पुष्पा यादव एवं श्री कला सिंह मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव मैदान से हटी


जौनपुर। अपने पतियों की ढाल बनने के लिए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली दोनों महिलाओं ने सोमवार को नाम वापसी शुरू होते ही अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 23 लोगों ने पर्चा भरा था लेकिन अब 21 प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइस मे लगे हुए हैं। 
हालांकि  पहले से ही संकेत मिल रहा था ।  पतियों के नामांकन पत्र वैध घोषित होने के बाद दोनों महिलाएं अपने नाम वापस ले लेंगी। एक ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन और दूसरी ने एक दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी और दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव नाम वापसी शुरू होते ही अपनी उम्मीदवारी से हट गई। कद्दावर सपा नेता पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव जिला पंचायत की सदस्य भी हैं। इसके बाद श्री कला सिंह भी चुनाव मैदान से हटते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 21 प्रत्याशी डटे हुए हैं जबकि मुख्य मुकाबला सपा भाजपा निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह के बीच होने की संभावना है वहीं बसपा भी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आ सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया