Posts

Showing posts from December 13, 2023

बक्शा पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो अभियुक्त क्या सच में है बड़े अपराधी? पुलिस रिकार्ड और उसके दावे में जानें कितना है अन्तर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा की पुलिस ने चार व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के दौरान प्रयागराज मार्ग पर स्थित पकड़ी चौराहा से 12 दिसम्बर की आधी रात को गिरफ्तारी दिखाते हुए एक स्कॉर्पियो की बरामदगी का दावा करते हुए पुलिसिया अभिलेख में असलहा बम आदि बड़ी तादाद में बरामदगी का दावा किया है। पुलिस ने एक पिस्टल, तीन तमंचा, और 29 बम सहित 06 मोबाइल फोन बरामद करना बताया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाते हुए सभी गिरफ्तारो को बड़ा अपराधी बताया है और विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण 1. सचिव उर्फ देवाषपुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूँ 2. रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर निवासी कुद्दूपुर रसैना थाना लाईन बाजार 3. किशन यादव पुत्र राजमन यादव निवासी ग्रमा नईगंज थाना कोतवाली एवं 4. रजनीकान्त मौर्य उर्फ बन्टी पुत्र हीरालाल मौर्य निवासी ग्राम सैदनपुर थाना लाइन बाजार का जो अपराधिक इतिहास अपने विज्ञप्ति में दर्शाया है उसके अनुसार लगभग सभी अभियुक्तो के उपर मारपीट फौजदारी, फसल आदि नष्ट करने अथवा असलहा रखने के मुकदमें दर्ज ह

संसद भवन में घुस कर अराजकता फैलाने वालो में एक युवक निकला यूपी का, हलांकि उसके परिवार से पूछताछ जारी है

Image
22 साल फिर संसद के सुरक्षा की पोल सारे दावे झूठे निकले संसद के उपर 22 साल पहले 13 दिसम्बर को हुए हमले की बरसी पर फिर 13 दिसम्बर को फिर संसद में घुस कर अराजकता फैलाने की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है। संसद में घुसकर अराजकता फैलाने वाले दो युवकों में एक युवक लखनऊ के आलमबाम का रहने वाला है। सागर नाम का यह युवक ई रिक्शा चलाता है। उसकी उम्र 27 साल है। परिवार में मां, बाप के साथ एक बहन है। पिता कारपेंटर का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलमबाग स्थित उसके घर पहुंची। पुलिस द्वारा उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।  सागर बीते दो वर्ष से बेंगलुरु में रह रहा था। जहां से इसी रक्षाबंधन में वापस आया। वापस आने के बाद उसने अपना निजी रिक्शा खरीदा। वह रोजी-रोटी के लिए रिक्शा चलाता था। सागर की एक मौसी दिल्ली के बसंत बिहार में रहती हैं। जहां उसका नियमित रूप से आना-जाना रहता है।  संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। सां

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बच्चे दिखाए अपने हुनर, विभिन्न बिषय के 80 मॉडल प्रस्तुत किए,जानें कौन रहा फस्ट

Image
जौनपुर।जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के द्वारा इस प्रदर्शनी में लगे सभी मॉडलों का निरीक्षण कर छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा को देखकर मुझे अपने पढ़ाई के दिन याद आ गए आप में से ही कोई इसी तरीके से वैज्ञानिक या चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित कर सकता है, उन्होंने जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक विपनेश श्रीवास्तव से कहा कि इन सब छात्रों को अगर इनके मॉडल में कुछ नया करने के लिए इन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है तो मुझे बताएं मैं अपने स्तर से उन्हें उनकी मदद करने का प्रयास करूंगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया और उन्होंने कहा कि

बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, इनके रोके गये वेतन जानें कारण

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड महराजगंज के परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय उमरीपुर, कम्पोजिट विद्यालय उमरीपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बैहारी, प्राथमिक विद्यालय सकहुआँ, कम्पोजिट विद्यालय सराय पड़री, प्राथमिक विद्यालय तुरकौली, कम्पोजिट विद्यालय बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बेसार, प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर, व कम्पोजिट विद्यालय बरहूपुर का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। औचक निरीक्षण मे प्राथमिक विद्यालय उमरी खुर्द के अध्यापको को समय से न आने पर  विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापको का वेतन बीएसए द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया। बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित कराते हुये उपस्थित छात्रों से सामान्य ज्ञान आदि के प्रश्न प्रार्थना सभा मे पूँछे गये। कम्पोजिट विद्यालय उमरी खुर्द के सहायक शिक्षक अखिलेश तिवारी की जनपद स्तर पर लगात

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत,परिवार में कोहराम,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव के समीप मंगलवार की देर रात बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी पारस बिंद(40) पुत्र राम प्रसाद बिंद मंगलवार को किसी काम से शाहगंज आया था। देर रात बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही सुल्तानपुर रोड के मलहज मोड़ के समीप बाबू पुरवा गांव के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत की सूचना मिल रही है। त

शिराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन ने गोगामेड़ी के श्रद्धांजलि लिए सभा आयोजित किया

Image
जौनपुर।शिराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा टीडी पीजी कॉलेज के महाराणा प्रताप सिंह मैदान में स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत करणी सेना के श्रद्धांजलि के लिए शोक सभा आयोजित की गई, मौजूद सभी लोगों ने चित्र  पर पुष्प अर्पित किया व मौन रखकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किया, पिछले दिनों करणी सेना  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, शोक श्रद्धांजलि में एमडी शिराज, शुभम यादव, मोहम्मद नदीम अधिवक्ता, सौरभ सिंह, शिवम यादव, आर्यन सिद्दीकी, अवनीश यादव अधिवक्ता, सावंत सिंह, लाल चंद चौरसिया,  मोहम्मद शाहील, राज कुमार यादव, नबी अहमद, नितेश सिंह, अमित सिंह, सचिन यादव, पवन यादव, मोनू सिंह, सागर सिंह महबूब ख़ान, आतिफ लारी, तैय्यब खान, अभिषेक सिंह रघुवंशी, भैया लाल, आदि लोगो ने श्रृद्धांजलि अर्पित किया।

राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण: कुलपति

Image
फिट इंडिया वीक के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम का हुआ समापन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिट इंडिया कार्यक्रम के समापन समारोह की मुख्य अतिथि तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि स्वस्थ नागरिक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतः विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है। अतः विद्यार्थियों को  प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।  इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद यादव ने कहा कि योग और खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं । फिट इंडिया के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा फिट इंडिया वीक के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.

सावधानः जौनपुर में जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई धारा 144, जानें इसके क्या है कारण

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वांचल विश्व विद्यालय, जौनपुर की एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रयोगात्मक एवं प्राविधिक कला विषयों की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष सचिव, उ०प्र० शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-2, लखनऊ के 24 नवम्बर 2023 द्वारा धारा-144 द०प्र०सं० लगाये जाने की अपेक्षा की गयी है। उक्त के अतिरिक्त माह दिसम्बर में 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे तथा माह जनवरी 2024 में नववर्ष दिवस,15 जनवरी को मकर संक्राति,18 जनवरी को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स,24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस,25 जनवरी को मो० हजरत अली का जन्म दिवस एवं 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर भी शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निषेधाज्ञा पारित किया जाता है तथा आदेश अन्तर्गत धारा-144 द०प्र०सं० पारित किया है। इस आदेश या आदेश के किसी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

गर्ल आइकॉन प्रोग्राम हुआ आयोजित,14 से 18 वर्ष की किशोरियों को दिया संदेश उनके आर्थिक लाभ की योजना पर चर्चा

Image
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज में "गर्ल आइकॉन " प्रोग्राम मिलान फाउंडेशन एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सुबाष चंद्र सिंह एवं प्रकाश चंद्र यादव व ऋषि श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुरभि श्रीवास्तव ने कहा कि मिलान फाउंडेशन द्वारा गर्ल आईकॉन प्रोग्राम में वंचित समुदाय की 14 से 18 वर्ष की ऐसी किशोरियों का चयन किया जाता है जिसमें नेतृत्व की क्षमता है और वह न केवल अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं बल्कि सामाजिक बदलाव में भी रुचि रखती हैं। चयनित गर्ल आइकन को उनके नेतृत्व क्षमता को मुखर बनाने के लिए संस्था द्वारा जीवन कौशल आधारित ट्रेनिंग प्रदान की जाती है तथा किशोरियों से विभिन्न गतिविधियां भी करवाई जाती है जैसे सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम एवं पीयर समूह की बैठक इत्यादि , कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद गर्ल आईकॉन को प्रदर्शन के आधार पर ₹10,000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के ज

स्वच्छ के लिए जन जागृति जागरूकता का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर। नगर विकास उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित जन जागृति कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास मंत्री एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई, यह बैठक पूरे प्रदेश में एक साथ सम्पन्न कराई गई। बैठक में नगर पालिका परिषद जौनपुर की ओर से अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य की उपस्थिति रही। बैठक में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी मेयर, अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी गण एवं सभी संबंधित अधिकारियो को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं स्वच्छता सड़क, नाली, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं तमाम विशेष विकास कार्य के लिए दिशा निर्देश दिया, इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद जौनपुर समस्त स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी अध्यक्ष के रूप में समस्त सभासद नंदलाल यादव, संतोष मौर्य बसंत प्रजापति, जय विजय सोनकर, राजेंद्र मौर्य, अबूजर शेख, कैलेंडर बिंद, अनिल यादव, कृष्ण यादव, विष्णु सेठ, देवानंद मौर्य, रेखा मौर्य, पुष्पा मौर्य, अनीता यादव, नगीना, जय सिंह, को अध्यक्ष अधि

बरातो में निकलने वाले दूल्हा जलूस पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध में खड़े हुए अधिवक्ता, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Image
सड़कों पर निकलने वाले दूल्हा जूलुस पर लगें रोक- विकास तिवारी जौनपुर। लगन शुरू होने के साथ शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। बरातों की वजह से सुगम यातायात के इंतजाम बिगड़ जा रहे हैं। नाचते झूमते बाराती पूरे सड़क पर कब्जा जमा ले रहे हैं और बिना किसी परमिशन के ही दुल्हा जूलुस नगर की लगभग सभी सड़कों पर निकल रहा है और उनके पीछे राहगीर बेबस बारात गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। इमरजेंसी की परिस्थितियों में भी एम्बुलेंस को जाम के कारण आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रही सही कसर लान , मैरिज लान के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन पूरी कर दे रहे हैं। लगता है लगन शुरू होने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने लान,मैरिज हाल संचालकों को आवश्यक निर्देश नहीं दिया था कि वैवाहिक आयोजन के दौरान वाहन पार्किंग का इंतजाम कर लिया जाए। यहां तक की सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा है। जाम से सर्वाधिक प्रभावित इलाका बदलापुर पड़ाव,बलुआघाट निकट शास्त्री पुल सिपाह, वाजिदपुर ,नवाब यूसुफ रोड हैं। नगर क्षेत्र में लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान के पास अपनी पार्किंग नहीं हैं इसलिए उनके ग्राहकों

यूपी सरकार ने 167 पुलिस उप अधीक्षको का बदला कार्यक्षेत्र, जौनपुर के पांच सीओ ट्रान्सफर की जद में देखे सूची

Image
प्रदेश की सरकार ने देर रात प्रदेश के 167 पुलिस उप अधीक्षको का स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण की जद में जनपद जौनपुर में तैनात रहे पांच पुलिस उप अधीक्षक भी स्थानांतरित किए गये है। इस सूची में सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह, सीओ मछलीशहर सीओ अतर सिंह, सीओ मड़ियाहूँ सीओ चोब सिंह, सीओ सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय, सीओ शाहगंज शुभम तोदी का नाम शामिल है। स्थानांतरित सभी सीओ की सूची निम्नवत है।

ईवीएम और बैलेट पेपर से चुनाव की विश्वसनीयता पर जनमत की आवश्यकता- अखिलेश यादव

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ईवीएम को लेकर जनता के मन में शंका होने से देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। बैलेट पेपर से चुनाव लोकतंत्र में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए जरूरी है। तकनीक के माध्यम से घपलों-घोटालों की खबर आम बात हो गई है तो फिर ईवीएम शक के घेरे से बाहर कैसे हो सकती है। अखिलेश ने एक्स के जरिये मंगलवार को कहा कि ईवीएम को लेकर एक जनमत कराने की आवश्यकता है। लोकतंत्र में जनता को सिर्फ सरकार चुनने का ही अधिकार नहीं होता, चुनने के तरीके और चुनने के माध्यम को भी चुनने का भी अधिकार होता है। इसी के आधार पर दुनिया के विकसित देशों ने ईवीएम के स्थान पर फिर से बैलेट पेपर यानी मतपत्र से चुनाव कराना शुरू कर दिया है। बैलेट पेपर निर्वाचन की सत्यता का पुख्ता सुबूत होता है।

चलते चलते रोडवेज की बस में लगी आग, जल कर हुई राख, जन हांनि नही यात्री कूद कर बचाए जान

Image
बाराबंकी स्थित अकबरपुर से 60 यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही रोडवेज बस में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर पहुंचते ही आग लग गई। चालक ने तेजी से बस को बैक कर प्लाजा से दूर किया। चंद सेकेंडों में ही बस से आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान टोलकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकाला तो कुछ खिड़कियों से कूदकर बाहर आए। बस आग का गोला बनी रही। अफरातफरी के बीच फायर बिग्रेड व पु़लिस ने करीब दो घंटे बाद आग पर तब काबू पाया जब बस जल गई। अकबरपुर डिपो की बस अयोध्या से 60 यात्रियों को लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। बस जैदपुर थाना क्षेत्र में स्थित अहमदपुर टोल प्लॉजा पर पहुंचकर लेन संख्या एक पर रुकी तो उसके इंजन से धुंआ निकलने लगा। टोलकमियों ने इसकी जानकारी बस के चालक ब्रजलाल यादव को दी तो चालक ने तेजी से बस बैक की। क्योंकि टोल प्लॉजा के ऊपर शेड था और आसपास केबिन आदि बने हैं। अभी वह 100 मीटर पीछे ही गया था कि इंजन से उठ रही आग की लपटें बस को आगोश में लेने लगी। यह देख यात्री चीख पड़े।  चालक परिचालक ने सबको तत्काल भागने को कहा। ऐसे में टोलकर्मियों ने हिम्मत दिखाई और वह बस के अंदर पहु