लोक सभा चुनाव से पहले बदले गये यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आईएएस नवदीप रिणवा को मिली जिम्मेदारी


भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलने का अहम निर्णय लिया है। आयोग ने वर्ष 1999 बैच के आईएएस नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित करने का आदेश जारी किया है। वह वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का स्थान लेंगे। आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह नवदीप रिणवा के सभी पदभार को तत्काल समाप्त कर देंगे।
नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए उप्र सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। आयोग की ओर से प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा यूपी के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। वह अजय कुमार शुक्ला की जगह लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उनकी नियुक्ति को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस