सुजानगंज के चेती चौराहे पर तड़तड़ायी गोलियां एक युवक की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चेती चौराहे पर 28 दिसम्बर बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने भूमि विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आसपास के लोगों ने एक हत्यारे की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के विरोध में लोगों ने शव रखकर प्रयागराज-बदलापुर मार्ग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। चार लोंगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मिला खबर के अनुसार चेती ग्रामसभा के पोखरा निवासी राम आसरे यादव (50) दोपहर एक बजे रामनगर चेती चौराहे पर कुछ मित्रो के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान दो बाइक से पोखरा निवासी बृजेश कुमार, आशीष कुमार व रंजीत कुमार के अलावा हरईपुर निवासी पंकज मिश्र आये और आशीष कुमार ने राम आसरे की कनपटी पर गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर लोग जुटे तो चारों आरोपी भागने लगे। भीड़ ने रंजीत को पकड़ कर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत को सीएचसी सुजानगंज पहुंचाया। वहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने शव सड़क पर रखकर प्रयागराज-बदलापुर मार्ग जाम कर...