Posts

Showing posts from December 28, 2022

सुजानगंज के चेती चौराहे पर तड़तड़ायी गोलियां एक युवक की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चेती चौराहे पर 28 दिसम्बर बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने भूमि विवाद  को लेकर दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आसपास के लोगों ने एक हत्यारे की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के विरोध में लोगों ने शव रखकर प्रयागराज-बदलापुर मार्ग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। चार लोंगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।  मिला खबर के अनुसार चेती ग्रामसभा के पोखरा निवासी राम आसरे यादव (50) दोपहर एक बजे रामनगर चेती चौराहे पर कुछ मित्रो के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान दो बाइक से पोखरा निवासी बृजेश कुमार, आशीष कुमार व रंजीत कुमार के अलावा हरईपुर निवासी पंकज मिश्र आये और आशीष कुमार ने राम आसरे की कनपटी पर गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर लोग जुटे तो चारों आरोपी भागने लगे। भीड़ ने रंजीत को पकड़ कर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत को सीएचसी सुजानगंज पहुंचाया। वहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने शव सड़क पर रखकर प्रयागराज-बदलापुर मार्ग जाम कर...

पूर्व विधायक को पंचम पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

Image
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा...! जौनपुर। विधानसभा बयालसी वर्तमान में जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक,प्रख्यात शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेंव पुरेंव के पूर्व प्रधानाचार्य/प्रबंधक स्व प्रभु नारायण सिंह की पंचम पुण्यतिथि पर उनके निज आवास ग्राम पंचायत पुरेंव में परिवार एवं संभ्रांत क्षेत्रीय जनो द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व विधायक जी मे विद्यमान आदर्श शिक्षक की भूमिका के गुण, कर्तव्य परायणता, जिंदादिली, विरोधी को भी साथ ले कर चलने की सहज भावना आदि की चर्चा करते हुए कहा कि शायद निकट भविष्य में ऐसा व्यक्तित्व अब देखने को नहीं मिलेगा।विधायक जी का सदैव महान आदर्शों के प्रति समर्पण एवं अटूट साहस के प्रति हम सभी के हृदय में आदर एवं कृतज्ञता के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। क्षेत्रीय कवि पंडित क्षमानाथ दुबे ने उनके व्यक्तित्व के बारे में एक शेर पढ़ कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया  एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शख़्स ...

प्रदेश के 107 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,ये 6 अधिकारी बने प्रमुख सचिव

Image
लखनऊ से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का प्रमोशन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुहास एलवाई सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुहास एलवाई समेत उत्तर प्रदेश के 107 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन हुआ है। जिनमें से 6 अधिकारी प्रमुख सचिव बने हैं। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। वह 1 जनवरी से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 1998, 2007 और 2019 बैच के आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। इन 107 आईएएस अधिकारियों में से 6 को प्रमुख सचिव बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी आलोक कुमार, अनिल सागर, अजय चौहान, अनिल कुमार, पंधारी यादव और नीना शर्मा को प्रमुख सचिव बनाया गया है। 2007 बैच के 9 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई भी शामिल है। सुहास एलवाई के अलावा शीतल वर्मा और आलोक तिवारी को भी सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि सभी 107 अफसर नए साल से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बै...

निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर योगी सरकार की चूक या कुछ और, विपक्षी दल जानें क्या लपके मुद्दे

Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया तो तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि मामला फंसेगा। कारण ये था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले के बिना ये आरक्षण तय किए गए थे और जाहिर था मामला कोर्ट में जाना तय था। हुआ भी यही। हाईकोर्ट में तमाम अपीलें दाखिल हो गईं और कई दिनों की सुनवाई के बाद इस अहम मुद्दे पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया। कोर्ट ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले के ओबीसी आरक्षण निर्धारित नहीं किया जा सकता। हां, चूंकि इस प्रक्रिया में समय अधिक लगेगा लिहाजा बिना ओबीसी आरक्षण के सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव कराएं। हाईकोर्ट का आदेश आते ही योगी सरकार की तरफ से एक अहम बयान आया। इसमें सीएम योगी ने इसमें साफ कर दिया कि प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायेगी। इसके बाद ही निकाय चुनाव होंगे। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरी हुआ तो...

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में समस्याओ को लेकर डीएम ने दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु / श्रम बन्धु / जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति/बैंकर्स एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सीडा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते  हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। सीडा में 05 विद्युत के पोल अभी नहीं बदले गये है और 09 पोल पुराने लगाए गये है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित फर्म को वसूली के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि 01 सप्ताह में एच0डी0एफ0सी0 के ए0टी0एम0 ठीक हो जाये। सीडा में ए0सी0 बस के ठहराव के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि बसों के ठहराव में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। रामा पॉलीमर के पास की नाली को ठीक करने के निर्देश दिये गये। एन0एच0 31 पर स्ट्रीट लाईट ठीक कराने और एल0ई0डी0 लाईट लगाने के निर्देश दिये गये। कालोनी पार्क, हॉकिन्स, एच0आई0एल0 और आई0आई0ए0 के द्वारा विकसित किया जा रहा है। इण्डस्ट्रीयल पार्क बनाये जाने का प्र...

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बार के नव निर्वाचित पदाधिकारीओ को किया सम्मान

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ भवन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा नव निर्वाचित कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया व उनके साथ बैठक कर अधिवक्ताओं व बार की समास्याओं पर चर्चा की जिस पर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि संघ भवन स्थित पानी टँकी जर्जर व पुरानी है और भवन के बाहर सफाईं कम होने से गंदगी रहती  है जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टंकी बदलवा दी जायेऔर उन्होंने कूड़े के लिए 02 कंटेनर रखे जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, महामंत्री लालबहादुर यादव  एडवोकेट, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पाल एडवोकेट, सयुंक्त मंत्री सोमारू राम प्रजापति, जयत्री प्रसाद मिश्र, रामफेर उपाध्याय, हरिश्चन्द्र, प्रदीप यादव, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अभय यादव उपस्थित रहे।

ठन्ड से बचाने हेतु रात्रि भ्रमण कर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रेड क्रॉस के बैनर तले गरीबो को वितरित किया कंबल

Image
जौनपुर। बढ़ते ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी मनीष कुमार वर्मा ने रेड क्रास टीम के सदस्यों के साथ रात्रि भ्रमण कर जनपद में बने रैन बसेरों, रोडवेज बस स्टैंड, सद्भावना पुल, कोतवाली, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण भी किया और अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया की ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था की जाय। कंबल वितरण के दौरान जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य है कि पीड़ित, असहायों की सेवा करना और अन्य लोंगो को भी प्रोत्साहित करना। उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के गत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती, एसडीएम नेहा मिश्रा, एसडीएम ऋषभ पुंडीर, अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्र, सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स,...

कोरोना के नये वेरिएंट वैरिएंट से बचाव के लिए अस्पतालो को परखने के लिए हुआ माॅक ड्रिल

Image
जौनपुर। कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है। ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड में है। कोविड से बचाव के लिए किए गए इंतजाम कैसे हैं इसको परखने के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। शासन से मिली चेकलिस्ट के अनुसार एक-एक बिंदु की पड़ताल की गई। महिला अस्पताल परिसर के एमसीएच विंग में बने कोविड एल-टू सेंटर का निरीक्षण जेडी स्वास्थ्य एमपी सिंह व सीएमओ ने किया। सुबह करीब 11 बजे पहले से की गई तैयारी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी पीपीई कीट पहनकर अस्पताल में तैयार थे। इसी बीच डेमो के रूप में एक मरीज को लाया गया, उसका कैसे इलाज करना है इसका मॉकड्रील हुआ। हालांकि मॉक ड्रिल पर कम निरीक्षण पर ज्यादा फोकस रहा। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए की गई तैयारी पूरी है। दवा, बेड, आक्सीजन की व्यवस्था, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के तैनाती की जानकारी जेडी ने लिया। इस दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। डीएसओ डॉ. सन्तोष कुमार ...

आइए जानते है हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अब कब तक संभव है निकाय चुनाव

Image
हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार की ओर से पिछड़ों का आरक्षण तय करने के बाद ही निकाय चुनाव कराने के निर्णय से साफ हो गया है कि इसमें वक्त लगेगा। सरकार को आयोग का गठन करना होगा और आयोग की निगरानी में ही अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की प्रक्रिया अपनानी होगी। उधर, फरवरी में सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट करा रही है। फरवरी-मार्च में यूपी समेत विभिन्न बोर्डों की परीक्षाएं भी होनी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार के लिए अप्रैल या मई से पहले चुनाव कराना संभव नहीं है। दरअसल 2017 में नगर निकाय चुनाव के लिए 27 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की गई थी और तीन चरणों में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना 1 दिसंबर को हुआ था। इस लिहाज से इस वर्ष भी समय पर चुनाव कराने केलिए सरकार को अक्तूबर में ही अधिसूचना जारी करनी थी, लेकिन नगर विकास विभाग की लचर तैयारी से चुनाव प्रक्रिया देर से शुरू हुई। वार्डों और सीटों के आरक्षण दिसंबर में हुआ। पांच दिसंबर को मेयर और अध्यक्ष की सीटों का प्रस्तावित आरक्षण जारी किया गया। नगर विकास विभाग यह मान कर चल रहा था कि 14 या 15 दिसंबर तक वह चुनाव आयोग को कार्यक्...