सरायख्वाजा क्षेत्र के गिरधरपुर में कटी गाय, क्षेत्र में गहरा तनाव, गांव में पुलिस का पहरा



जौनपुर। जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में गुरूवार की भोर में गाय काटने की घटना को लेकर गांव जबर्दस्त तनाव व्याप्त है हलांकि कानून व्यवस्था और शान्ति बनाये रखने के लिए गांव में इस समय पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। खबर है कि आज भोर में  ग्रामीणों ने देखा कि एक सुनसान हाते में गाय काटी गई है। जिसकी लोगों को जानकारी मिली। गांव वाले जुट गए और आरोपियों की तलाश करने लगे। स्थिति तनाव पूर्ण होने लगी तभी  सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। अभी भी दोनों समुदायों में तनाव बना हुआ है और पुलिस ने गाय के शव को वहीं पर गड्ढा खोदवा कर गड़वा दिया और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।

बतादे कि गिरधरपुर गांव में भोर में लोग टहल रहे थे। इस दौरान मोहम्मद अयाज खान के हाता  में कुछ हलचल हुई। लोगों ने देखा वहां लोग गाय को काट रहे थे। आनन-फानन में ग्रामीणों ने शोर मचाया और सूचना लगते ही पूरे गांव के लोग लाठी डंडा लेकर हाते की ओर बढ़ गए देखा कि एक गाय का शव सर अलग अलग पड़ा हुआ है। कुछ हिस्से गायब हैं। हालांकि जब तक स्थिति बेकाबू होती खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई हालत को काबु मे किया और मौके से एक बाइक बरामद किया । गांव वालों की निशानदेही पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहां गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई । गाय के शव को जेसीबी से खोदवा कर खाली जगह पर दफन करा दिया । इसके बाद भी गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया ।जिसकी जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,सीओ और थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ पहुंच गए और मामले की छानबीन किया । थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर तनाव बना हुआ है हिन्दू संगठनों को जानकारी होने पर मामला गम्भीर स्वरूप लेता नजर आ रहा है। 

Comments

  1. In logo ko fashi hona chahiye ye kattu sal.... Logo ko

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया