बक्शा पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो अभियुक्त क्या सच में है बड़े अपराधी? पुलिस रिकार्ड और उसके दावे में जानें कितना है अन्तर
जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा की पुलिस ने चार व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के दौरान प्रयागराज मार्ग पर स्थित पकड़ी चौराहा से 12 दिसम्बर की आधी रात को गिरफ्तारी दिखाते हुए एक स्कॉर्पियो की बरामदगी का दावा करते हुए पुलिसिया अभिलेख में असलहा बम आदि बड़ी तादाद में बरामदगी का दावा किया है। पुलिस ने एक पिस्टल, तीन तमंचा, और 29 बम सहित 06 मोबाइल फोन बरामद करना बताया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाते हुए सभी गिरफ्तारो को बड़ा अपराधी बताया है और विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण 1. सचिव उर्फ देवाषपुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूँ 2. रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर निवासी कुद्दूपुर रसैना थाना लाईन बाजार 3. किशन यादव पुत्र राजमन यादव निवासी ग्रमा नईगंज थाना कोतवाली एवं 4. रजनीकान्त मौर्य उर्फ बन्टी पुत्र हीरालाल मौर्य निवासी ग्राम सैदनपुर थाना लाइन बाजार का जो अपराधिक इतिहास अपने विज्ञप्ति में दर्शाया है उसके अनुसार लगभग सभी अभियुक्तो के उपर मारपीट फौजदारी, फसल आदि नष्ट करने अथवा असलहा रखने के मुकदमें दर्ज ह...