जिलाधिकारी ने कोरोना को हराने के लिए कार्यकर्ताओं को जाने क्या दिया निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा  तहसील केराकत स्थित प्राथमिक विद्यालय चहारमपट्टी में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की गयी । इस दौरान जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि समिति के सदस्य  घर - घर जाकर सर्वे करे और लक्षणयुक्त मरीजो की सूची तैयार कर उन्हें कोरोना किट वितरित करें। इस तरह दवाई भी कड़ाई भी सावधानी बरतते हुए कोरोना को हराना है। ग्राम प्रधान एवं कोटेदार मुनादी कराकर कोरोना संक्रमण एवं कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूम का नंबर चस्पा कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि ग्रामीण जनो में संदेश पहुंचाया जाये कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।   
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी केराकत  चन्द्र प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं  कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह