Posts

Showing posts from October 19, 2020

अब साइबर अपराध जौनपुर में भी पांव पसारने लगा, जिम्मेदार क्यों है बेखर

Image
  जौनपुर। अपराध की दुनियां में गोली बारूद के साथ अब साइबर अपराध भी भयावह स्वरूप लेता जा रहा है। जैसा कि हम सभी साइबर क्राइम के बारे में कई बार सुने है, लेकिन क्या यह जानते है कि आज दुनियां भर में लोग ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे लोगों की निजी जानकारियों की चोरी कर रहे हैं। जिसे साइबर अपराध कहते हैं।  आज के अत्याधुनिक तकनीकी युग में लोग अपने जीवन को और भी आसान बनाने के लिए कई डीवॉयस और तकनीकी का प्रयोग करते हैं। ग्लोबलाईइजेशन ही एकमात्र ऐसा कारण है जिसके द्वारा दुनियां भर के लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ पाने में सक्षम हुए हैं। तकनीक का आसानी से उपलब्ध होना एवं इसका लगातार प्रयोग लोगों के संवाद के तरीकों एवं जीवन के संचालन पर गहरा प्रभाव डालता है। साइबर अपराध एक गैरकानूनी कार्य है जहाँ कंप्यूटर का उपयोग एक उपकरण या लक्ष्य या दोनों के रूप में किया जाता है। इन दिनों साइबर अपराध अपराध का तेजी से जौनपुर में पैर पसार रहा हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही जौनपुर के मशहूर डॉक्टर संजय सिंह के फेसबुक अकाउंट को हैक करके उनके मित्र सूची में शामिल कई लोगों से पैसा म...

चुनाव के दौरान सुभासपा में भाजपा की सेंध मारी, 30 सदस्यों को बनाया भाजपायी

Image
जौनपुर। जनपद में मल्हनी विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव में भाजपा के नेताओं ने जातीय समीकरण बैठाने के लिये सुभासपा में सेंध मारी करते हुए इस पार्टी के 30 कार्यकर्ताओं को भाजपा का पट्टा पहना कर भाजपायी बना दिया है। इसका कितना लाभ पार्टी को मिलेगा यह तो मतदान के बाद साफ होगा लेकिन पार्टी अभी इसको भुनाने में जुटी हुई हैं।  इस अभियान में आज मल्हनी विधानसभा के चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 30  कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया, शामिल होने वालो को शपथ दिलाया कि वह भाजपा के प्रत्याशी को जिताने में कोई भी कोर कसर अपनी तरफ से नहीं छोड़ेंगे। उक्त अवसर पर शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का नाम क्रमशः महाराष्ट्र राज्य के महासचिव दीपलाल राजभर, जिला प्रमुख महासचिव संत प्रसाद सिंह, मुन्ना लाल निषाद, रामबली मौर्य, तिलक राज पटेल, सुनील कुमार पटेल, राम शिरोमणि धीवर, जिला मीडिया प्रभारी हरी लाल राजभर, जिला सदस्य जिलों के नाम सुखराज चौहान भैया लाल मौर्य महेंद्र पटेल शीतल चंद्र पटेल रवि कांत पटेल, विधानसभा अध्यक्ष फूलचंद बनवासी  शुभ...

सोते समय मन्दिर के पुजारी की गला काट कर हत्या से मचा हड़कंप

Image
मिर्ज़ापुर में थाना चील्ह के चौकी क्षेत्र चेतगंज क्षेत्र स्थित मंदिर के सेवादार की अज्ञात हमलावरों द्वारा देर रात में गला काटकर हत्या कर दिया गया। जिस कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चील्ह थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी मुन्ना पासी पुत्र टीर्री पासी उम्र करीब-40 वर्ष, जो अपने गांव में स्थित मंदिर परिसर में सोये थे कि रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई । मृतक का पैर काटकर भगवान को चढ़ाया दिया था। सेवादार की हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई है। मुन्ना पासी शिवमंदिर में रात्रि के दौरान सोया हुआ था। मुन्ना अक्सर मंदिर पर ही साफ सफाई उसकी देखरेख करता था। ग्रामीणों के अनुसार मुन्ना मंदिर पर अपनी स्वेच्छा से देखभाल करता था। मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद वो कालीन की फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन बीती रात को मुन्ना अपने तीन साथियों के साथ मंदिर में सोया था। जहाँ पर रात्रि में ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंदिर के पुजारी की गला काटकर हत्या कर दी गयी। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कही मुन्...

उप चुनाव मल्हनी: मीडिया के पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाये - प्रेक्षक

Image
जौनपुर । सामान्य प्रेक्षक आर. गिरिजा द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में 367-मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारी कोविड-19, प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण, प्रभारी अधिकारी स्वीप के साथ बैठक की गई।     बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाए, मतदान से एक दिन पूर्व सभी मतदान बूथों को सैनिटाइज किया जाए, मतदान में मतदाता मास्क लगाकर ही आए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सोशल, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से किया जाए।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,जीवन मौत के बीच जूझ रहा है घायल

Image
  जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम लालमन पुर में आज फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहशत जदा हो गया इस गोली कान्ड में जख्मी युवक अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस वही पुरानी लीक पीटते हुए मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के तलाश का दावा कर रही है। इस तरह थाना क्षेत्र में दो दिन लगातार गोली बारी की घटना ने थाना प्रभारी की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करती है।  यहाँ बतादे कि आज सोमवार को सुबह लालमनपुर गांव के प्रधान रामा शंकर यादव का पुत्र शनि ने मामूली विवाद को लेकर अपने पड़ोसी बबलू पुत्र श्री राम यादव के उपर अपने पिता के नाम की लाइसेंसी असहले से फायर झोंक दिया। संयोग ही रहा कि गोली बबलू के जांघ में लगी। गोली मारने के बाद शनी तो फरार हो गया और बबलू खून से लथपथ छटपटाने लगा परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गये। जहां उपचार चल रहा है।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया अब अभियुक्त की तलाश करने का दावा कर रही है लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस के हाथ अभियुक्त तक नहीं पहुंचे थे। इसके पहले ...

पुष्पा यादव एवं श्री कला सिंह मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव मैदान से हटी

Image
जौनपुर। अपने पतियों की ढाल बनने के लिए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली दोनों महिलाओं ने सोमवार को नाम वापसी शुरू होते ही अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 23 लोगों ने पर्चा भरा था लेकिन अब 21 प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइस मे लगे हुए हैं।  हालांकि  पहले से ही संकेत मिल रहा था ।  पतियों के नामांकन पत्र वैध घोषित होने के बाद दोनों महिलाएं अपने नाम वापस ले लेंगी। एक ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन और दूसरी ने एक दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी और दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव नाम वापसी शुरू होते ही अपनी उम्मीदवारी से हट गई। कद्दावर सपा नेता पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव जिला पंचायत की सदस्य भी हैं। इसके बाद श्री कला सिंह भी चुनाव मैदान से हटते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 21 प्रत्याशी डटे हुए हैं जबकि मुख्य मुकाबला सपा भाजपा निर्दल प्रत्याशी धनन्ज...

बड़े दबाव के बाद बलिया हत्या काण्ड का मुख्य अभियुक्त पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
बलिया के दुर्जनपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र सिंह को पुलिस ने बलिया के जिला न्यायालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया। जिला न्यायालय के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे कि बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को राजधानी लखनऊ के पालीटेक्निक चैराहे के पास से बीते रविवार को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ उसे लेकर सड़क मार्ग से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बलिया कोतवाली पहुंची। एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को बलिया कोतवाली में मौजूद डीआईजी सुभाष चंद दुबे व एसपी देवेंद्र नाथ के सुपर्द किया, जहां उसका मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उसे हवालात में बंद कर दिया गया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह की निगरानी के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, जिसमे 11 इंस्पेक्टर, 60 दीवान, दो सौ सिपाही व 40 महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा दुर्जनपुर गांव में हुए इस हत्याकांड के दो और आरोपितों को रविवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसटीएफ ने सुबह लखनऊ में ...