Posts

Showing posts from January 28, 2024

डिग्री कालेजो के छात्र छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए - निर्वाचन अधिकारी

Image
डिग्री कालेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रीय करने पर ज़ोर जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि.एव रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वीप कमेटी, ईएलसी कमेटी व ईआरओ के साथ बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने, उनमें निर्वाचन साक्षरता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया गया।  अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महाविद्यालयों में गठित ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करते हुए इसके सभी सदस्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई जाए। जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, मिनी मैराथन, वाद विवाद, निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, मेहंदी, स्पोर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य आकर्षक कार्यक्रम के माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित किया जाए कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत निर्वाचन आयोग की मंशानुरुप बढ़ सकें। इस ब

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने शहर विधानसभा की 203.41लाख रूपये लागत की इन सड़को का किया शिलान्यास

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। उक्त सड़क सम्पर्क मार्ग पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाया ज़ा रहा है। जिन सड़को का शिलान्यास हुआ उसमे प्रमुख रूप से नगर क्षेत्र के सरफराजपुर सड़क सम्पर्क मार्ग जिसका अनुमानित लागत 59.42 लाख रूपये है  विकास खण्ड करंजाकला के लाडलेपुर सम्पर्क मार्ग जिसकी अनुमानित लागत 44.10 लाख रूपयेविकास खण्ड शाहगंज में ग्राम पोरईकला चौरसिया एवं राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत 48.84 लाख रूपये है।विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम अब्बोपुर में बिन्द बस्ती सड़क सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य जिसका अनुमानित लागत  51.05 लाख रूपये है। लाडलेपुर में शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है। विकास कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है इस क्षेत्र कोई भी ऐसा गांव

जानिए जिला प्रशासन ने कहां पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का लिया है निर्णय

Image
जौनपुर। गांवों व वार्डों में सार्वजनिक डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की तैयारी है। पहले चरण में 288 ग्राम पंचायत और नगर निकायों के 28 वार्डों में केंद्र खोले जाएंगे। आबादी के हिसाब से बड़े ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रति केंद्र पर करीब चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें सीडीओ नोडल अधिकारी, डीआईओएस सचिव, बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी बतौर सदस्य शामिल है। प्रशासन के मुताबिक अगले सप्ताह से लाईबेरी के लिए ग्राम पंचायतों और वार्डों में स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि गांवों में ग्राम पंचायत सचिवालय में केंद्र खोले जाएंगे। जहां सचिवालय नहीं हैं, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में लाइब्रेरी का संचालन कराया जाएगा। स्थान चयन के बाद बजट जारी होगा। बताया कि वर्ष 2024 में 316 लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें पुस्तकों के साथ एलईडी टीबी लगाई जाएंगी। बताया कि केंद्र में संसाधन के लिए बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तेज गति से सर्वांगीण विकास की ओर है अग्रसर : नंद गोपाल नंदी

Image
जौनपुर :भारतीय जनता पार्टी जौनपुर में सीहीपुर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  मुख्य अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तेज गति से सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में देश ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगातार नौ वर्ष का कार्यकाल जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की योजनाओं और उनके सफल क्रियान्वयन से