Posts

Showing posts from March 22, 2024

रमजान का पहला अशरा खत्म,विभिन्न मस्जिदों में तराबीह हुई मुकम्मल,मांगी गई अमन चैन की दुआएं

Image
जौनपुर।मस्जिद फैजाने फाजिल मोहल्ला शैख मोहम्मिद मे दस रोजा तराबीह मुकम्मल मौलाना नुरुल हुदा ने कराई, मौके पर इमाम शमशुद्दीन और दरगाह कमेटी के अरशद कुरैशी और इब्राहिम क़ुरैशी आदि मौजूद रहे। मस्जिद अजीज जिया खासनपुर में तरावीह मुकम्मल हुई ,तरावीह हाफिज मो एहशान ने मुकम्मल करवाई ।इस मौके पर हाजी मोहम्मद नेहाल अंसारी ,खालिक मंसूरी रहे,वही रूहट्टा स्थित मिर्जा दावर बेग मेमोरियल मस्जिद में तरावीह की नमाज खत्म हुई इस मौके पर मुख्य रूप से मो आमिर,कैसर बेग शैखू,नौशाद अंसारी,आदि लोग मौजूद रहे। वही पठान टोला स्थित जामा मस्जिद में तराबीह की नमाज मुकम्मल हुई इस मौके पर मुख्य रूप से सेराज सिद्दीकी, सद्दाम सिद्दीकी,मो आमिर,कमर सिद्दीकी ,मुख्तार सिद्दीकी,असद,समद आदि लोग मौजूद रहे।शाही ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता रियाजुल हक ने बताया कि 30 दिन के रमजान में रमजान का पहला अशरा दस दिन का रहमतों का मुकम्मल हो चुका है। ज्यादातर मस्जिदों में एक कलाम पाक को सुना दिया गया है। इस मौके पर विभिन्न मस्जिदों में हो रही तराबीह के साथ-साथ देश में अमन चैन के लिए दुआएं होती रहती है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, प्रशासन ने कराई गिरफ्तारी,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर तिराहे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिसिया कार्यवाई के तहत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।  पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह का कथन है कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक ज्ञापन का कार्यक्रम सिटी मजिस्ट्रेट के यहां कार्यालय पर अनुमति के लिए दिया था लेकिन इस संदर्भ  में पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, प्रांजल गौतम को पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया गया। जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मन्ना) ने कहा कि उन्होंने आज सुबह के लिए घर पर कुछ घंटों के लिए नजर बंद कर लिया गया था ।

आचार संहिता के दौरान बैंक की नकदी के अलांवा अन्य पक्ष की नकदी नहीं ले जा सकते है - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत बैंकिंग प्रणाली के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि बाह्य श्रोत एजेंसियों/कंपनियों से प्राप्त नकदी ले जाने वाली गाडियां किसी भी स्थिति में बैंक की नगदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नकदी नहीं ले जाएंगी। इस प्रयोजनार्थ, बाहय श्रोत एजेंसी/कंपनी के पास बैंको द्वारा जारी पत्र/दस्तावेज आदि होना चाहिए, जिसमें उन्हें बैंको द्वारा दी गई नकदी, जिसे एटीएम मशीनों में भरेंगे और अन्य शाखाओं, बैंको/करेंसी पेटी में रखने के लिए ले जाएंगे, का उल्लेख होगा। बाह्य श्रोत एजेंसियों/कंपनियों के कार्मिक जो नगदी ले जाने वाली गाडी के साथ जाएगे, संबधित एजेंसियों द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे।निर्वाचन की अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के प्राधिकृत कर्मचारी (जिला निर्वाचन अधिकारी या अन्य कोई प्राधिकृत अधिकारी) बाह्य श्रोत एजेंसियों/कंपनी से प्राप्त नकदी ले जान

चुनाव पाठशाला मे मतदाताओ ने वोट करने का लिया संकल्प

Image
 जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय जपटापुर, ब्लाक शाहगंज में चुनाव पाठशाला आयोजित किया गया। जिसमे लोगो को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके लिए बच्चों व अभिभावकों को संकल्प दिलाया गया तथा उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने मतदाताओ को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता बनना अपने आप मे एक गर्व की बात है इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 25 मई को मतदान जरूर करे क्योकि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओ का वोट करना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को जिम्मेदारी देते हुए कहाँ कि मतदान केंद्र स्तर पर व सभी विद्यालयो पर चुनावी पाठशाला लगाते हुए समुदाय के लोगो को जुटाऐ और लोगों को लोकतंत्र के महत्व के बारे मे बताते हुए मतदा

बच्चे के शव का दाह-संस्कार 72 घन्टे बाद हुआ लेकिन चार दिन बाद तक जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई नहीं क्यों ?

Image
जौनपुर। थाना पंवारा स्थित बामी गांव के  तालाब में डूबने से मृत छात्र का 72 घंटे बाद बृहस्पतिवार को रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सुबह सीओ मछलीशहर और थानाध्यक्ष पंवारा बामी गांव पहुंचे और परिजनों से मिले। इसके बाद परिजन शव लेकर दाह संस्कार के लिए रवाना हुए। एक बड़ा सवाल है कि आखिर बच्चे के शव का दाह-संस्कार नहीं करने के पीछे के कारण पर सरकारी तंत्र कितना गम्भीर है। जिम्मेदारो को क्या दण्ड मिला है। यहां बता दें कि विगत 19 मार्च मंगलवार को इस गांव के कंपोजिट विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र शशिकांत त्रिपाठी की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार शाम को परिजन शव लेकर घर आ गए। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें मामले में कानूनी कार्रवाई में सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर शव को स्कूल में रखकर प्रदर्शन करने की योजना बनने की बात किसी तरह से प्रशासनिक अधिकारियों को दी। बृहस्पतिवार की स