डिग्री कालेजो के छात्र छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए - निर्वाचन अधिकारी



डिग्री कालेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रीय करने पर ज़ोर

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि.एव रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वीप कमेटी, ईएलसी कमेटी व ईआरओ के साथ बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने, उनमें निर्वाचन साक्षरता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया गया। 
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महाविद्यालयों में गठित ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करते हुए इसके सभी सदस्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई जाए। जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, मिनी मैराथन, वाद विवाद, निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, मेहंदी, स्पोर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य आकर्षक कार्यक्रम के माध्यमों से मतदाताओं को प्रेरित किया जाए कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत निर्वाचन आयोग की मंशानुरुप बढ़ सकें। इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है, और ये लक्ष्य तभी सम्भव है जब सभी लोग मिल कर प्रयास करेगें। इसमें एन.एस.एस., एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स को भी शामिल किया जाए, शहर व गाँव में इनके द्वारा लगने वाले शिविरों का भी मुख्य उद्देश्य मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक करना हो। हर कालेज में मतदाता हेल्प डेस्क खोला जाए जिसमें कम्प्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल में वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड रहे जिसके माध्यम से छात्र छात्राएं निर्वाचन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकें, कक्ष के बाहर मतदाता जागरूकता बैनर लगाया जाय। 
जिन महाविद्यालयों के प्राचार्य या इनके प्रतिनिधि आज की मिटिंग में उपस्थित नहीं हुए तथा जो उपस्थित रहें उन सभी से अपर जिलाधिकारी ने अपील किया है कि तीन दिन के अन्दर अपने कालेज में एक शिक्षक को स्वीप नोडल व एक छात्र को कैम्पस अम्बेसडर बनाकर उनका नाम व मोबाइल नम्बर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी व एनएसएस समन्वयक, महाविद्यालयों  के प्राचार्य/ प्रतिनिधि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, पूर्वांचल विवि एनएसएस समन्वयक राज बहादुर यादव, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पूर्वांचल विवि स्वीप नोडल ज्ञानेंद्र पाल, 96,98 व 5 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रतिनिधि,  तहसीलदार सदर, सहित कई महाविद्यालयो के प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि, स्वीप कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने