Posts

Showing posts from May 24, 2022

समता विचार मंच जौनपुर ईकाई महिला की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

Image
जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में तथा अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. सुमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलू सिंह रहीं। यह काव्य गोष्ठी 4 बजे से 5 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. मधु पाठक तथा स्वागत गीत चेतना सिंह चितेरी द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। काव्य गोष्ठी में सभी रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दिया। जिसमें डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. नीलू सिंह, डॉ. सुमन सिंह, चेतना सिंह चितेरी, अनामिका उपाध्याय, अर्चना चौहान, डॉ. मधु पाठक, भावना मिश्रा ने अपनी रचनाओं से अभिभूत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया।

सड़क सुरक्षा नियमों का दैनिक जीवन में पालन करें: नृपेंद्र वर्मा

Image
जागरूकता रैली का शुभारंभ कुलसचिव ने किया जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में चलाया जा रहा है | उक्त अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण, जागरूकता, वाल राइटिंग, प्रश्नोत्तरी, सुरक्षा शपथ आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जागरूकता रैली का शुभारंभ कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसके बाद अपराह्न 1:30 बजे एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषयक 'सड़क सुरक्षा में जन-भागीदारी' का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नृपेंद्र वर्मा, जोनल ऑफिसर, स्पेशल ब्रांच, उत्तर प्रदेश पुलिस, वाराणसी रहे। उन्होंने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहां सुरक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता अगर कहीं महसूस होती है तो वह सड़कों पर होती है, इसलिए सड़कों पर नियमित गति के साथ स्वयं व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही चलना चाहिए । इसे ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री  का

शादी पांच दिन बाद पत्नी ने पति को त्याग कर भागी, जानें क्या है पूरा मामला

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित गोधना गांव में शादी के पांच दिन बाद एक दूल्हन अपने शौहर को नापसंद बताकर अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी है। फिलहाल उसके मायके जाने से पहले ससुराल के लोग मामले को लेकर थाने पहुंचे। जहां आपसी समझौता के साथ पति पत्नी अलग रहने के लिए तैयार हो गए। पुलिस का इसके बाबत बयान है कि शादी के बाद भी पति को कुबूल न कर पाने वाली बीबी का पहले से ही किसी से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इस बात की जानकारी वह नहीं दे सकी और परिजनों के दबाव में शादी कर ली। लेकिन, शादी होने के बाद भी प्रेमी को नहीं भूल सकी तो पति को छोड़ना ही मुनासिब समझा।  मीरगंज थाना के गोधना गांव के एक युवक की शादी 15 मई को प्रयागराज जनपद के हण्डिया थाना के आशेपुर गांव में हुई थी।15 मई को विदा होने के बाद बीवी अपने ससुराल आ गई। 16 मई को रिवाज के अनुसार मायके चली गयी। 18 मई को ससुराल पक्ष के लोग उसको विदा कराकर ससुराल गोधना गांव ले आये। फिर अचानक 20 मई को पत्नी नेे पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। उसके बाद हडकंप मच गया। ससुराल के लोगों ने मायके वालों को बुला लिया। पर दुल्हन अपने म

प्रेम के जाल में फंसकर जौनपुर आयी किशोरियां पुलिस हिरासत में, प्रेमी पहुंचे जेल

Image
जौनपुर। प्रेमी के जाल में फंसकर जौनपुर आयी तीन किशोरियों को थाना लाइन बाजार की पुलिस ने अलग अलग स्थानो से बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई की है और परिवार के लोंगो को सूचित किया है ताकि उन्हे सुपुर्दगी में दिया जा सके।  पुलिस सूत्र के अनुसार दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है। तीनों अपने प्रेमी के प्रेमजाल में फंसकर दिल्ली और अंबेडकर नगर से जौनपुर आ गयी थीं। पुलिस ने संबंधित थानों को सूचना दे दी है।  खबर है कि दिल्ली निवासी एक 16 वर्षीय लड़की का जनपद के लाइन बाजार क्षेत्र के मूल निवासी एक लड़के से प्रेम करती है।अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपनी 15 वर्षीय छोटी बहन के साथ ट्रेन पकड़कर जौनपुर आ गयी। जब परिवार वालों की इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दिल्ली स्थित पटेल नगर थाने में प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण प्रेमी दोनों लड़कियों को ट्रेन से दिल्ली के लिए भेजकर खुद भी चला गया। वहां दिल्ली पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। परिवार वालों की डर से दोनों बहनें दिल्ली न जाकर वापस ट्रेन से फिर जौनपुर लौट गईं।भ