पीडब्लूडी के इस जेई को सात करोड़ रूपए गबन के आरोप में ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार


आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई ने 7 करोड़ रुपये के गबन के मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। 
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की वाराणसी इकाई के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों  रुपये का बजट आवंटित किया था। आवंटित रुपये में से 7 करोड़ का गबन किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है। 
जेई गोपाल सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू की वाराणसी इकाई के एसपी डी. प्रदीप कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह व विनोद यादव और आरक्षी राजकिशोर की टीम गठित की थी।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली