ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप की है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल से लगातार कई राउंड फायरिंग कर रहा है, जबकि पास में खड़ा दूसरा युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं।

हालांकि shirazehind.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान और घटना के समय-स्थान की पुष्टि में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, कई मामलों का त्वरित निस्तारण*