Posts

Showing posts from March 26, 2024

कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जंघई स्टेशन पर एक घन्टे तक गहन तलाशी के बाद ट्रेन गन्तव्य को हुई रवाना

Image
जौनपुर। बलिया से चलकर कुर्ला मुम्बई को जाने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर होने पर ट्रेन को जौनपुर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर रोक कर मीरगंज पुलिस एवं रेलवे पुलिस ने लगभग एक घन्टे तक ट्रेन की गहन तलाशी लेने के बाद जब कुछ आपत्तिजनक सामन नही मिला तब गन्तव्य के लिए ट्रेन को रवाना किया गया है। थाना प्रभारी मीरगंज ने बताया कि सायंकाल 06 बजे के आसपास खबर मिली कि  कामयानी एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है इस सूचना से रेलवे और पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. खबर मिलते ही कामयानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे रेल यात्रियों में कोहराम मच गया था। ट्रेन को जंघई स्टेशन पर रोक कर मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुट गई। प्रयागराज से बीडीएस की टीम को बुलाई गई भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तलाशी अभियान में लगाया गया। पूरे ट्रेन की गहन तलाशी लगभग एक धन्टे तक चली जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बता दे कि ट्रेन जौनपुर और प्रयागराज की सीमा पर स्थित जंघई स्टेशन से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है।ट्रेन बलिया से चलकर कुर्ला तक जाने वाली 11071 कामायनी एक्स्प्

बैंक कैशियर पर बदमाशो ने किया हमला, लूट का किया प्रयास, घटना की तहरीर पर पुलिसिया कार्यवाई शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड पर चार की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर की लात घूसों से पिटाई कर बैंक के कैश रूम की चाभी एवं कैश छीनने का प्रयास किया। घटना 26 मार्च मंगलवार सायं की है। घटना को लेकर बैंक कर्मी भयजदा हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि पीड़ित कैशियर शिशिर मौर्य की तहरीर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कैशियर बैंक ऑफ बड़ौदा शिशिर मौर्य निवासी रुहट्टा जौनपुर रोज की भांति बैंक से कामकाज निबटाकर घर जा रहे थे। वह जैसे ही शाखा से घनश्यामपुर रोड से जौनपुर के लिए बस पकड़ने के लिए निकले। आरोप है कि पहले से ही घात लगाए चार की संख्या में बदमाश आये और उन्हें लात-घूसों से पीटने लगे। शिशिर ने यह भी आरोप लगाया कि बदमाश बैंक व कैश की चाभी भी छीनने का प्रयास किए। हो-हल्ला करने पर बदमाश भाग गए। घर जाने के बजाय कैशियर शिशिर ने शाखा में लौट कर घटना की जानकारी प्रबंधक गौरव सिंह को दी। घटना की जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक के साथ सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार, क्लर्क मोहित प्रजापति, क्लर्क दिलीप यादव व दफ्तरी राजक

पुलिस जनों ने डीएम एसपी के साथ खेली होली, एक दूसरे को दी गई बधाईयां

Image
जौनपुर। जनपद में होली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के बाद मंगलवार 26 मार्च को पुलिस लाइन में होली उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस के जवानों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के साथ रंगभरी होली खेली। डीएम व एसपी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। होली उत्सव के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सर्किल के क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, संदीप पांडेय व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश कर एवं अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान लोकगीत गायकों द्वारा फागुन गीत की प्रस्तुति दी गई।

खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे चार युवको की कार का भीषण टक्कर एक की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल,परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर।  जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित मुंगराबादशापुर थाना क्षेत्र से  खाटू श्याम जयपुर राजस्थान दर्शन करने जा रहे चार दोस्तों की कार और बोलेरो से आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को गंभीर हालत में जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीते 23 मार्च की रात एक बजे की है। मुंगराबादशाहपुर से हर्षित केशरी (25) निवासी आदर्श कालोनी स्टेशन रोड, शिवम सोनी (23) निवासी साहबगंज, शिवम उमरवैश्य (22) निवासी नईबाजार व बोलेनो वाहन मालिक शेबू उमरवैश्य (26) निवासी सीडा सतहरिया मथुरा, वृंदावन और खाटू श्याम जयपुर राजस्थान दर्शन के लिए निकले थे।  मथुरा, वृंदावन मंदिरों के दर्शन पूजन करने के बाद चारों दोस्त खाटू श्याम मंदिर जयपुर राजस्थान दर्शन के लिए निकले। वाहन शेबू उमरवैश्य चला रहे थे। आगे की सीट पर हर्षित केशरी बैठे हुए थे। पिछली सीट पर शिवम सोनी, शिवम उमरवैश्य बैठे हुए थे। जयपुर के पास एक टर्निंग प्वॉइंट पर बेलेनो कार की जबरदस्त टक्कर बोलेरो वाहन से आमने- सामने हो गई।  टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हाद

लोकसभा चुनाव: पूर्वांचल में हारी इन पांच लोकसभाओ में जीत के लिए जानें क्या होगी भाजपा की रणनीति,सपा जानें कहां पर रहेगी मजबूत

Image
पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की पांच सीटों आजमगढ़, लालगंज, घोसी, गाजीपुर और जौनपुर में भाजपा की सियासी व्यूह रचना नाकाम साबित हुई। लिहाजा पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्वांचल के कद्दावर भूमिहार नेता मनोज सिन्हा तक को हार का सामना करना पड़ा। हलांकि सभी संसदीय क्षेत्र सपा का गढ़ माने जाते है।  ऐसे में अबकी बार पूर्वांचल में हारी हुई पांच सीटों पर भाजपा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। आजमगढ़ लोकसभा सीट से वर्ष 2019 का आम चुनाव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीता था।  यह दीगर बात रही कि 2022 में अखिलेश यादव ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया तो उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत नसीब हुई। इससे पहले वर्ष 1989 से 2014 के बीच हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक बार 2009 में रमाकांत यादव ने इस सीट से जीत दिलाई थी। लालगंज (सु.) लोकसभा सीट से वर्ष 2019 का आम चुनाव बहुजन समाज पार्टी की संगीता आजाद जीती थीं। इस सीट पर वर्ष 1989 से 2014 के बीच हुए आम चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक बार 2014 में नीलम सोनकर जीत दिलाई

अयोध्या में राम लला के दर्शन पर भक्तो की जेब हो रही है ढीली,सचिव ने स्वीकारा,जांच कराने की मांग

Image
अयोध्या में रामलला का दर्शन पैसा लेकर कराने की शिकायत आम होते ही ट्रस्ट के लोगो के कान खड़े हो गए है अब मामले की  जांच की बात शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नहीं है लेकिन कुछ घटनाएं सामने आयी हैं, जिसकी जांच पुलिस करेगी। ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं, उन्हें अच्छे दर्शन होते हैं। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं जिसमें कहा जा रहा था कि कुछ लोग पैसे लेकर और टाइम स्लॉट देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करवा रहे हैं जबकि वहां पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर चंपत राय ने वीडियो बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि सहज रूप से किसी भी श्रद्घालु को रामलला के दर्शन करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है और अगर दर्शन सुबह सात बजे या फिर रात को आठ बजे के बाद किए जाएं तो और भी कम समय लगता है। मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने या टाइम स्लॉट देकर दर

आटो रिक्शा और ई रिक्शा के आपसी टक्कर में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत,परिवार में कोहराम, पुलिस कार्रवाई जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित डीहअसरफाबाद बाजार के पास आटो रिक्शा और ई रिक्शा के आपसी टक्कर में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सुइथाकलां (घमहा का पूरा) निवासी दलसिंगार बिंद (60) अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो रिक्शा से दोस्तपुर अपने रिश्तेदार के यहां किसी के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। इसी दौरान डीहअसरफाबाद बाजार के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा से ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई।  घटना के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पलट गए। आनन- फानन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए। जहां अन्य घायलों का उपचार करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी दलसिंगार और उर्मिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  परिजन उपचार के लिए दोनों को जौनपुर जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान दलसिंगार की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मिला का इलाज चल रहा है। दलसिंगार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले के संबंध में थानाध्य

होली मिलन कर लौट रहे दो युवको की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Image
जौनपुर। रिश्तेदारी से होली मिलन करके लौट रहे दो युवक शाहगंज सर्किल के गुरैनी बाजार में चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र स्थित नगर के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे (38) पुत्र स्व. लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व. गोरखनाथ यादव दोपहर बाद क्षेत्र के सफीपुर रिश्तेदारी में होली  मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया।  हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को पीएचसी सोंधी ले गई, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। सनोज नगर मे वेल्डिंग का काम करता था। जबकि दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस मे एक निजी स्कूल मे ड्राइविंग का काम करता था