जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष पित्र शोक में डूबे, समाज सेवी चाचा का हुआ निधन

दुखःद हमारे परिवार के बयो वृद्ध सदस्य हम सबके अभिभावक,समाज सेवी 93 वर्षीय हमारे चाचा श्री उदित नरायन मौर्य का 30 अप्रैल/01मई की देर रात हृदय गति रूकने से निधन हो गया है।उनके निधन से समाज सहित हमारे परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तको और परिवार के बीच शोक की लहर छा गयी है। निधन की खबर सुनने पर गांव और क्षेत्र के तमाम लोंगो ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया है। कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब