ट्रेलर और कार की जोरदार टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत तीन घायल परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा
जनपद मीरजापुर स्थित थाना क्षेत्र अदलहाट के सिकिया गांव में टेढ़ुआ बाबा मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात लगभग 11.30 बजे ट्रेलर और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर एक परिवार के चार सदस्यो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां शकीला, उनकी दो बेटियां शगुफ्ता और हुस्न आरा और नाती दिलशान शामिल हैं, जबकि शकीला का बेटा तौफीक, बेटी शाइस्ता और नाती जोहान गम्भीर रूप से घायल है उनका उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। कार सवार चंदौली से एक रिश्तेदार की शादी से वापस वाराणसी होते हुए सोनभद्र जा रहे थे। मृतक हुस्न आरा चोपन के कड़िया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थीं। मिली खबर के अनुसार सोनभद्र के राबर्ट्सगंज की ब्रह्मनगर कालोनी की शकीला बानो अपने बेटे तौफीक और बेटी ओबरा क्षेत्र के ईदगाह रोड अहमद नगर की रहने वाली हुस्न आरा, उनके बेटे दिलशान बख्तियार, दूसरी बेटी मुगलसराय थाना क्षेत्र के कुंडा कला की शगुफ्ता परवीन, तीसरी बेटी सोनभद्र के सुकृत के तकिया गांव की शाइस्ता खातून व उनके बेटे जोहान के साथ शनिवार की रात कार से सोनभद्र जा रही थीं। ये लोग चंदौली के मुगलसराय थाना क...