Posts

Showing posts from November 25, 2022

चलती कार शास्त्री पुल पर अचानक बनी आग का गोला, मचा हडकंप

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नये पुल (शास्त्रीब्रिज) पर आज सायं सात बजे के आसपास एक स्वीप्ट डिजायर कार में चलते चलते अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गयी थी आग कैसे लगी यह स्पष्ट तो नहीं हो सका इस आगजनी की घटना में कोई जन हांनि नहीं हुई है। मिली खबर के अनुसार कार आजमगढ़ की ओर से जेसीज की तरफ जा रही थी पुल पार कर जैसे ही आगे सौ मीटर बढ़ी कि कार के इंजन से धूआं निकलने लगा कार सवार गाड़ी खड़ी कर जैसे ही बाहर निकले कार धू धू कर जलने लगी। कार को आग का गोला बनते देख हडकंप मच गया। सूचना पर जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आयी कार जल कर राख बन गयी थी। घटना के समय लोग आग बुझाने का प्रयास तो किये लेकिन आग की लपटो के आगे बेबस नजर आए। आग लगने का कारण क्या था इसको लेकर केवल कयास लगाए जा रहे है कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

कुन्डी बन्द कर अन्दर जल कर मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त आखिर क्यों नहीं करा पाई पुलिस

Image
  घटना हैरान करने वाली है एक व्यक्ति अन्दर बुरी तरह जल रहा था और मकान में अन्दर और बाहर से कुन्डी लगी थी। जी हां घटना सोनभद्र स्थित ओबरा के राम मंदिर कालोनी में चित्रगुप्‍त मंदिर के पास खाली पड़े प्‍लाट में बने कमरे में आग लगने से एक व्‍यक्ति के मौत की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में देर रात तक हड़कंप मचा गया। खाली कमरे में कौन था और आग कैसे और क्‍यों लगी या लगाई गई इसकी जानकारी करने में पुलिस के भी सर्द रात में पसीने छूट गए। हालांक‍ि, मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।  जिले के ओबरा नगर में राम मंदिर कालोनी स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास एक खाली पड़े प्लाट में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। वहीं ओबरा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गुरुवार की देर रात ओबरा के राम मंदिर कालोनी में बंद कमरे में मिली अधजली लाश की जांच के लिए सुबह फारेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची और साक्ष्‍य का संकलन किया। ...

केन्द्र और प्रदेश की सरकारें झूठ बोलना बन्द करें और विकास कार्य कर आर्थिक संकट से निजात दिलायें- सांसद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने आज एक मुलाकात के दौरान बताया कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारें विकास के चाहे जितने भी दावे करती है लेकिन धरातल पर एक भी विकास कार्य नहीं नजर आ रहा है।दोंनो सरकारें केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।इसके अलांवा मन्दिर मस्जिद के नाम पर आवाम को भड़का कर सामाजिक एकता और अखन्डता को समाप्त कर रही है। आज समाज के अन्दर भाजपा के कारण नफरत की भावनायें खासी देखने को मिल रही है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित हो सकती है। सांसद श्री यादव ने बताया कि जौनपुर प्रवास के दौरान मेरे द्वारा प्रतिदिन लगभग एक दर्जन से अधिक गांवो में जाकर जनता से सीधे रूबरू हुआ जाता है। इसके अलांवा अपने कैम्प कार्यालय पर जनता की समस्याओ को सुनते समय पानी, बिजली,सड़क, नाली, खड़न्जा और भ्रष्टाचार के मामले अधिक सुनने को मिलते है जो स्पष्ट रूप से संकेत करते है कि वर्तमान सरकार के शासन काल विकास का पहिया पूरी तरह से रूक गया है। केन्द्र और राज्य की दोंनो सरकारें केवल झूठ ही बोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाको में जानें पर सरकार...

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी को निलम्बित करने का दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज शुक्रवार को सिंचाई विभाग और नलकूप विभाग सहित अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर आदि कारदायी संस्थाओ के विभागो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके निलम्बन का आदेश दिया है इससे सभी विभागों में हड़कंप मच गया है। मिली खबर के अनुसार जिलाधिकारी पहले सिंचाई विभाग पहुंचे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्डीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी नलकूप खन्ड और अधिशासी अभियंता कार्यालय लघु डाल नहर कार्यालय धमक पड़े यहां पर कर्मचारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले।निरीक्षण के दौरान कर्मचारी को अनुपस्थित मिलने पर डीएम के गुस्से का पारा चढ़ गया उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग में नहरों की सिल्ट सफाई के संबंध में जानकारी ली और एक्सईएन सिंचाई विपिन कुमार को निर्देशित किया कि सूची दें ताकि नहरों का सत्यापन कराया जाएगा।...

सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में महिलाओं का अहम् भूमिका- कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर।भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय संम्प्रदायिक सदभाव प्रकोष्ठ एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय संम्प्रदायिक सदभाव सप्ताह मनाया जा रहा है l इसके तहत व्यवसाय प्रबंधन विभाग में  'सांप्रदायिक सदभाव बरकरार रखने में महिलाओं की भूमिका विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को  किया गया l कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के सन्देश में कुलपति प्रो निर्मला  एस. मौर्य ने कहा कि महिलाएँ सदियों से सांप्रदायिक सदभाव को कायम रखने में अहम् भूमिका निभाती आ रही है l बच्चों  की पहला शिक्षिका उनकी माँ होती है l बचपन से ही  सांप्रदायिक सदभाव का पाठ महिलाएं अपने बच्चों  को देती रहती है l घरवालों, पड़ोसियों एवं समाज के बीच सांप्रदायिक सदभाव बनाने में महिलाओं हमेशा अग्रसर होती है l वहीं  कामकाजी महिलाएं अपने कार्य स्थल पर सांप्रदायिक सदभाव का मिशाल देती रहती है l कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि यह कार्...

ज़ेब्रा के सामूहिक विवाह में सहभागिता करने हेतु लायन्स क्लब की अपील

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा संस्थाध्यक्ष के निवास स्थान मरदानपुर में एक साधारण सभा हुई। जिसमें ज़ेब्रा संस्था द्वारा 18 दिसम्बर को आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह में सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया और समाज के हर धर्म जाति व हर वर्ग के लोगों को सामूहिक विवाह में सहभागिता करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है।  संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहाँ कि सामूहिक विवाह ज़ेब्रा संस्था द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच व बेहतरीन कदम हैं  सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। ये संस्था विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाती है। इसलिए ऐसे आयोजनों में  सभी लोगों को आगे आना चाहिए।  एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है, इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैस...

सपा नेत्री पूनम मौर्य मातृ शोक में डूबी लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन

Image
जौनपुर। सपा नेत्री सुश्री पूनम मौर्य आज मातृ शोक में डूब गयी है। पूनम मौर्य की माता जी ने लम्बी बीमारी के पश्चात आज सुबह अपने निज आवास मुहल्ला मरदानपुर निकट भंडारी स्टेशन पर अन्तिम सांस ली और गोलोक वासी हो गयी। पूनम की माता के निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तको और पार्टी जनों में शोक छा गया। बड़ी तादाद में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे है।