मोदी जी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फल वितरण कर मनाया जन्मदिन



जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के रामदयालगंज मण्डल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी  के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सीहीपुर, वीरपालपुर, कुँवरदा, मुस्तफ़ाबाद, मुरादगंज, हरकपुर, अहिरौली, पालपुर, परियावा, गद्दीपुर, कजगांव, कादीपुर, गोधना, कुद्दुपुर रंजीतपुर आदि ग्रामसभा के ग्रामीणों में फल वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला आई टी के सह संयोजक इन्द्रसेन सिंह प्रमोद ने फल वितरण करते हुए कहा कि आज मोदी जी का जन्मदिन है, उसी के उपलक्ष्य में पूरे मण्डल में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले पीएम मोदी का अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर आज विश्व लोहा मान रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम सभा बिरहदपुर में आई टी जिला सह संयोजक प्रमोद प्रजापति फल बाँटते हुये कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़़कर ही उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है। उक्त अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जय शंकर दुबे, अंजेश दुबे सेक्टर संयोजक दिव्यांशु सिंह, फिरोज, नवनीत प्रजापति, राहुल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार