Posts

Showing posts from November 26, 2023

ट्रेलर और कार की जोरदार टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत तीन घायल परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
जनपद मीरजापुर स्थित थाना क्षेत्र अदलहाट के सिकिया गांव में टेढ़ुआ बाबा मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात लगभग 11.30 बजे ट्रेलर और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर एक परिवार के चार सदस्यो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां शकीला, उनकी दो बेटियां शगुफ्ता और हुस्न आरा और नाती दिलशान शामिल हैं, जबकि शकीला का बेटा तौफीक, बेटी शाइस्ता और नाती जोहान गम्भीर रूप से घायल है उनका उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। कार सवार चंदौली से एक रिश्तेदार की शादी से वापस वाराणसी होते हुए सोनभद्र जा रहे थे। मृतक हुस्न आरा चोपन के कड़िया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थीं। मिली खबर के अनुसार सोनभद्र के राबर्ट्सगंज की ब्रह्मनगर कालोनी की शकीला बानो अपने बेटे तौफीक और बेटी ओबरा क्षेत्र के ईदगाह रोड अहमद नगर की रहने वाली हुस्न आरा, उनके बेटे दिलशान बख्तियार, दूसरी बेटी मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा कला की शगुफ्ता परवीन, तीसरी बेटी सोनभद्र के सुकृत के तकिया गांव की शाइस्ता खातून व उनके बेटे जोहान के साथ शनिवार की रात कार से सोनभद्र जा रही थीं। ये लोग चंदौली के मुगलसराय थाना क

शपथ ग्रहण समारोह: हर तहसील में भगवान चित्रगुप्त का मन्दिर बनना चाहिए - संजय श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 शाहगंज इकाई का सपथ ग्रहण समारोह श्री चित्रगुप्त भगवान पूजन समारोह व संस्कृतिक कार्यक्रम के शाहगंज में सम्पन्न हुआ।समारोह की अध्यक्षता तहसील शाहगंज के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने किया संचालन महासचिव विवेक अस्थाना सभासद ने किया। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने नई टीम को शपथ ग्रहण कराया शपथ लेने वाले में अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, महासचिव विवेक अस्थाना, उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव बचु, संदीप श्रीवास्तव, स्वत्रन्त्र श्रीवास्तव, संतोष अस्थाना, रवि श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष  प्रभात श्रीवास्तव, जिला सचिव सुधांशु श्रीवास्तव, अशोक अस्थाना, पिंटू अस्थाना व संगठन सचिव नीरज श्रीवास्तव, अनुप श्रीवास्तव ने पद एवम गोपनीयता की सपथ ग्रहण किया और महासभा 2150 को मजबूत करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने हर तहसील क्षेत्र में एक भगवान चित्रगुप्त मंदिर बनने का संकल्प लिया है जिसे हम लोग पूरा करेंगे व हर तहसील क्

जौनपुर में कलेक्टर बिटिया प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई

Image
जौनपुर।अंबर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कलेक्टर बिटिया ध्येय आईएएस कोचिंग प्रवेश परीक्षा 26 नवंबर 23 को समय 11:00 से 1:00 तक आयोजित की गई थी जो सुचारू रूप से सकुशल संपन्न हुई इस परीक्षा में 231 पंजीकृत छात्राओं में से 135 छात्राएं उपस्थिति हुई यह परीक्षा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में आयोजित हुई अंबर फाउंडेशन के द्वारा एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था एवं इस परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक डॉ जीवन यादव ने सुचारू रूप से संपन्न कराया यह परीक्षा छात्राओं को अधिकारी एवं प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के लक्ष्य से आयोजित की गई जिसमें छात्राओं में खुशी देखी गई एवंम अंबर फाउंडेशन चेयरमैन वफा अब्बास एवंम प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान की इस मोहिम की अपार प्रशंसा छात्राओं के द्वारा की गई छात्राओं ने कहा कि हम सबको एक अच्छा मौका मिला है जिससे हम अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं परीक्षा में अंबर फाउंडेशन पर्यवेक्षक असलम रिजवी,डॉ प्रवीण यादव,डॉ अहमद अब्बास खान डां जीवन यादव एवं प्रवक्ताओं के देखरेख में संपन्न हुई

किसी भी प्रकार का नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक- डा वी एस उपाध्याय

Image
जौनपुर।लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नशामुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को नशा से बचाने के लिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरुकता हेतु स्थान आशादीप हास्पिटल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वीएस उपाध्याय ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इसलिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की, चेतना जागृत कर लोगों को नशा मुक्त रहने के लिए जागरुक करें।  आगे डा उपाध्याय ने कहा कि आज कल नशे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। युवा लगातार नशे की जद में पड़ रहे हैं। इस लत से वृद्ध के साथ युवा भी अछूते नहीं है। लोगों को नशा करने से बचना चाहिए क्योंकि जहां नशा है वहां समता, सम्मान, सौहार्द संपन्नता की कल्पना नहीं की जा सकती। समाज में अस्थिरता, बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण भी नशे की लत है।उन्होंने कहा कि तंबाकू, सिग्रेट, दोहरा, गुटका व अत्यधिक शराब कई प्रकार के कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ाते हैं। इसके सेवन से बचे।  आगे डा उपाध्याय ने कहा

निर्भया कांड के बाद पाक्सो एक्ट हुआ और प्रभावी: आशीष वर्मा

Image
"पाक्सो एक्ट की प्रायोज्यता: प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संबंध में" हुई संगोष्ठी  दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान और मिशन शक्ति ने मनाया संविधान दिवस जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान और मिशन शक्ति की ओर से रविवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  "पाक्सो अधिनियम की प्रायोज्यता: प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संबंध में" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, मुख्य अतिथि अपर जिला जज पाक्सो आशीष वर्मा ने विश्वविद्यालय में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा ने कहा कि पाक्सो अधिनियम के अंतर्गत जो आपराधिक घटनाएं आती हैं वह पहले भी भारतीय दंड संहिता के दायरे में  न्यायालयों में सुने भी जाते थे निर्णय भी होते थे। निर्भया कांड के बाद बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध को रोकने की दृष्टि से पाक्सो के माध्यम से कानून को और अधिक प्रभावी बनाया गया । उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति होने वाले यौन अपराध में होने व

संविधान दिवस पर जिला प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने प्रतिज्ञा संकल्प तथा प्रस्तावना पाठन कार्यक्रम किया

Image
जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सहित न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रतिज्ञा एवं संकल्प सहित भारतीय संविधान की प्रस्तावना पाठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों को संविधान की प्रतिज्ञा एवं संकल्प दिलाया गया तो दीवानी न्यायालय के सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संविधान प्रस्तावना पाठन किया। कलेक्टर स्थित सभागार में संविधान के  प्रस्तावना "हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं" के पाठन के साथ ही शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर अपर जिला

पीडब्लूडी के इस जेई को सात करोड़ रूपए गबन के आरोप में ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

Image
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई ने 7 करोड़ रुपये के गबन के मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया है।  आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों  रुपये का बजट आवंटित किया था। आवंटित रुपये में से 7 करोड़ का गबन किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है।  जेई गोपाल सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई के एसपी डी. प्रदीप कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह व विनोद यादव और आरक्षी राजकिशोर की टीम गठित की थी।

कोहरे के चलते डम्पर और टैम्पो में जबरदस्त टक्कर, सात यात्री गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी, पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के पास जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर कोहरे के कारण डम्पर और टैम्पो (आटोरिक्शा) में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके कारण टेम्पो के परखचे उड़ गए और और उसमें सवार सभी सात यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए है। तीन गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है तो चार का इलाज सीएचसी मड़ियाहूँ में हो रहा है। दुर्घटना के बाद डम्पर चालक फरार हो गया।घटना के खबर आने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु भेजवाने के पश्चात दोनो वाहनो को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई कर दी है। मिली खबर के अनुसार रविवार की प्रातःकाल लगभग साढ़े पांच बजे नेवढ़ियां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हथेरा से ग्राम वासी वकील चौहान नामक व्यक्ति अपने टैम्पो पर अपने गांव के पप्पू चौहान, मंजू चौहान, चुलबुल चौहान, काजल देवी, चरी चौहान सहित 2 वर्ष की एक बच्ची को लेकर मड़ियाहूँ मछलीशहर होते हुए प्रयागराज से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। आटो चालक जैसे ही अपने आटो को लेकर लगभग 06 बजे प्रातः थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के पास

कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी घोषित, पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को 67 प्रतिशत की भागीदारी,देखे सूची

Image
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पदभार ग्रहण करने के तीन महीने बाद प्रदेश कार्यकारिणी शनिवार को घोषित कर दी है। इसमें निषाद, पाल सहित अन्य अति पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों पर जोर दिया गया है। करीब 67 फीसदी पदाधिकारियों की उम्र 50 साल से कम है। एक तरफ युवा चेहरों को तवज्जो दी गई है तो दूसरी ओर सपा सहित अन्य दलों से आए नेताओं को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है। पुराने चेहरों की बजाय ज्यादातर नए चेहरों पर दांव लगाया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्षों को शामिल किया गया है। महासचिवों में अब तक संगठन सचिव रहे अनिल यादव को पदोन्नति दी गई है। प्रवक्ता तनुज पुनिया, युवक कांग्रेस के ओमवीर यादव, कनिष्क पांडेय, सपा से आए पूर्व विधायक राकेश राठौर व अहमद हमीद कोकब सहित 38 लोगों को जगह मिली है। सचिवों में सपा से आईं पूर्वी पटेल, प्रसपा से आईं अर्चना राठौर सहित 76 लोगों को शामिल किया गया है। मालूम हो कि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर 17 अगस्त को अजय राय को जिम्मेदारी सौंपी थी। पदभार संभालने के ठीक तीन माह बाद शनिवार को उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें