तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को रौंदा,ग्रामीणो ने किया चक्का जाम ट्रक और चालक पुलिस हिरासत में
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। जसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे तक रास्ता जाम कर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर आवागमन बाधित कर रखा था। ट्रक व चालक पुलिस की हिरासत में हैं। खबर है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव की 19 वर्षीय करिश्मा यादव पुत्री स्व. साहब लाल यादव सूर्यबली महाविद्यालय देवकली में बीए (प्रथम वर्ष) की छात्रा थी। दोपहर करीब तीन बजे कालेज की छुट्टी के बाद वह घर जा रही थी। कुछ ही दूर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज के पास पहुंची तो शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से ट्रक ने रौंद दिया। क्षत-विक्षत हो गए शव को आस-पास के लोगों ने तुरंत पालीथिन से ढंक दिया। ट्रक चालक घटना से दो सौ मीटर आगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने ट्रक खड़ाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर सपा नेता जिला पंचायत सदस्य डा. अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर रास्ता जाम कर...