Posts

Showing posts from September 17, 2020

थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में हुईं लूट ने खोला कानून व्यवस्था के राज

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना मुंगराबादशापुर क्षेत्र स्थित ग्राम समसापुर में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर आज दिन दहाड़े असलहा की नोक पर हुईं लूट ने यह संकेत दिया है कि अभी अपराधियों में पुलिस का की दहशत कायम नहीं है ।अपराधी बेखौफ हो कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।  इस घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने बयान में बताया है कि तीन की संख्या में बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र मे घुसे और असलहा लगा कर वहां पर रखे  28 हजार 800रुपये लेकर फरार हो गये है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरान्त  मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर दिया गया है जल्द अपराधी पुलिस की हिरासत में नजर आयेंगे। पुलिस टीम ने दविश शुरू कर दिया है।  इसके पहले बदलापुर में व्यक्ति को जिन्दा जलाने से लेकर जनपद मुख्यालय पर गोलियों की तड़तड़ाहट ने जिले की कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खडा किया है। ये घटनायें नये पुलिस अधीक्षक के लिए जबरजस्त चुनौती मानी जा रही है। 

बहन की प्रेरणा से भाई पहली बार में सफलता हासिल कर बन गया डिप्टी कलेक्टर

Image
वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के आनंदपुरी कालोनी निवासी रिटायर्ड कैश आफिसर वीरेन्द्र के सबसे छोटे बेटे विशाल ने यह कारनामा कर दिखाया है और 2018 यूपीपीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम बन गये है। , जिससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल  है परिवार वालों ने जश्न मनाते हुए पूरे कालोनी में मिठाई बांटी यूपीपीसीएस में सफलता प्राप्त करने वाले विशाल ने बताया कि बड़ी बहन एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी को देखकर पीसीएस अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली । घर में शैक्षणिक का वातावरण शुरू से होने के कारण  ही पहले प्रयास  में सफलता हासिल करने में मदद मिली ।  गाजीपुर निवासी वीरेंद्र कुमार  वाराणसी में एसबीआई में कैश आफिसर की नियुक्ति के बाद परिवार के साथ वाराणसी के होकर रह गये। इनके  चार संतानो में  दो बेटी और दो बेटा है । परिवार की बड़ी बेटी प्रियंका प्रियदर्शिनी  2013 बैच यूपीपीसीएस पास कर  एसडीएम बन गयी। दूसरी बहन तनु भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है,  तीसरे नम्बर के भाई विक्रम एमबीए करके कॉरपरेट सेक्टर से  जुड़े हैं,  जबकि चौथे नम्बर के सबसे छोटे भाई विशाल ने 2018 बैच की यूपीपी

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अब देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है- गिरीश चन्द यादव

Image
भाजपाईयो ने मनाया प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिन दिव्यांगो को वितरित किया उपकरण   जौनपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र दामोदर दास मोदी के 70 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के संगठन और जन प्रतिनिधियो के सहयोग से आज बक्सा ब्लॉक पर दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया गया एवं प्रत्येक मंडल पर सफाई अभियान चलाया गया और फल वितरण किया गया।  उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि मोदी जी के 70 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांगजनों को प्रत्येक उपकरण के 70 उपकरण बांटे गए। प्रत्येक मण्डल पर 70 जगहों पर सफाई कार्यक्रम रखा गया और प्रत्येक मण्डल के 70 बूथ पर फल वितरण किया गया। जिले के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि ये मोदी जी की ही देन है की आज विकलांगो को दिव्यांग का नाम दिया गया। प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर पूरे देश में स्वक्षता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज भारत पीएम मोदी जी हाथो सुरक्षित एवं विकास के उचाईयों को छू रहा है। कोरोना संक्रमण काल के बाद अब भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।  बदलापुर के विधायक रमेश

प्रधानमंत्री के 70 वें जन्मदिन भाजपाईयो का उदगार मोदी भारत ही नहीं विश्व के नेता है

Image
जौनपुर।भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज जमुनिया भाजपा मंडल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी  का 70 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गरीबो में फल वितरण, स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम किया गया। एक गोष्ठी का आयोजन भी मंडल अध्यक्ष राम स्वारथ बिन्द ने किया संचालन महामंत्री सुधीर सिंह ने किया । मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी व भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि आज देश के हर नागरिक के साथ साथ पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कीर्तमान कर रहा है जिस प्रकार मोदी सरकार ने करोना संकट में आम आदमी गरीब किसान व देश की अन्य जनता की चिंता किया जो बेमिसाल हैं आज भारत का मान सम्मान पूरा विश्व कर रहा है। मंडल अध्यक्ष राम स्वारथ बिन्द ने कहा कि मोदी सरकार हर वर्गों के लिए सदैव समर्पित है देश की जनता ने उनके कार्यो से प्रवाहित होकर भाजपा को विश्व का नम्बर एक पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ। भाजपा हमेशा राष्ट्रहित के लिए कार्य करती हैं  संगठन द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम की

सांसद श्याम सिंह यादव ने सदन में उठाया जौनपुर स्टेशन पर ट्रनो के ठहराव की मांग

Image
जौनपुर।  जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने लोक सभा में जौनपुर से होकर दूर दराज प्रदेशों के लिए चलने वाली ट्रनों के ठहराव की मांग सदन में उठा कर जनपद की जनता को लाभ पहुंचाने का साहसिक कदम उठाया है।  आपने लोक सभा में अपनी आवाज बुलंद करने से पहले स्पीकर लोक सभा को बताया कि एक मुहावरा है चौबे चले छब्बे बनने दूबे बनकर लौट गये।  तत्पश्चात कहा कि जौनपुर के सिटी एवं जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर ट्रनो के ठहराव की मांग करते हुए सरकार के रेल मंत्री कई पत्र लिखा  साथ ही  रेलवे के चेयरमैन से व्यतिगत रूप से मुलाकात भी किया लेकिन आज तक किसी भी ट्रेन को रोकने की बात तो दूर की बात रही रेलवे विभाग ने जौनपुर के रास्ते से गुजरने वाली तीन ट्रनो का रास्ता ही बदल दिया है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।   सांसद श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जौनपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है यहाँ पर पर्यटन की तमाम ऐतिहासिक धरोहरें है यह जनपद शिक्षा का केन्द्र रहा है इसकी पहचान शिराजे हिन्द के नाम से जानी जाती है। उन्होंने जब ठहराव के लिए दो ट्रेनो ओखा गोहाटी, अमृतसर डिबरूगढ

मोदी जी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फल वितरण कर मनाया जन्मदिन

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के रामदयालगंज मण्डल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी  के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सीहीपुर, वीरपालपुर, कुँवरदा, मुस्तफ़ाबाद, मुरादगंज, हरकपुर, अहिरौली, पालपुर, परियावा, गद्दीपुर, कजगांव, कादीपुर, गोधना, कुद्दुपुर रंजीतपुर आदि ग्रामसभा के ग्रामीणों में फल वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला आई टी के सह संयोजक इन्द्रसेन सिंह प्रमोद ने फल वितरण करते हुए कहा कि आज मोदी जी का जन्मदिन है, उसी के उपलक्ष्य में पूरे मण्डल में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले पीएम मोदी का अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर आज विश्व लोहा मान रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम सभा बिरहदपुर में आई टी जिला सह संयोजक प्रमोद प्रजापति फल बाँटते हुये कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़़कर ही उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है। उक्त अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जय शंकर दुबे, अंजेश दुबे सेक्टर संयोजक दिव्यांशु सिंह, फिरोज, नवनीत प्रजापति, राहुल

कोटेदार के चयन में ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया धांधली का आरोप

Image
प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के सामने जमके उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जौनपुर।  विकासखंड सिकरारा  के चांदपुर गांव   के  सस्ते गल्ले के सरकारी दुकान के चयन में अधिकारी द्वारा खुली मनमानी करने का आरोप गांव की जनता ने लगाते हुए जानकारी दियाहै कि दुकान आवंटन के लिए मौके पर पहुंचे  सक्षम अधिकारी मनमानी शुरू किये तो ग्रामीणो ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों के विरोध  की सूचना पर भीलमपुर चौकी इंचार्ज भी मय फोर्स पहुंचे  इसके बाद कोटे चयन में जो खेल हुआ वह  बेहद शर्मनाक कहा जा सकता है। प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण इकट्ठे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के सामने वहां पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई कोटे का चयन भी आनन-फानन में कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में कुल 2026 मत है जिसमें से मात्र 150 लोग ही वहां पहुंचे थे। फर्जी हस्ताक्षर के बल पर सक्षम अधिकारियों ने कोटे का चयन कर रूबी सिंह नामक महिला को कोटा दे दिया ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त महिला  की सास  के नाम से पहले कोटा था जो भ्रष्टाच

पीएम के जन्म दिन पर बेरोजगारो दिवस मना कर यूथ कांग्रेस ने दर्ज कराया विरोध

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के  जन्मदिवस के अवसर पर  देश का युवा  राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है जिसके तहत आज जौनपुर में यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्य वीर सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार के पास युवाओ ने ऐतिहासिक बेरोजगारी, योगी सरकार के नौकरी में संविदा की तैयारी और छात्रों द्वारा किये जा रहे आत्महत्या तथा 69 हज़ार शिक्षक घोटाला, के खिलाफ जौनपुर में  युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगार साथी काली पट्टी बांधकर हाथों में स्लोगन का पोस्टर लेकर ठेला पर पकौड़ा बेचकर विरोध प्रदर्शन किया है। वर्तमान में केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के प्रति अपना लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कराया और युवाओ को रोजगार देने की गई मांग किया गया। जिला अध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने कहा कि नौजवान दर दर की ठोकरे खा रहा है , और जब केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार से नौकरी मांगता है तो उसको पकौड़ा बेचने और रिक्शा चलाने की नसीहत मोदी और योगी सरकार के द्वारा दी जाती है। जब नौजवान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरता है तो उस पर लाठ

शहरी ठेला खुमचा लगाने वालों को 10 हजार रुपये रिण की व्यवस्था

Image
 जौनपुर । कोविड-19 लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में संचालित है। परियोजना डूडा अनिल कुमार वर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र के फुटपाथों में अपनी दुकाने लगाकर जीवन निर्वाह करने वाले पथ विक्रेताओं को एक मुश्त दस हजार रूपये बतौर ऋण दिये की व्यवस्था है। केन्द्र सरकार द्वारा ऋण धनराशि पर ब्याज में सात फीसद की सब्सिडी भी दिये जाने का प्राविधान है। जिले इस योजना के अन्तर्गत अब तक 2254 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण हो चुका है। इनमें से 1333 का डाटा ऑनलाइन हो गया है। डूडा के परियोजना अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 20 लाभार्थियांें के खाते में दस-दस हजार रूपये का बैंक ऋण दिया जा चुका है, जिसे उनके द्वारा 12 महीनों के आसान किश्तों में वापस करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि इस योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाला लाभार्थी अपने ऋण के किश्तों की अदायगी ऑनलाइन पेमेण्ट के द्वारा करता है, तो उसे किस्तों

प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से वेबिनार 18 को

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से 18 सितंबर शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसका विषय है राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020: आयाम एवं चुनौतियां। वेबिनार के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रकाशमणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि दून विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो.अजीत कुमार कर्णाटक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य करेंगी।

पीएम के जन्मदिवस पर पीयू में लगाए गए 71 पीपल के पौधे

Image
पीएम मोदी जी के नेतृत्व देश का हो रहा  चहुमुखी विकास - प्रो निर्मला एस मौर्य    जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के 71 में जन्मदिवस पर गुरुवार को पीपल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मुक्तांगन में  किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से  किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में 71 पीपल के पौधे लगाए गये और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेजों में 501 पौधे लगाए गये। मुक्तांगन परिसर में पौधरोपण करने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी प्रगति की ओर है । राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक राकेश कुमार यादव ने कहा कि देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है और एक मजबूत भारत की नींव रखी है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, डॉ.के एस तोमर, डॉ जगदेव, डॉ. मनोज मिश्र, म

भाजपा को सबक सिखाने के लिए ब्राह्मणों एक जुट हो- डा मनोज पाण्डेय

Image
जौनपुर। जनपद के मल्हनी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में सपा के पक्ष में ब्राह्मण समाज को एक जुट करने हेतु मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मणों के बीच भ्रमणरत ऊंचाहार के विधायक एवं सपा  प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने दावे के साथ कहा है कि 2022 में  प्रदेश के अन्दर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी जिलों में भगवान परशुराम और मंगल पांडेय का मंदिर बनवाया  जायेगा। यहां देहजुरी गांव में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। योगी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। भाजपा साजिश के तहत प्रदेश के ब्राह्मणों को अपमानित कर रही है। राम के नाम पर भाजपा वोट की राजनीति कर रही है। हम भगवान परशुराम की बात कर रहे हैं तो उन्हें बदहजमी हो रही है। परशुराम भी तो भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे।  मल्हनी उपचुनाव से न तो सरकार बनेगी और न गिरेगी लेकिन इस सीट को जीतना इस लिए जरूरी है कि भाजपा को उसकी औकात पर लाना है।  उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सूर्यनाथ उपाध्याय की प्रतिमा पर मा