Posts

Showing posts from January 10, 2026

आईपीएल 2026 में चयनित हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र रवि सिंह

Image
जौनपुर।मऊ जनपद की इमिलिया ग्राम सभा निवासी रवि सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में उनका चयन राजस्थान रॉयल्स टीम द्वारा 95 लाख रुपये की बोली पर किया गया है। यह उपलब्धि न सिर्फ रवि सिंह बल्कि उनके परिवार, गांव, जनपद और शिक्षण संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है। 23 मई 2001 को पृथ्वीराज सिंह के घर जन्मे रवि सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट में निरंतर परिश्रम किया। उन्होंने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन के दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई। वर्तमान में वह रेलवे विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, लेकिन खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। रवि सिंह की इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रवि सिंह की सफलता यह संदेश देती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने...

राम-जी अधिनियम ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम: प्रभारी मंत्री

Image
ग्रामीण रोजगार को मिलेगा नया बल, 125 दिन की रोजगार गारंटी से बढ़ेगी आय जौनपुर। ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) जी-राम-जी अधिनियम एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। यह अधिनियम ग्रामीण श्रमिकों, किसानों और मेहनतकश वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। उक्त बातें नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि नए अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीण परिवारों की आय में सीधा इजाफा होगा और रोजगार की तलाश में होने वाले पलायन पर प्रभावी अंकुश लगेगा। यह निर्णय ग्रामीण समाज के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जी-राम-जी अधिनियम की एक महत्वपूर्ण विशेषता बेरोजगारी भत्ते को वास्तविक और प्रभावी कानूनी अधिकार बनाना है। अब श्रमिक द्वारा...

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Image
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल से लगातार कई राउंड फायरिंग कर रहा है, जबकि पास में खड़ा दूसरा युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं। हालांकि shirazehind.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक का...

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक

Image
शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाने के दिये निर्देश जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में शासन स्तर से संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विकास योजनाओं की प्रगति अथवा क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं। अतः इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्द...