
जनपद बरेली के नवाबगंज कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती शादी की जिद को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। प्रेमिका की जिद को देखते हुए दोनों का निकाह करा दिया गया। कोचिंग जाने के दौरान युवक - युवती करीब आए थे। प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती की शादी तय करा दी। मंगेतर ने उसे मोबाइल फोन भी खरीदकर दिया था। मोबाइल फोन के जरिये युवती अपने प्रेमी से बात करती थी। तीन दिन पहले वह घर से बिना बताए फरार हो गई।  काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। प्रेमी को फोन करने पर उसने युवती के साथ होने की जानकारी दी। इस पर परिजन बताए गए पते पर पहुंचे। वहां भी युवती से प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। काफी समझाने के बाद भी वह घर जाने को राजी नहीं हुई। इसके बाद परिजन लौट गए। मोहल्ले वालों ने बताया कि दोनों का निकाह करा दिया गया।

फसलों की स्थिति का निर्धारण करने के लिये हो रहा सर्वे से अनुदान स्कीम व निर्णयों का लाभ पहुंचाने में मिलेगी मदद - डीएम

Image
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा गुरुवार को सदर तहसील के खोरवा गांव में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराए जा रहे डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़लाल) का निरीक्षण  किया गया, उन्होंने किसानों को बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने और किसानों तक सरकारी अनुदान, योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए सरकार डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़ताल) करा रही है। उद्देश्य यह है कि संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल सत्यापित स्रोत के रूप में ऐसे ईकोसिस्टम व डाटा वेस को विकसित किया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर रियल टाईम में स्थितियों का आंकलन किया जा सके, इसी तरह उपयुक्त योजना तैयार की जा सकें, इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण आकड़ो की जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर आर.डी पुण्डीर, जनपद मास्टर ट्रेनर उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव, तहसील मास्टर ट्रेनर नायब तहसीलदार विक्रम पासवान, सर्वेयर, सुपरवा

मूलभूत मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजित

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज द्वारा एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय “मूलभूत मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर एक अध्ययन” था इस कार्यशाला का की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की। इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल तथा पोस्टर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया किया। प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण से प्रभावित होकर प्राचार्य ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मनोविज्ञान व्यक्ति के आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही इसके द्वारा व्यक्ति भविष्य में एक सुदृढ़ व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाता है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में डॉ. कमरुद्दीन शेष, डॉ. अनिरुद्ध सिंह , डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. राकेश बिन्द, दिवाकर यादव, विपिन चतुर्वेदी, श्रद्धा सिंह ,राखी सिंह तथा अनुराधा गुप्ता ने अपनी सहभागिता देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मनोविज्ञान विभाग (डॉ. ममता सिंह , डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह को वितरित किया ऋण

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 'पीएम स्वनिधि' एवं 'स्वयं सहायता समूह ऋण योजना' के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया। उन्हें ई स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी 10 हजार से अधिक शाखाओं से सेवा दे रहा है। बैंकिंग की 12 प्रतिशत सेवा पीएनबी दे रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश में 2 लाख से अधिक वेंडर्स को लोन दिया है। वेंडर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ें इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है। पीएनबी यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर की सीमा दीक्षित, सुनील तिवारी गोरखपुर, शिवम निषाद रायबरेली, अमेठी की आलिया, कन्नौज के अजीत कुमार और जय भोले व महिला स्वयं सहायता समूह को भी लोन का चेक वितरित किया।