Posts

Showing posts from September 28, 2022

आखिर हाईकोर्ट ने प्रयागराज के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट को क्यों कराया सील

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासनिक समिति के निर्देश पर इलाहाबाद जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पर कार्रवाई करते हुए उनका कोर्ट रूम और चैंबर सील कर दिया गया है। सूचना है कि कार्रवाई मंगलवार को आधी रात के बाद की गई। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक समिति के निर्देश पर प्रयागराज के जिला जज संतोष राय मंगलवार की रात में करीब एक बजे कोर्ट पहुंचे। रात में जिला जज को देख कर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिला जज सीधे एडीजे प्रथम राम किशोर शुक्ल के कोर्ट रूम पहुंचे और उसे सील करवा दिया। उनका चेंबर भी सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही से बुधवार को उनकी कोर्ट में कोई न्यायिक कामकाज नहीं हो सका। कचहरी में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।  बुधवार सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रशासनिक टीम जिला न्यायलय पहुंची और जिला जज के साथ दस्तावेजों का निरीक्षण किया। हाई कोर्ट प्रशासनिक कमेटी की कार्यवाही को देखते हुए जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बिना जांच के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।खबर यह भी आयी है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने एडीजे

स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

Image
सीवी रमन, चरक हॉस्टल में कुलपति ने किया जिम का उद्घाटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉक्टर सी वी रमन हॉस्टल और चरक हॉस्टल में बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के कर कमलों द्वारा जिम का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि  स्वस्थ्य  शरीर से ही  स्वस्थ्य   मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया.  कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने जिम के उपकरणों के बारे बताया कि  क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं।  इस अवसर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो बी बी तिवारी, प्रो राम नारायण, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो राजेश शर्मा,

प्रशासन से बड़ा सवालः आखिर मीठे जहर दोहरे से कब मुक्त होगा जौनपुर, पूंछती है जनता ?

Image
जौनपुर। जनपद में विगत लगभग पांच दशक से चल रहा मीठे जहर का कारोबार आखिर कब पूरी तरह से बन्द हो सकेगा ताकि युवा पीढ़ी इसके सेवन से होने वाली भयंकर ला इलाज बीमारी कैंसर से मुक्त हो सके और अपने परिवार को संकट से मुक्त रख सके। दोहरे के कारोबारी भले ही माला माल हो रहे है लेकिन यह मीठा जहर युवा वर्ग को बड़ी तादाद में असमय काल के गाल में पहुंचाने का काम कर रहा है। जिले के हुक्मरान सरकारी कागजात में भले ही इस मीठे जहर को बन्द कराने के लिए कागजी बाजीगरी का खेल करते हो लेकिन वास्तविक धरातल पर जब से दोहरे का प्रचलन शुरू हुआ आज तक बन्द नहीं हो सका है। हां जिम्मेदार अधिकारियों की जेब इतना गरम हो गयी कि वो जन सामान्य से कोई सरोकार करने की जरूरत नहीं समझ सके है।  यहां बता दें कि वसालत पुर स्टेट की रानी ने सुपारी से बनने वाले दोहरे को अपने लिए प्रचलन में लाया था उनकी नकल कर जनपद मुख्यालय पर बोतली पंडित नामक व्यापारी ने शहर में इसका कारोबार शुरू किया। इनको देख कर शंकर दोहरा के नाम से बड़े पैमाने पर यह कारोबार शुरू हुआ और देखते देखते कुटीर उद्योग का स्वरूप ले लिया और ज

सम्मेलन में अखिलेश की यलगार,समाज बांटने वाली ताकतों को करें सत्ता से बाहर, नरेश उत्तम को फिर प्रदेश अध्यक्ष की कमान जानें कारण

Image
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सम्मेलन में नरेश उत्तम पटेल को सपा का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन आया है। नरेश उत्तम का प्रस्ताव पर्चा सही पाया गया। बताया जा रहा है कि नरेश उत्तम को अखिलेश यादव के करीबी होने का लाभ मिला है। 2017 में जब विवाद हुआ था तो अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। अब दोबारा उन्हें ही प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।  प्रदेश सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में  हो रहा है। इस मौके पर अपने संबोधन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा सपना है कि समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे। सपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक फैसला लिया था। हमने बहुजन समाज की ताकत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। हर स्तर पर त्याग किया। डॉ आंबेडकर और लोहिया के सपनों को साकार करने की कोशिश की थी। समाजवादी लोग बड़ी जीत चाहते थे लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। उन्होंने क

जानिए सकीना कैसे बनी प्रिया, एक साल बाद कैसे हुई बरामद

Image
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पिछले साल गायब हुई सकीना एक साल बाद जब मिली तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस हैरान व परेशान है दरअसल पुलिस जिस सकीना को बार-बार तलाश रही थी। वह अब दूसरी शादी करके प्रिया बन चुकी थी। सकीना से प्रिया बनी सकीना उर्फ प्रिया ने आरोप लगाया कि पूर्व पति उसको प्रताड़ित करता था इस लिए वह ससुराल से भाग कर दूसरी शादी कर ली।  जनपद के सोनौली कोतवाली से 2021 में अपने ससुराल से सकीना गायब हो गई थी। उसकी तलाश के लिए जब पुलिस ने 2022 में 'ऑपरेशन तलाश' शुरू किया तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस जिस सकीना की तलाश कर रही थी वह जब मिली तो वो सकीना से प्रिया बन चुकी थी। प्रिया बनी सकीना ने अपने पूर्व ससुराल से 33 किलोमीटर दूर अपने दूसरे पति पंकज के साथ राजी खुशी रह रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ कुमार ने गुमशुदा हो चुके लोगों की खोज के लिए 'ऑपरेशन तलाश' की शुरुआत की इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। ये टीम सबसे पहले उन गुमशुदा लोगों का आधार कार्ड लेती, फिर साइबर सेल के जरिये उस आधार कार्ड पर चालू मोब

जानिए यूपी कैसे बनने जा रहा है स्वर्ण धातु का खजाना और कहां मिली स्वर्ण धातु की खदान

Image
सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सोनांचल की खदानों से स्वर्ण धातु का खनन आरंभ हो जाएगा। इसके लिए यूपी सरकारी के खनिज विभाग ने कवायद तेज कर दी है। खनन कार्य के लिए ग्लोबल टेंडर कराया जा रहा है। देश-दुनिया की नामी कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी। स्वर्ण धातु के अलावा ग्लूकोनाइट और लौह अयस्क का भी खनन होना है। नए वर्ष से खनन कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष भू-वैज्ञानिकों के सर्वेक्षण में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहाड़ियों के नीचे प्रचूर खनिज संपदा होने का तथ्य सामने आया था। इसके बाद से ही सरकार ने उनका चिह्नांकन कराते हुए वृहद सर्वे के निर्देश दिए थे। सर्वे के दौरान स्वर्ण धातु के तीन और लौह धातु के एक और ग्लूकोनाइट का एक ब्लाक चिह्नित किया गया था। वन और राजस्व विभाग की ओर से खनन क्षेत्र का निर्धारण कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद से ही लोगों की निगाहें यहां होने वाले खनन कार्य पर टिकी थीं। सरकार की मंजूरी के बाद खनिज विभाग ने खनन कार्य के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सोनभद्र जिले में  में पांच ब्लाकों से खनन के लिए टेंडर आमंत्रित किय

भीषण सड़क दुर्घटना में दस लोगो की मौत दो दर्जन गम्भीर रूप से घायल, उपचार जारी

Image
लखनऊ-प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम ट्रक की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में 10 लोंगो के मौत की खबर आयी है। इतना ही नहीं इस भीषण दुर्घटना में दो दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि इस भीषण हादसे में कुछ महिलाओं समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई। घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। दस लोगों की मौत भी हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है,जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य पहुँचाया जा रहा है,सभी घायलो को जिला अस्पताल में इलाज रहा है ।