सांसद श्याम सिंह यादव ने सदन में उठाया जौनपुर स्टेशन पर ट्रनो के ठहराव की मांग





जौनपुर।  जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने लोक सभा में जौनपुर से होकर दूर दराज प्रदेशों के लिए चलने वाली ट्रनों के ठहराव की मांग सदन में उठा कर जनपद की जनता को लाभ पहुंचाने का साहसिक कदम उठाया है। 
आपने लोक सभा में अपनी आवाज बुलंद करने से पहले स्पीकर लोक सभा को बताया कि एक मुहावरा है चौबे चले छब्बे बनने दूबे बनकर लौट गये। 
तत्पश्चात कहा कि जौनपुर के सिटी एवं जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर ट्रनो के ठहराव की मांग करते हुए सरकार के रेल मंत्री कई पत्र लिखा  साथ ही  रेलवे के चेयरमैन से व्यतिगत रूप से मुलाकात भी किया लेकिन आज तक किसी भी ट्रेन को रोकने की बात तो दूर की बात रही रेलवे विभाग ने जौनपुर के रास्ते से गुजरने वाली तीन ट्रनो का रास्ता ही बदल दिया है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 सांसद श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जौनपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है यहाँ पर पर्यटन की तमाम ऐतिहासिक धरोहरें है यह जनपद शिक्षा का केन्द्र रहा है इसकी पहचान शिराजे हिन्द के नाम से जानी जाती है। उन्होंने जब ठहराव के लिए दो ट्रेनो ओखा गोहाटी, अमृतसर डिबरूगढ़ ,टाटा जलियावाला बाग का नाम लिया तो स्पीकर लोक सभा ओम प्रकाश विड़ला ने कहा पूरी सूची रेल मंत्री को उपलब्ध कराये विचार किया जायेगा। इस तरह यदि सांसद के प्रयास से ट्रनो का ठहराव शुरू हो गया तो जनपद वासियों को यात्रा के नजरिए से बड़ी राहत मिल सकेगी। 

कपिल देव मौर्य जौनपुर 

Comments

  1. जौनपुर सिटी स्टेशन पर पटना कोटा 13239 /13240 एक्सप्रेस ट्रेन है जब कि कई सुपरफास्ट गाड़ियों का यहां ठहराव है लेकिन इस पटना कोटा का नही। इस पर रेलवे को लगता है कि यह सिटी स्टेशन आउटर अथवा जौनपुर के बाहर है ?? जो कि हास्यापद है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया