Posts

Showing posts from May 13, 2021

चाँद का हो गया दीदार 14 मई को मनायी जायेगी ईद

Image
जौनपुर। एक माह तक रोजा रखने वालों को जिस पल का इन्तजार था वह आ गया आज चाँद का दीदार हो गया अब कल यानी 14 मई को ईद मनायी जायेगी।आज से ही रोजेदारों ने ईद मुबारक की बधाईयां एक दूसरे को ज्ञापित करना शुरू कर दिए हैं । ईद मुबारक 

सरायख्वाजा क्षेत्र के गिरधरपुर में कटी गाय, क्षेत्र में गहरा तनाव, गांव में पुलिस का पहरा

Image
जौनपुर। जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में गुरूवार की भोर में गाय काटने की घटना को लेकर गांव जबर्दस्त तनाव व्याप्त है हलांकि कानून व्यवस्था और शान्ति बनाये रखने के लिए गांव में इस समय पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। खबर है कि आज भोर में  ग्रामीणों ने देखा कि एक सुनसान हाते में गाय काटी गई है। जिसकी लोगों को जानकारी मिली। गांव वाले जुट गए और आरोपियों की तलाश करने लगे। स्थिति तनाव पूर्ण होने लगी तभी  सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। अभी भी दोनों समुदायों में तनाव बना हुआ है और पुलिस ने गाय के शव को वहीं पर गड्ढा खोदवा कर गड़वा दिया और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। बतादे कि गिरधरपुर गांव में भोर में लोग टहल रहे थे। इस दौरान मोहम्मद अयाज खान के हाता  में कुछ हलचल हुई। लोगों ने देखा वहां लोग गाय को काट रहे थे। आनन-फानन में ग्रामीणों ने शोर मचाया और सूचना लगते ही पूरे गांव के लोग लाठी डंडा लेकर हाते की ओर बढ़ गए देखा कि एक गाय का शव सर अलग अलग पड़ा हुआ है। कुछ हिस्से गायब हैं। हालांकि जब तक स्थिति बेकाबू होती खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई

वृहद स्तर पर चल रहे कोरोना सैम्पलिंग अभियान में जाने कितने गांवो में पहुंची टीम

Image
जौनपुर। कोविड-19 पॉजिटिव तथा उनके सम्पर्कियों की खोज के लिए जिले में वृहद स्तर पर अभियान के तहत जनपद के ग्रामीण इलाकों में दो दिनों के  अन्दर 1,199 गांवों में पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग 18,493 लोगों की सैम्पलिंग किया जा चुका है। इस दौरान 1,193 लक्षणयुक्त लोगों की जांच की गई जिसमें से 102  कोविड पॉजिटिव की पहचान हुई और 4,121 लोगों को दवा उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। इसी के तहत गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्षणयुक्त तथा पॉजिटिव रोगियों की जांच कर रही है। उन्हें दवा दे रही है और सुझाव दे रही है। इस कार्य में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। एसीएमओ डॉ सत्य नारायण हरिश्चचंद्र ने बताया कि अभियान के तहत 11 मई को स्वास्थ्य विभाग ने 9,386 लोगों की सैम्पलिंग की। इसमें से 541 लोग लक्षणयुक्त मिले। एंटीजन से हुई जांच में इसमें से 69 लोग पॉजिटिव मिले। साथ ही 2,314 लोग इनके सम्पर्की पता चले। इस काम में 156 गाड़ियां लगी थीं। 12 मई

यूपी सहित इन प्रदेशों के जिलाधिकारीयों से 20 मई को सीधे वार्ता करेंगे पीएम

Image
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) से सीधे वार्ता करने का निर्णय लिया है । ये वो जिले होंगे जहाँ कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह पहली बार होगा कि पीएम सीधे तौर पर राज्यों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ये वे जिले हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बैठक के पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के जिलाधिकारी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के 9, उत्तर प्रदेश के 4, राजस्थान के पांच, ओडिशा के 3 जिले जबकि पुडुचेरी के 1 जिले के ताजा हालात पर चर्चा होगी। इसके बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से पीएम की बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि

जनपद में खाद्यान्न जाने क्यों 17 मई से होगा वितरण

Image
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि माह-मई, 2021 में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 05 मई 2021 से 14 मई 2021 तक निर्धारित की गयी थी। कतिपय जनपदों में विभिन्न कारणों से लाभार्थियों में खाद्यान्न वितरण किया जाना अवशेष है। उपरोक्त के क्रम में आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा माह-मई, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत होने वाले नियमित वितरण की तिथि बढ़ाकर 17 मई 2021 की गयी है। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि 17 मई 2021 तक समस्त लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये। मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 14 मई 2021 ही रहेगी।

जन सहायतार्थ परमानेंट प्याऊ का आर ओ प्लांट का शुभारंभ

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा परमानेंट प्याऊ शिविर ठंडा पानी आर-ओ प्लांट राम जानकी मंदिर, स्टेशन रोड, अहियापुर पर लगाया गया है जिससे जिला अस्पताल व भंडारी रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगों एवं राहगीरों को आसानी से शुद्ध ठंडा जल पीने को मिल सके। इस RO प्लांट का शुभारम्भ आज मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा व जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीएस उपाध्याय ने फीता काटा कर किया।   इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन की मंडल कम्युनिटी ग्रांट से मण्डल में 12 परमानेंट प्याऊ ठंडा पानी आर ओ प्लांट लगना है जिसके अन्तर्गत पहला प्लांट आज से शुरू हुआ है। अतिशीघ्र अन्य प्लांट्स भी शुरू हो जायेगें। डा. वीएस उपाध्याय ने बताया कि कोरोनावायरस से घबराये नहीं यदि कोई भी समस्या हो तो मोबाइल पर बात कर परामर्श लें सकतें हैं। लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्यों के सहयोग से एक मई को ही तीन आक्सीजन कोंसेंट्रेटर भी बुक कराया गया है जो अगले दो-तीन दिन में आ जायेगा। इस आक्सीजन कोंसेंट्रेटर को भी शीघ्र ही जन सहायतार्थ शुरू किया जायेगा।  इस अवसर पर सोशल डिस

नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी, जाने मछुआ समाज में क्यों है गुस्सा

Image
जौनपुर। कोविड-19 के संक्रमण के कारण जहां गांवों में मौत का सिलसिला जारी है, वही बिहार व उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर की सीमा से लगायत गाजीपुर,बलिया के बाद चंदौली सहित तमाम जनपद के अन्दर गंगा नदी में लाशों का मिलना जारी है जिससे पूर्वांचल में नदी के किनारे रहने वाले मछुआ समाज के लोग दहशत के साये में आ गये है। भयभीत इस लिये है कि कहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में समाज के लोग बड़ी संख्या में न आ जाये।  यहां बतादे कि आज जनपद चन्दौली के  धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के समीप गंगा में लगभग 8 शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद स्थानीय थाना के पुलिस के साथ सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद आस-पास और शवों को खोजा और लाशों को जलवाया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ शव कफन में लपेटे हुए हालत में है, कुछ सड़ी हुई हालत में आधा अधूरा है। लाशों के दुर्गंध से लोग नजदीक नहीं जा रहे हैं। इसके बावजूद अगल-बगल लाशों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जब गंगा घाट के समीप गए, तो गुरुवार को सुबह दुर्गंध आने लगी। दुर्ग

जिलाधिकारी ने कोरोना को हराने के लिए कार्यकर्ताओं को जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा  तहसील केराकत स्थित प्राथमिक विद्यालय चहारमपट्टी में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की गयी । इस दौरान जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि समिति के सदस्य  घर - घर जाकर सर्वे करे और लक्षणयुक्त मरीजो की सूची तैयार कर उन्हें कोरोना किट वितरित करें। इस तरह दवाई भी कड़ाई भी सावधानी बरतते हुए कोरोना को हराना है। ग्राम प्रधान एवं कोटेदार मुनादी कराकर कोरोना संक्रमण एवं कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूम का नंबर चस्पा कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीण जनो में संदेश पहुंचाया जाये कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी केराकत  चन्द्र प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं  कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गाँव वाले कहते हैं मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है, सरकारी तंत्र इनकार करता है आखिर सच क्या है

Image
  जौनपुर। जनपद अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ के बाद अब जनपद जौनपुर के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम पकड़ी के तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने की खबर वायरल हुईं हैं हलांकि जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी जहरीली शराब पीने से मौत का खन्डन कर रहे हैं। सच क्या है यह तो जांच के बाद स्पष्ट होगा लेकिन इसके पहले जनपद आजमगढ़ एवं अम्बेडकर नगर में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में जिस क्षेत्र में मौतें हुईं वह क्षेत्र जौनपुर के पकड़ी गांव लगभग जिले की सीमा पर ग्रामीण इलाके में स्थित है। यहां बतादे कि अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ जनपद में भी इसी क्षेत्र के सीमा वाले गांवो में लोग जहरीली शराब पीने से मर चुके हैं। ग्रामीण जन बताते हैं कि पकड़ी गांव में लाइसेंसी देशी शराब की दुकान थी जो स्थानान्तरित हो कर जपटापुर चली गयी है। वहां पर लाक डाऊन के दौरान कुछ लोग अबैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे 12 मई को वहीं से पकड़ी गांव के निवासी रामवृक्ष 45 साल ने देशी शराब खरीदा और घर लेजाकर पति पत्नी दोनों शराब पीये शराब पीने के बाद साम लगभग 06 बजे रामवृक्ष की पत्नी मीना देवी की हालत बिगड़ी उसे

कोरोना से जिन्दगी की जंग लड़ते लड़ते आज हार गया एक युवा पत्रकार, पीजीआई में निधन

Image
कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते हुए आज एक युवा पत्रकार ने फिर जिन्दगी की जंग हार गया है। जी हां लखनऊ में फर्क इन्डिया के सम्पादक एवं युवा पत्रकार अखिलेश कृष्ण मोहन विगत एक माह से कोरोना से संक्रमित हो गये थे। संक्रमित होने के बाद पहले तो किसी प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे थे जब राहत नहीं मिली तो पीजीआई लखनऊ में भर्ती हुए।खबर है कि आक्सीजन की कमी के कारण आज सुबह इस युवा पत्रकार की सांसे थम गयी।  अखिलेश के निधन की खबर आते ही मीडिया जगत शोक छा गया है। अखिलेश का जनपद जौनपुर से गहरा लगाव था उनके तमाम शुभ चिन्तक जनपद में थे सभी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही मृतक के परिजनों को इस अपार दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।  अखिलेश के निधन से मीडिया जगत को एक बड़ी अपूर्णीय क्षति हुई है। कोरोना ने एक साहसी और निर्भीक पत्रकार जो सच के साथ जनता की आवाज बनता था को हमसे छीन लिया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, राजेश श्रीवास्तव, राज कु

कोरोना से उत्पन्न ब्लैक फंगस नामक बीमारी से निपटने के लिए जाने सीएम योगी की क्या है तैयारी

Image
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच ही ‘ब्लैक फंगस’ नामक नई बीमारी का असर भी देखा जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  और राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में विमर्श करते हुए बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों आदि के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें। रिकवरी दर हर दिन बेहतर मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए टीम-9 के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी प्रदेश वासियों के जीवन व जीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 1,52,725 लोग होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे मरीजों और उनके परिजनों को जरूरत के अनुसार मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। यूपी 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में पहले स्थान पर है। अब तक 1,11,63,988 लोगों को पहली डोज

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो के शपथ ग्रहण की जाने क्या तय हुई अगली तिथि

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम आने  बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र मिले दो सप्ताह बीतने जा रहा है इसके बाद भी ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण न होने से गांवों में ऊहापोह की स्थिति बनी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराने से यूपी सरकार विलम्ब कर रही है। वहीं, गांवों में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ने से नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए सिर मुंडवाते ही ओले पड़ने जैसे हालात हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का ठीकरा विपक्ष ने पंचायत चुनाव पर फोड़ा है। कोर्ट द्वारा भी पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमण से बचाव के उचित प्रबंध न हो पाने के मुद्दे पर सरकार पर कड़ी टिप्पणी की जा चुकी है। ऐसे में प्रधानों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम व ग्राम पंचायतों की पहली बैठक पूरे प्रदेश में एक साथ कराने पर सहमति नहीं बन पाई है। माना जा रहा है कि सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों का चुनाव जून माह में कराने का मन बना चुकी है। सरकार शपथ ग्रहण कार्यक्रम करने का फैसला भी जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती। पंचायतों की पहली बैठक का फैसला जल्द :  पंचायत