भीषण सड़क दुर्घटना में दस लोगो की मौत दो दर्जन गम्भीर रूप से घायल, उपचार जारी


लखनऊ-प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम ट्रक की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में 10 लोंगो के मौत की खबर आयी है। इतना ही नहीं इस भीषण दुर्घटना में
दो दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बता दें कि इस भीषण हादसे में कुछ महिलाओं समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई। घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। दस लोगों की मौत भी हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है,जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य पहुँचाया जा रहा है,सभी घायलो को जिला अस्पताल में इलाज रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।